आपकी अनामिका उंगली बताती है धन कमाने का तरीका

अनामिका उंगली को रिंग फिंगर भी कहा जाता है। वैसे तो यह उंगली प्रेम के प्रतीक के तौर पर देखी जाती है लेकिन इसका संबंध धन से भी है।  

 
ring finger astrology in hindi

Ring Finger: सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के शरीर के अंगों को देखकर उसके भाग्य और भविष्य से जुड़ी बातों का पता लगाने के बारे में बताया गया है। आज हम बात करेंगे अनामिका उंगली के बारे में। अनामिका उंगली को रिंग फिंगर भी कहा जाता है। सामुद्रिक शास्त्र में अनामिका उंगली का अत्यधिक महत्व है जिसके पीछे का कारण है इस उंगली के नीचे बनने वाला सूर्य पर्वत का आकार।

हमारे एक्सपर्ट ज्योतिषाचार्य डॉ राधाकांत वत्स से जब हमने इस बारे में पूछा तो उन्होंने हमें अनामिका उंगली के महत्व और इसकी विशेषताओं के बारे में बताया। तो चलिए बिना देरी किये जानते हैं क्या है अनामिका उंगली यानी कि रिंग फिंगर का आपके धन और भविष्य से नाता।

  • हस्तरेखा विज्ञान कहता है कि ऐसे लोगों में स्वाभिमान कूट-कूटकर भरा होता है जिनकी अनामिका उंगली तर्जनी यानी कि हाथ की पहली उंगली से बड़ी होती है। यहां तक कि ऐसे लोग बेहद भावुक स्वभाव के होते हैं और आसानी से किसी की भी मदद के लिए तैयार हो जाते हैं। ऐसे लोगों का अपने जीवनसाथी के प्रति कुछ ज्यादा ही झुकाव और लगाव होता है।
  • वहीं अगर अनामिका और तर्जनी उंगली की लम्बाई बराबर हो तो ऐसे व्यक्ति को स्वतंत्र जीवन बिताना पसंद होता है यानी कि इन्हें अपने जीवन में किसी भी प्रकार की रोक-टोक बिलकुल नहीं भाति। ऐसे लोग न तो दूसरों के काम में दखल देते हैं और न ही इन्हें किसी और का इनके काम में हस्तक्षेप करना पसंद आता है। ऐसे लोग अपने व्यक्तिगत जीवन में बहुत खुश रहते हैं।
ring finger astro
  • जिन लोगों की अनामिका उंगली तर्जनी उंगली से बड़ी होती है वह लोग धन (धन लाभ के उपाय) कमाने में माहिर होते हैं। ऐसे लोगों का भविष्य हमेशा ऐशो-आराम में बीतता है। ऐसे लोगों को कभी किसी बात पर सोच-चार करने की जरूरत नहीं होती है। हालांकि तर्जनी उंगली से छोटी होने पर यह ये भी दर्शाती है कि ऐसे लोगों पर अन्य व्यक्ति दबाव बनाने की कोशिश करते हैं और कुछ हद तक अपनी इस मंशा में वो कामयाब भी हो जाते हैं।
  • इसके अलावा, अगर अनामिका उंगली झुकी हुई हो तो ऐसे लोग नौकरी (नौकरी में तरक्की के उपाय), व्यापार और बौद्धिक कार्यों के जरिये बेहिसाब धन कमाते हैं। ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है और इनके जीवन में कभी कोई आर्थिक समस्या उत्पन्न नहीं होती। ऐसे लोग टैलेंट के बल पर भी धन अर्जित करना बखूबी जानते हैं। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की अनामिका उंगली के नीचे बनने वाला सूर्य पर्वत पूर्ण रूप से स्पष्ट नजर आता है उनके घर में दसों दिशाओं से पैसा बरसता है।

तो ये था अनामिका उंगली का महत्व और धन से इसका संबंध। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Imag Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP