सानिया मिर्जा इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और उन्होंने अपने होने वाले बच्चे के लिए दुआ मांगी है। दरअसल पिछले दिनों सानिया को एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया था जहां वो बेबी बंप के साथ दिखी थीं। सानिया की ये फोटोज़ देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गए जिसके बाद कई लोग सानिया मिर्जा के लिए दुआएं करने लगे कि उन्हें प्यारा सा बेटा हो लेकिन सानिया को नहीं चाहिए ये दुआएं।
सानिया मिर्जा ने ऐसा कुछ कहा है जो हमारे समाज के लिए बड़ी सीख है। सानिया यूएन वूमेन इंडिया के इवेंट 'मुझे हक है' में पहुंची थीं। इस दौरान सानिया ने महिलाओं के बारे में बात करते हुए कई मुद्दों पर अपनी राय रखी और समाज के दोगले चेहर का सच भी बयां किया।
Read more: अब सानिया मिर्जा के घर में गुंजेगीं ‘मिर्जा मलिक’ की किलकारियां
सानिया ने कहा, “हम दो बहनें हैं आज जो भी मैंने हासिल किया है या हासिल करने की कोशिश की है उसके बावजूद भी लोग जब पूछते हैं कि आप दो ही बहनें हैं और आपका कोई भाई नहीं अरे...मुझे सुनकर बहुत अजीब लगता है और मैं कहती हूं कि सब बढ़िया है हमें इसकी कभी जरूरत नहीं पड़ी।“
साथ ही सानिया ने कहा, “अभी मैं प्रेग्नेंसी पीरियड से गुजर रही हूं। जब भी मैं लोगों से मिलती हूं तो मुझे सुनने को मिलता है कि हम दुआ करेंगे कि आपके बेटा हो। मैं कहती हूं कि क्यों बेटा हो। प्लीज मेरे लिए बेटे की दुआ मत करो बल्कि ये दुआ करो कि मेरी बेटी हो।“
यहां आपको बता दें कि सानिया मिर्जा ने गोवा फेस्ट 2018 में लैंगिक पक्षपात पर एक परिचर्चा के दौरान कहा, ‘‘मैं आपको एक राज की बात बताती हूं। मेरे पति और मैने इस पर बात की है और हमने तय किया है कि जब भी हमारा बच्चा होगा तो उसका सरनेम मिर्जा मलिक होगा। वह भी एक बेटी चाहते हैं।“
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।