सुप्रीम कोर्ट ने खुद के परिसर में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने के लिए दिए ₹5 लाख

सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अपने परिसर में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने के निर्देश दिए हैं। 

Supreme court and sanitary pad  article image

जल्दी ही सुप्रीम कोर्ट परिसर में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें लग जाएंगी। देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने ये निर्देश जारी किए हैं। इन वेंडिंग मशीन लगाने में जितने पैसे लगेंगे वो सुप्रीम कोर्ट ने आवंटित किए हैं। कोर्ट ने अपने परिसर में ऐसी तीन मशीनें लगाने के लिए ₹5 लाख जारी किए गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट में लगभग 1,000 महिला वकील और कोर्ट के ऑफिस में 250 महिलाएं कार्य करती हैं।

वकील नंदिनी गोरे ने उठाया था ये मामला

इस मामले को वकील नंदिनी गोरे ने ठाया था। बीते दिनों में वकील नंदिनी गोरे कई बार उच्चतम न्यायालय में कार्य करने वाली महिलाओं की परेशानी का जिक्र कर चुकी थीं जिसको ध्यान में रखते हुए उच्चतम न्यायालय ने ये निर्देश दिए हैं।

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के नेतृत्व वाली पीठ ने शीर्ष न्यायालय की रजिस्ट्री को उसके पास जमा 1.4 करोड़ रुपये से ये धनराशि आवंटित करने के लिए कहा। इस पीठ में न्यायमूर्ति ए एम खानविल्कर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड भी शामिल थे।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP