मां बनने वाली हैं सानिया मिर्जा, इस तरह से दी उन्होंने खुशखबरी

सानिया मिर्जा के घर जल्द ही किलकारियां गूंजेंगी। सानिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ अनोखे अंदाज में फोटो पोस्ट कर इस खुशखबरी को शेयर किया।

sania mirza hints her pregnancy news post mirza malik photo on main

इंडिया में टेनिस को लोकप्रिय बनाने वाली स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के घर जल्द ही तीसरा शख्स भी आने वाला है। इस बात की पुष्टि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक अनोखे अंदाज में फोटो शेयर कर की। जानकारी के अनुसार इस साल अक्टूबर तक उनके घर में बच्चे की किलकारियां गूंजने लगेंगी।

अनोखे अंदाज में दी खुशखबरी

सोमवार रात को सानिया मिर्जा ने यह खुशखबरी कुछ अनोखे अंदाज में दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अनोखी फोटो शेयर करते हुए अपने प्रेग्नेंट होने का खुलासा किया। उन्होंने अपने अकाउंट में ना अपनी फोटो शेयर की और ना ही अपने पति की या फिर ना ही कोई बच्चे की... उन्होंने तीन टी-शर्ट की ड्रॉइंग जैसी दिखने वाली फोटो शेयर की जिसमें से दो टी-शर्ट में पति-पत्नी के सरनेम लिखे हैं और बीच में बच्चे की टी-शर्ट है जिसमें दोनों पति-पत्नी के सरनेम एक साथ लिखे हैं।

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar) onApr 23, 2018 at 4:30am PDT

किनारे के एक टी-शर्ट में 'मिर्जा' और दूसरे किनारे की टी-शर्ट में 'मलिक' लिखा है।

बीच में बच्चे की टी-शर्ट में लिखा है 'Mirza-Malik'

Read More:बच्चा होने के बाद महिलाएं जरूर खाएं ये पंजीरी, जाने इसे बनाने की रेसिपी

फिर पिता ने कंफर्म की खबर

इस तस्वीर से यह साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि सानिया अपने मां बनने की खबर दे रही हैं। लेकिन फिर भी सानिया की तरफ से कोई औपचारिक बयान नहीं आने के कारण लोग थोड़े दुविधा में थे। इस दुविधा को सानिया के पिता और कोच इमरान मिर्जा ने कंफर्म किया। इमरान ने कहा, 'हां , यह सही है।' उन्होंने बताया कि सानिया के अक्तूबर में बच्चे को जन्म देने की उम्मीद है।

2010 में हुई थी शादी

12 अप्रैल 2010 में सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी हुई थी। यह इन दोनों का पहला बच्चा है जिसके कारण इन दोनों के फैन काफी खुश हैं। इंडिया और पाकिस्तान, दोनों देशों में इस खबर की खुशियां मनाई जा रही है।

ट्विटर पर बधाईयों के ट्वीट

इस खबर ने कल रात से ही ट्विटर बधाईयों की लहर ला दी है। हर कोई इन दोनों को ट्वीट कर बधाई दे रहा है। कैटरीना कैफ ने सानिया और शोएब की फोटो शेयर कर बधाई दी है।

Read More:इन शुरुआती लक्षणों से जानें कि आप pregnant है या नहीं?

भिड़े इंडियन और पाकिस्तानी फैन्स

इस खबर पर कई लोग खुश हो रहे हैं तो कई लोग आपस में एक-दूसरे से भिड़ भी रहे हैं। एक ट्विटर यूज़र ने लिखा है "बधाई हो भारत और पाकिस्तान... बांग्लादेश आने वाला है।"

ऐसे होते हैं लोग... जो खुशखबरी में भी खुराफात ढूंढकर एक-दूसरे के बीच में आग लगाने की कोशिश करते रहते हैं।

बच्चे के सरनेम को लेकर सानिया ने कही थी ये बात

खैर जो भी हो... पूरा देश सानिया मिर्जा के लिए काफी खुश है। गौरतलब है कि सानिया ने कुछ दिन पहले ही अपने एक बयान से इस खबर की संभावना पैदा कर दी थी कि उनके घर बच्चा आने वाला है। सानिया ने कहा था कि वो और शोएब एक बेटी चाहते हैं और जब भी परिवार बढ़ाने के बारे में सोचेंगे तो उनके बच्चे का सरनेम 'मिर्जा-मलिक' होगा।

तो फिर से इन दोनों एक बार बधाईयां।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP