सानिया मिर्जा अपने आखिरी ग्रैंड स्लैम में हार के बाद हुई भावुक, आंसू पोछते हुए दी इमोशनल स्पीच

छह ग्रैंड स्लैम डबल्स चैंपियनशिप जीतने वाली भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने रिटायरमेंट से पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच खेला जिसमें हारने के बाद वह बहुत भावुक हो गई। 

 
sania mirza austrailan open  in hindi

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन में आखिरी मैच खेलने के बाद भावुक हो गई। वह रोहन बोपन्ना के साथ मिक्स्ड डबल्स के फाइनल मुकाबले में उतरी थी, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अपने टेनिस करियर का आखिरी मैच खेलने के बाद सानिया मिर्जा की आंखें भर आई।

भावुक हुई सानिया मिर्जा

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के मिक्स्ड डबल्स में हारने के बाद सानिया मिर्जा भावुक हो गई। मेलबर्न में इस मैच के बाद उन्होंने अपनी आखिरी स्पीच भी दी। उन्होंने कहा, 'मेरे प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2005 में मेलबर्न से ही हुई थी। ग्रैंड स्लैम करियर को अलविदा कहने के लिए इससे अच्छी जगह और कोई नहीं हो सकती।

इस दौरान उन्होंने सभी के प्रति आभार जताया। इसके अलावा उन्होंने ब्राजील की विजेता जोड़ी को खिताबी जीत की बधाई भी दी।' अपनी स्पीच में उन्होंने यह भी कहा कि वह अभी कुछ और टूर्नामेंट खेलने वाली हैं। लेकिन उनके पेशेवर करियर की शुरुआत मेलबर्न तब हुई थी जब उन्होंने तीसरे राउंड में 18 साल की उम्र में सेरेना विलियम्स के खिलाफ खेला था।

उन्होंने यह भी कहा कि 'रोड लेवर एरीना विशेष है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि अपने बेटे के सामने यहां ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल सकूंगी।' आपको बता दें कि वह भारत की इकलौती टेनिस खिलाड़ी हैं जो डब्ल्यूटीए सिंगल्स की रैंकिंग में टॉप 30 तक पहुंची हैं।(सानिया मिर्जा ने टेनिस को कहा अलविदा, इन उपलब्धियों ने बनाया था उन्हें बेहद खास)

उन्होंने कहा, 'मैंने सेरेना विलियम्स का सामना किया। मुझे यहां बार-बार आने का मौका मिला और आप सभी के सामने खेला। मैंने कभी नहीं सोचा था कि अपने बेटे के सामने यहां ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल सकूंगी। हां, ऐसा हुआ और मैंने फाइनल खेला।' ऑस्ट्रेलियन ओपन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने सानिया का वीडियो पोस्‍ट करने के साथ ही लिखा, 'हम आपको प्‍यार करते हैं सानिया।' भारतीय टेनिस स्‍टार का यह वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया।

इसे भी पढ़ें: ईवनिंग पार्टी में पहनना है कुछ खास, सानिया के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

आंसू पोछते हुए दी इमोशनल स्पीच

sania mirza

डबल्स में दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रह चुकीं सानिया मिर्जा ने यह भी कहा कि 'मैं लोगों के सामने रोने वाली नहीं हूं। हालांकि, इस समय मैं बिल्कुल रोने की स्थिति में ही हूं। मैं यहां से मिले प्यार को महसूस करतीं हूं।'

इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि 'यह मेरे लिए घर जैसा लगता है। ईमानदारी से कहूं तो यहां मेरा परिवार है। मैं घर का खाना खाती हूं। मुझे यहां इतना घर का खाना मिलता है। ये सभी भारतीय हैं मेरे लिए आते हैं और मेरा समर्थन करते हैं। यह काफी लंबी यात्रा रही है और मैं वास्तव में यह सब मिस करने वाली हूं।'

इसे भी पढ़ें: सानिया मिर्जा ने किया खास रिकार्ड अपने नाम, जानें यहां

मैच में क्या रहा स्कोर?

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में फाइनल से पहले सिर्फ एक सेट हारने वाली सानिया और बोपन्ना की जोड़ी खिताबी मुकाबले में लय में नहीं दिखी लेकिन पहले सेट में दोनों जोड़ियों के बीच जमकर संघर्ष किया और अंत में ब्राजील की लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस ने 7-6 के अंतर से सेट जीत लिया। फिर ब्राजील की जोड़ी ने दूसरा सेट 6-2 के बड़े अंतर से जीत लिया और खिताब भी अपने नाम किया।

दूसरे सेट में सानिया और रोहन बोपन्ना की जोड़ी पूरी तरह से अपनी लय खो चुकी थी लेकिन आपको बता दें कि अभी सानिया को दो टूर्नामेंट खेलेंगी। ऐसे में उनके पास जीत के साथ अपने करियर को विराम देने का मौका है।

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की इमोशनल स्पीच का वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया है। सानिया मिर्जा भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी हैं। उनकी स्पीच की वीडियो को कई अन्य खिलाडियों ने और सेलेब्स ने भी ट्वीट किया है।

image credit- twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP