जब भी हम भगवान जगन्नाथ की बात करते हैं तब सबसे पहले रथ यात्रा का ही ख्याल आता है। यह यात्रा वास्तव में बहुत ख़ास होती है और इसमें देश विदेश से लोग हिस्सा लेते हैं। इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ के साथ उनके भाई बलराम और बहन सुभद्रा भी शामिल होते हैं।
यह यात्रा 12 दिनों तक चलती है और इसका विशेष महत्व होता है। आज भी भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान मौसी के घर गुंडिचा देवी मंदिर की ओर प्रस्थान करते हैं। वहीं एक प्रथा है कि जगन्नाथ मंदिर के मंदिर की मूर्तियां आज भी अधूरी हैं और हर 12 साल बाद इन्हें बदला जाता है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें इसके कारणों के बारे में।
ऐसा माना जाता है कि जगन्नाथ मंदिर की मूर्तियां हर 12 साल के बाद बदली जाती है। दरअसल जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और बहन सुभद्रा की लकड़ी की मूर्तियां हैं। इन मूर्तियों को हर 12 साल में बदलने की परंपरा सदियों से चली आ रही है।
यही नहीं जिस समय मूर्तियां बदली जाती हैं उस समय पूरे शहर की बत्तियां बंद कर दी जाती हैं और हर जगह अंधेरा कर दिया जाता है। यह इस वजह से किया जाता है जिससे मूर्तियों को बदलने की प्रक्रिया को गोपनीय रखा जा सके। मूर्तियों को बदलते समय केवल एक मुख्य पुजारी वहां मौजूद होता है और उसकी आंखों में भी पट्टी बांध दी जाती है। यह इसलिए किया जाता है जिससे कि मूर्तियों को बदलने की प्रक्रिया पूरी तरह से गोपनीय रहे।
इसे जरूर पढ़ें: Happy Jagannath Rath Yatra Wishes in Hindi: इन संदेशों को भेजकर अपनों को दीजिए जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं
ऐसी मान्यता है कि जब भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी देह त्यागी उस समय उनका दिल पुरी में ही रह गया और आज भी वो मूर्तियों के बीच ब्रह्म रूप में मौजूद हैं। जिस समय श्री कृष्ण का अंतिम संस्कार हुआ वह अपना ह्रदय छोड़ गए। यहां की मूर्तियों में साक्षात रूप में भगवान जगन्नाथ मौजूद होते हैं, इसलिए उनके पूजन को आज भी भक्त शुभ मानते हैं।
भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की मूर्तियों को हर 12 साल में बदला जाता है और इस अनुष्ठान को नवकलेबारा नाम दिया जाता है। इसके कई कारण माने जाते हैं जिनमें से कुछ के बारे में हम आपको बता रहे हैं -
इसे जरूर पढ़ें: Jagannath Rath Yatra 2023: कब शुरू होगी जगन्नाथ रथ यात्रा? जानें ज्योतिष एवं धार्मिक महत्व
वास्तव में जगन्नाथ मंदिर की मूर्तियों को बदलने की प्रथा काफी वर्षों से चली आ रही है और इसका विशेष महत्व है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।