herzindagi
Sara ali khan and kartik Aaryan first dinner date pictures goes viral

First Dinner Date: पूरी हुई सारा अली खान की तमन्ना कार्तिक आर्यन के साथ ये तस्वीरें हो रही हैं वायरल

‘कॉफी विद करण’ में सारा अली खान ने कहा था कि वह एक्टर कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं। उनकी यह विश कुछ हद तक पूरी हो गई है। देखें तस्वीरें। 
Editorial
Updated:- 2019-03-28, 16:05 IST

 बॉलीवुड में लव-अफेयर्स होना बेहद आम बात है। जिस भी एक्‍टर और एक्‍ट्रेस को साथ देख लिया जाता है बस उनके लिंक-अप के चर्चे होने लगते हैं। आजकल बॉलीवुड के गलियारों में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और एक्‍टर कार्तिक आर्यन के अफेयर के चर्चे जोर शोर से सुनने में आ रहे हैं। हाला कि इनमें कितनी सच्‍चाई यह जान पाना मुश्किल है मगर,  सारा अली खान तो इस बात का इजहार पहले ही कर चुकी हैं कि अगर उन्‍हें किसी बॉलीवुड एक्‍टर को डेट करने का मौका मिलेगा तो वह कार्तिक आयर्न को ही डेट करेंगी। 

सारा अली खान ने करण जौहर के मशहूर टीवी शो ‘कॉफी विद करण’ में कहा था कि उन्‍हें कार्तिक आर्यन बहुत पसंद हैं और वह उन्‍हें डेट करना चाहती हैं। यह बात जब कार्तिक आर्यन को पता चली तो उनका रिएक्‍शन देख सभी को लगा कि अगर, सारा उन्‍हें डेट करना चाहती हैं तो उन्‍हें भी कोई प्रॉब्‍लन नहीं। सारा और कार्तिक को पब्लिक प्‍लेस पर भी इस बात को लेकर काफी टीज किया जाने लगा। 

अब लगता है कि सारा अली खान की ख्‍वाहिश पूरी हो गई है। सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की एक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्‍वीर में दोनों ही साथ में डिनर करते नजर आ रहे हैं। आइ‍ए जानते हैं कि आखिर माजरा क्‍या है। 

इसे जरूर पढ़ें:  दिल्ली की सड़कों पर साथ दिखे सारा अली खान और कार्तिक आर्यन, लव आजकल के सीक्वल की शूटिंग शुरू

Sara ali khan and kartik Aaryan first dinner date pictures goes viral

सारा और कार्तिक की वायरल फोटो 

गौरतलब है कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन इम्तिाज अली की फिल्‍म ‘लव आज कल 2’ में साथ काम कर रहे हैं। फिल्‍म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी हैं और बीते दिनों दोनों ही साथ में शूटिंग करते हुए दिल्‍ली में नजर भी आए थे। मगर, अब दोनों की एक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। जो तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें साफ देखा जा सकता है कि दोनों ही साथ में डिनर कर रहे हैं। तस्‍वीर से यह भी पता चल रहा है कि दोनों किसी होटल में कैंडल लाइट डिनर करने पहुंचे हैं। तस्‍वीर में दोनों ही साथ में काफी खुश नजर आ रहे हैं। दोनों ही अपने फैंस के साथ खुशी-खुशी पोज दे रहे हैं। आपको बता दें कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्‍म ‘लव आज कल 2’ वर्ष 2020 पर वैलंटाइंस डे के दिन रिलीज की जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें:  जानिए कैसे रणवीर सिंह बने सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के 'क्‍यूपिड'

सारा अली खान को स्टेप मॉम करीना कपूर ने भी दिया आशीर्वाद

सारा अली खान को करीना कपूर काफी अप्रीशिएट करती हैं। चाहें 'सिंबा' की बात हो या फिर 'केदारनाथ' की, करीना कपूर ने हर कदम पर सारा अली खान का साथ दिया है और उनकी अच्छी दोस्त की तरह रही हैं। सैफ अली खान की बेटी होने के नाते करीना कपूर की उनके स्पेशल बॉन्डिंग है। जब करण जौहर ने करीना से पूछा कि सारा किसे डेट कर रही हैं तो बेबो का जवाब था, 'सारा अपने करियर को डेट कर रही हैं।' जब करण जौहर ने कहा कि सारा कार्तिक को डेट करना चाहती हैं तो करीना ने इस पर भी मजेदार जवाब दिया था, 'कार्तिक बहुत दिलचस्प इंसान हैं। उन दोनों की जोड़ी अच्छी बनेगी। दोनों साथ में एक फिल्म करने के लिए प्लान कर रहे हैं। कार्तिक की फैन फॉलोइंग अच्छी-खासी है वहीं नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वाली सारा क्लासी हैं।'  

Sara ali khan and kartik Aaryan first dinner date pictures goes viral

फिल्म में नहीं दिखेंगे सैफ

साल 2009 में आई लव आजकल अपने समय की सुपरहिट फिल्म रही है। इसके सभी गाने सुपरहिट रहे थे। फिल्म में ऋषि कपूर के ओल्ड कपल और सैफ अली खान के यंग कपल वाले एक्सपेरिमेंट को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। फिल्म में डायना पैंटी और दीपिका पादुकोण के किरदार भी काफी प्रॉमिसिंग थे। उम्मीद की जा रही थी कि पिछली फिल्म में जिस तरह का किरदार ऋषि कपूर ने निभाया था, कुछ वैसा ही इस बार सैफ अली खान निभाएंगे। लेकिन सैफ ने इस बारे में साफ कर दिया था कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। 

 

सारा और कार्तिक में खूब पटती है

सारा अली खान के कार्तिक के साथ कॉफी डेट पर जाने की बात पर कार्तिक से भी खूब सवाल हुए हैं। कार्तिक ने इस बारे में पहले कहा था कि वह सारा के साथ डेट पर जरूर जाना चाहेंगे, लेकिन इस बार उनसे पूछा गया कि डेट पर जाने में इतनी देरी क्यों हो रही है तो कार्तिक ने इंटेलिजेंट जवाब दिया, 'मैं कोशिश कर रहा हूं कि ज्यादा से ज्यादा कमा सकूं। सैफ सर ने (सारा के होने वाले ब्वॉयफ्रेंड को लेकर) कहा था, 'क्या उसके पास पैसा है? सारा प्रिंसेस है, इसीलिए सारा को डेट पर ले जाने के लिए आपको यह बात पता होनी चाहिए कि इसके लिए उनके पास बैंक बैलेंस होना चाहिए।' कार्तिक का यह जवाब उनके सेंस ऑफ ह्यूमर को बखूबी दर्शाता है। वैसे फिल्म लव आजकल के लिए शूटिंग के दौरान कार्तिक और सारा की बेहतरीन कैमिस्ट्री देखकर पता चलता है कि दोनों में खूब छनती है। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।