आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बिगड़े बोल, कहा लिपस्टिक और बॉबकट वाली आकर.....

सियासी खेल में आए दिन किसी न किसी पार्टी के बड़े-बड़े नाम केवल गलत शब्दों के चुनाव के कारण सुर्ख़ियों में नजर आने लगते हैं। ऐसे में इन्हें भाषण देते समय लफ्जों का सही तरीके से चुनाव करना चाहिए।

 
rjd leader abdul baari siddique controversial statement

अक्सर सत्ता में बने रहने के लिए बड़े-बड़े नेता जगह-जगह जाकर भाषण देते हैं और इसके लिए वे काफी तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि कई बार जाने-अनजाने में ये गलत शब्दों का इस्तेमाल कर देते हैं, जिनका खामियाजा इन्हें बाद में उठाना पड़ जाता है।

ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल किया जा रहा है, जिसमें लालू प्रसाद यादव की आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भाषण देते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो में उनके लफ्ज़ काफी अटपटे हैं और महिलाओं के प्रति ये बेहद अपमानजनक भी है।

इस वीडियो में आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी कह रहे हैं कि 'लिपस्टिक और बॉब कट वाली महिलाएं आकर आप लोगों का हक मार लेंगी।' बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ यह वीडियो मुजफ्फरनगर के किसी गांव में हुए पिछड़े हुए समाज को कामयाबी की ओर ले जाने वाले किसी सम्मेलन का है।

बता दें कि किसी मंत्री का महिलाओं के लिए यह सब कहना कोई नई बात नहीं है, बल्कि इस तरीके की चीजें पहले भी सामने आ चुकी हैं। इससे पहले भी सन 2005 में लालू प्रसाद यादव ने हेमा मालिनी के गालों को सड़कों से तुलना करते हुए बयान दिया था।

वहीं कटरीना कैफ के गालों पर भी ठीक इसी तरह से राजस्थान की सड़कों से तुलना करते हुए था कि 'उनके इलाके की सड़के भी कटरीना कैफ के गालों की तरह होनी चाहिए।' बता दें कि यह बयान राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने एक सम्मेलन में दिया था।

हालांकि किसी भी नेता या किसी आम इंसान का यह कहना बहुत ही छोटी सोच रखने का सन्देश है और इस तरह की सोच के कारण ही हमारे यहां की महिलाएं आगे बढ़ने से पहले ही हार मां लेती हैं।

इस तरह के कई बयान व वीडियो आए दिन किसी न किसी नेता के जरिये आ ही जाती हैं, लेकिन केवल एक भाषण और लोगों को समझाने के लिए आप किसी का अपमान करें। यह बात तो बिल्कुल भी सही नहीं होगी।

अगर आपको यह स्टोरी पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP