सानिया मिर्जा शादी के 8 साल बाद अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं और इसका उन्हें बेसब्री से इंतजार है। इन दिनों सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं जिन्हें देख साफ पता चल रहा है कि सानिया अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को कितना एंजॉय कर रही हैं।
इंडियन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने देश को कई मेडल दिलाए हैं। सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से साल 2010 में शादी की थी। शादी के 8 साल बाद अब सानिया और शोएब माता-पिता बनने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो सानिया मिर्जा की डिलिवरी अक्टूबर में होगी। बता दें कि सानिया मिर्जा ने इन दिनों कई फोटोशूट कराए हैं। वह अपने बेबी का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।
सानिया मिर्जा ने एक इंटरव्यू में कहा, “मेरी शादी का उद्देश्य भारत और पाकिस्तान को एकजुट करना नहीं था। उस समय काफी लोग यह सोचते थे कि हम दोनों ने भारत-पाक को एकजुट करने के लिए शादी की तो यह सच नहीं है। यह कोई महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय घटना नहीं थी। हम दोनों ने एक-दूसरे के साथ आजीवन रहने का फैसला किया और शादी कर ली। मुझे पाकिस्तान में भी भरपूर प्यार मिलता है।“
एक इंटरव्यू के दौरान सानिया ने कहा था कि उनके शौहर शोएब मलिक काफी लंबे से समय पिता बनना चाहते थे लेकिन उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर नहीं की थी। शोएब का काफी सम्मान करती हैं और अब समय आ गया है कि दोनों पेरेंटशिप के लिए राजी हैं।
सानिया मिर्जा ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा था कि उन्हें और उनके शौहर को एक नन्ही परी चाहिए जिसका नाम वो ‘मिर्जा मलिक’ रखेंगे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।