हेमा मालिनी हैं कितनी पढ़ी-लिखी? जानें


Megha Jain
05-09-2023, 17:30 IST
gbsfwqac.top

    बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी कि हेमा मालिनी लाखों दिलों पर राज करती हैं। एक्ट्रेस की एक्टिंग से लेकर फैशन तक सब कुछ पसंद किया जाता है। उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी हर कोई जानना चाहता है, तो आइए आज हम आपको उनके एजुकेशनल बैकग्राउंड के बारे में बताते हैं -

हेमा मालिनी का जन्म

    एक्ट्रेस का जन्म तमिल अय्यंगर ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनकी पिता का नाम वीएसआर चक्रवर्ती और मां का नाम जया लक्ष्मी है।

हेमा का असली नाम

    आपको बता दें कि एक्ट्रेस का पूरा और असली नाम हेमा मालिनी आर चक्रवर्ती है।

हेमा मालिनी का स्कूल

    हेमा ने आंध्र महिला सभा नाम के स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली के तमिल एजुकेशन एसोसिएशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की।

किस कक्षा तक पढ़ी हैं हेमा

    आपको बता दें कि हेमा मालिनी ने सिर्फ क्लास 11 तक ही पढ़ाई की है। इसके बाद से ही उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरु कर दिया था और पढ़ाई छोड़ दी थी।

हेमा मालिनी की डेब्यू फिल्म

    आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस ने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1963 में तमिल फिल्म 'साथियम' से की थी।

हेमा की हिंदी फिल्म

    इसके बाद साल 1968 में हेमा मालिनी ने राज कपूर की फिल्म सपनों के सौदागर से बॉलीवुड में कदम रखा। हेमा तब केवल 16 साल की थीं।

हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस

    हेमा मालिनी साल 1976 से लेकर साल 1980 तक बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में से रही हैं।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।