herzindagi
sara ali khan kartik aaryan main

दिल्ली की सड़कों पर साथ दिखे सारा अली खान और कार्तिक आर्यन, लव आजकल के सीक्वल की शूटिंग शुरू

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन जब दिल्ली की सड़कों पर फिल्म लव आजकल के सीक्वल की शूटिंग के दौरान बाइक की सवारी करते नजर आए तो इनके फैन्स का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया। 
Editorial
Updated:- 2019-03-19, 00:14 IST

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन दोनों को ऑन स्क्रीन साथ में देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड रहे हैं और जब दिल्ली में ये दोनों फिल्म 'लव आजकल' के सीक्वल की शूटिंग के लिए साथ दिखाई दिए, तो उनका क्रेज और भी ज्यादा बढ़ गया।

 

 

 

View this post on Instagram

#POPxoExclusive: @kartikaaryan and @saraaliakhan95 were seen riding a bike in #Delhi today! 👀 . How many of you are excited to see their chemistry on the big screen? 🎥 . Did you hear the *big news*? There is now ONE FEED for everything! For all the fashion tips, beauty tricks, wedding trends, sex and relationship advice, and latest #Bollywood goss - follow @popxodaily!

A post shared by #POPxoDaily (@popxodaily) onMar 17, 2019 at 3:04am PDT

सारा और कार्तिक आर्यन की फोटो मीडिया में आते ही वायरल होने लगी हैं। इस पर सारा को तरह-तरह के रिएक्शन्स मिले। कुछ फैन्स ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की, तो कुछ ने उन्हें दिल्ली की सड़कों पर हेलमेट पहनने की सलाह दे डाली। हालांकि सारा ने इसे पूरी तरह से पॉजिटिव स्पिरिट में लिया। सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के साथ इस फिल्म में रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगे। 

इम्तियाज अली की इस फिल्म को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा जोरों पर है। इम्तियाज अली की पिछली दो फिल्में 'जब हैरी मेट सेजल' और 'तमाशा' की ज्यादातर शूटिंग विदेशी लोकेशन्स पर हुई थी, लेकिन इस फिल्म के ज्यादातर हिस्सों को दिल्ली और पंजाब के इलाकों में फिल्माया जाएगा। इस बारे में कार्तिक आर्यन का कहना था, 'इम्तियाज अली मेरे फेवरेट फिल्ममेकर्स में से एक रहे हैं और मेरी हमेशा से इच्छा थी कि उनके साथ काम करूं। मुझे खुशी है कि अब फाइनली यह होने जा रहा है।' 

 

कार्तिक आर्यन और सारा को साथ में देखने की बेताबी

sara ali khan kartik aaryan inside

सारा अली खान जब करण जौहर के शो में आईं थीं तो उन्होंने जाहिर किया था कि वह कार्तिक आर्यन के साथ कॉफी डेट पर जाना चाहेंगी। इसके बाद से सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को एक कपल के तौर पर ऑन स्क्रीन देखने के लिए फैन्स बेताब थे। 

सारा अली खान को स्टेप मॉम करीना कपूर ने भी दिया आशीर्वाद

सारा अली खान को करीना कपूर काफी अप्रीशिएट करती हैं। चाहें 'सिंबा' की बात हो या फिर 'केदारनाथ' की, करीना कपूर ने हर कदम पर सारा अली खान का साथ दिया है और उनकी अच्छी दोस्त की तरह रही हैं। सैफ अली खान की बेटी होने के नाते करीना कपूर की उनके स्पेशल बॉन्डिंग है। जब करण जौहर ने करीना से पूछा कि सारा किसे डेट कर रही हैं तो बेबो का जवाब था, 'सारा अपने करियर को डेट कर रही हैं।' जब करण जौहर ने कहा कि सारा कार्तिक को डेट करना चाहती हैं तो करीना ने इस पर भी मजेदार जवाब दिया था, 'कार्तिक बहुत दिलचस्प इंसान हैं। उन दोनों की जोड़ी अच्छी बनेगी। दोनों साथ में एक फिल्म करने के लिए प्लान कर रहे हैं। कार्तिक की फैन फॉलोइंग अच्छी-खासी है वहीं नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वाली सारा क्लासी हैं।'  

More For You

फिल्म में नहीं दिखेंगे सैफ

साल 2009 में आई लव आजकल अपने समय की सुपरहिट फिल्म रही है। इसके सभी गाने सुपरहिट रहे थे। फिल्म में ऋषि कपूर के ओल्ड कपल और सैफ अली खान के यंग कपल वाले एक्सपेरिमेंट को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। फिल्म में डायना पैंटी और दीपिका पादुकोण के किरदार भी काफी प्रॉमिसिंग थे। उम्मीद की जा रही थी कि पिछली फिल्म में जिस तरह का किरदार ऋषि कपूर ने निभाया था, कुछ वैसा ही इस बार सैफ अली खान निभाएंगे। लेकिन सैफ ने इस बारे में साफ कर दिया था कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। 

सारा और कार्तिक में खूब पटती है

सारा अली खान के कार्तिक के साथ कॉफी डेट पर जाने की बात पर कार्तिक से भी खूब सवाल हुए हैं। कार्तिक ने इस बारे में पहले कहा था कि वह सारा के साथ डेट पर जरूर जाना चाहेंगे, लेकिन इस बार उनसे पूछा गया कि डेट पर जाने में इतनी देरी क्यों हो रही है तो कार्तिक ने इंटेलिजेंट जवाब दिया, 'मैं कोशिश कर रहा हूं कि ज्यादा से ज्यादा कमा सकूं। सैफ सर ने (सारा के होने वाले ब्वॉयफ्रेंड को लेकर) कहा था, 'क्या उसके पास पैसा है? सारा प्रिंसेस है, इसीलिए सारा को डेट पर ले जाने के लिए आपको यह बात पता होनी चाहिए कि इसके लिए उनके पास बैंक बैलेंस होना चाहिए।' कार्तिक का यह जवाब उनके सेंस ऑफ ह्यूमर को बखूबी दर्शाता है। वैसे फिल्म लव आजकल के लिए शूटिंग के दौरान कार्तिक और सारा की बेहतरीन कैमिस्ट्री देखकर पता चलता है कि दोनों में खूब छनती है। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।