#MeToo: रेणुका ने कहा कि आलोक नाथ शराब पीने के बाद हो जाते हैं बेकाबू

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने कहा कि शराब पीने के बाद आलोक नाथ बेकाबू हो जाते हैं।

renuka shahane me too

मी टू (Me Too) मूवमेंट बॉलीवुड में फैल रहा है और इसी मूवमेंट के चलते ऐसे कुछ नाम सामने आ रहे हैं जिनके बारे में कभी कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है।

इसी मूवमेंट के चलते एक्ट्रेस रेणुका शहाणे का कहना है कि ऐसी शायद ही कोई महिला हो जिसके पास ‘मी टू’ कहानी ना हो। एवरग्रीन फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में सुपरस्टार सलमान खान की भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने फिल्म में उनके पिता का कैरेक्टर प्ले करने वाले एक्टर आलोक नाथ के व्यवहार पर कई सवाल उठाए हैं।

renuka shahane me too

रेणुका ने मी टू मूवमेंट पर रखी अपनी राय

रेणुका शहाणे लगातार सामाजिक मामलों पर अपने विचार व्यक्त करती रही हैं और वे हाल ही में सीने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन की परामर्श समिति की सदस्य भी नियुक्ति की गई है। बता दें कि यह समिति फिल्म उद्योग में यौन उत्पीड़न के मामलों को देखती है।

तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद फिल्म उद्योग की कई कलाकारों ने ‘मी टू' की कहानी शेयर की। साजिद खान, आलोक नाथ, सुभाष घई, कैलाश खेर और रजत कपूर जैसी फिल्म उद्योग की बड़ी हस्तियों पर यौन उत्पीड़न और कुछ मामलों में बलात्कार के आरोप लगे।

रेणुका का कहना है, “मैंने फिल्म उद्योग के भीतर यौन उत्पीड़न नहीं झेला लेकिन यह सिर्फ भाग्य की बात हो सकती है। मेरे पास भी प्रस्ताव आए थे लेकिन मेरे इंकार करने के बाद मेरी भावनाओं की कद्र की गई। मेरे साथ ऐसा हुआ। मैं नहीं मानती हूं कि ऐसी एक भी महिला होगी जिसके पास ‘मी टू' की कहानी नहीं होगी। मेरी कहानी में कोई प्रसिद्ध व्यक्ति शामिल नहीं था। यह काफी समय पहले हुआ था लेकिन इसने मुझे प्रभावित किया था। इसने मेरे दुनिया देखने के नजरिए को प्रभावित किया।“

साथ ही रेणुका ने कहा, "मैंने अपनी पूरी जिंदगी लोकल ट्रेन और बसों में सफर करते हुए बिताई है। यात्रा के दौरान आपको पता होता है कि कोई आपको छूकर, आपके स्तन को दबाकर निकल जाएगा या ऐसा ही कुछ और करेगा। यह फर्क नहीं पड़ता है कि आप किस उम्र की हैं, शादीशुदा हैं या गर्भवती हैं। यह कभी ना खत्म होने वाली सूची है।“

निर्दोष व्यक्ति को कोई जेल भेजना नहीं चाहता

रेणुका का कहना है, “कोई भी निर्दोष को जेल भेजना नहीं चाहता है। यह आंदोलन इसलिए उभर कर आया क्योंकि कानूनी प्रक्रिया बेहद लंबी है और ऐसे में मीटू मूवमेंट के जरिए सच्चाई सामने लाने की कोशिश की जा रही है।“

renuka shahane me too

आलोक नाथ शराब पीकर होते हैं बेकाबू

रेणुका शहाणे ने कहा, "सभी को पता है कि एक बार जब वह शराब के नशे में डूबते हैं तो वह बिल्कुल एक अलग तरह के इंसान बन जाते हैं। जब मैंने संध्या मृदुल की कहानी पढ़ी तो मैंने सोचा कि कम से कम आलोकनाथ ने यह स्वीकार तो किया लेकिन हम यह देखते आए हैं और उनका व्यवहार लगातार वैसा ही रहता आया है। मुझे पार्टी करना ज्यादा पसंद नहीं है इसलिए मेरा अनुभव उनके साथ वैसा नहीं रहा। आलोक नाथ की बदतमिजियां ऐसी थी जिसे फिल्म उद्योग में बुरी तरह से छुपाया गया था।“

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP