Romantic Winter Message: यादों की शाल ओढ़ के आवारा..! इन रोमांटिक मैसेज से ठंड में जगाए प्यार की उमंग

Romantic Winter Message In Hindi: अगर आप भी ठंड के मौसम में कुछ रोमांटिक विंटर मैसेज से अपनों में प्यार जगाना चाहते हैं, तो इन्हें भेज सकते हैं।
image

Winter Message And quotes In Hindi: ठंड का मौसम शुरू हो चुका है। देश के कुछ हिस्सों में तो कड़ाके की ठंड भी पड़ने लगी है। ठंड के मौसम में लोगों के बीच प्यार भी खूब जवां होने लगता है।

ठंड के मौसम में जब प्यार जवां होता है, तो कई लोग कुछ अधिक ही रोमांटिक हो जाते हैं। ठंड में जब कोई रोमांटिक होता है, तो चाय के साथ रोमांटिक-रोमांटिक शायरी भी निकलने लगती है।

इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे मैसेज और कोट्स लेकर आए हैं, जिन्हें ठंड के मौसम में अपनों को भेजकर उनके अंदर भी हसीन प्यार जगा सकते हैं।

रोमांटिक विंटर मैसेज इन हिंदी (Romantic Winter Message In Hindi)

1. ये सर्द रात, ये आवारगी, ये नींद का बोझ
हम अपने शहर में होते तो घर चले जाते !

romantic winter messages

2. सर्दी में दिन सर्द मिला
हर मौसम बेदर्द मिला !

3. मौसम इस कदर खुमारी में है
मेरा शहर भी शिमला की तैयारी में है !

रोमांटिक विंटर कोट्स इन हिंदी (Romantic Quotes Message In Hindi)

Romantic Quotes Message In Hindi

4. यादों की शाल ओढ़ के आवारा-गर्दियां
काटी है हमने यूं भी दिसम्बर की सर्दियां !

5. ख्यालों का कोहरा, यादों की धुंध
चाय की चुस्की और थोड़े-थोड़े तुम !

इसे भी पढ़ें:Emotional Shayari In Hindi: इन इमोशनल शायरी के जरिए अपने दर्दे दिल का हाल अपनों से जाहिर करें

romantic winter messages in hindi

6. मेरी जिंदगी में, तेरी याद भी उसी तरह है,
जैसे सर्दी की चाय में, अदरक का स्वाद है !

7. पूरी दुनिया नफरतों से जल रही है
फिर भी न जाने कैसे ठंड लग रही है !

रोमांटिक विंटर स्टेटस इन हिंदी (Romantic Status Message In Hindi)

Romantic Winter Message In Hindi

8. ये मीठी धूप और कोहरे की शाम है,
ये कड़कड़ाती सर्दी सनम तेरे नाम है !

9. ठंड में जब महबूब की याद आती है,
बड़े मुश्किल से ये रातें काटी जाती है !

इसे भी पढ़ें:Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं

romantic winter messages quotes whatsapp and facebook status in hindi

10. काश तुम भी हवा की तरह होती,
रजाई थोड़ी सी खुलती और तुम अंदर आ जाती !

11. कभी तो तुम, ठंड से कांपकर
लिपट जाओगे मुझसे
बस इसी ख्याल से दिसंबर
बहुत पसंद है मुझे !

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP