रश्मि देसाई ने बताया दर्दनाक किस्सा, 16 की उम्र में हुई थीं कास्टिंग काउच का शिकार

बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट रश्मि देसाई ने अपने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस के बारे में बताया है। ये उनकी जिंदगी की सबसे खराब यादों में से एक है। 

bigg boss  rashami desai casting couch

रश्मि देसाई बिग बॉस 13 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। बिग बॉस 13 के घर के अंदर उनके लड़ाई-झगड़े और खेल में उनका संघर्ष तो हमने देखा है ही, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी कम संघर्ष भरी नहीं रही है। तलाक, रिश्ते टूटना, करियर के उतार-चढ़ाव के साथ-साथ रश्मि देसाई ने कास्टिंग काउच का दंश भी सहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने अपने इस दर्द को उजागर किया। ये तब की बात है जब वो 16 साल की थीं। उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री जॉइन करने के बारे में सोचा था। वो अपने खूबसूरत करियर के सपने सजा कर बैठी थीं तो उस वक्त उन्हें कास्टिंग काउच का अनुभव हुआ था।

एक इंटरव्यू में रश्मि ने इसके बारे में खुलकर बात की है और ये यकीनन खौफनाक है।

कास्टिंग काउच के बारे में ये बोलीं रश्मि-

रश्मि देसाई ने कहा, 'मुझे अभी भी याद है कि मुझे कहा गया था अगर मैं कास्टिंग काउच से नहीं गुजरूंगी तो मुझे काम नहीं मिलेगा। उसका नाम सूरज था और मुझे नहीं पता कि अब वो कहां है। जब पहली बार हम मिले थे तो उसने मुझसे मेरी स्टैटिस्टिक्स के बारे में पूछा था। मुझे नहीं पता था इसका क्या मतलब है। मैंने उससे कहा कि मुझे नहीं पता इसका क्या मतलब है तो उसने कहा कि मैं इस सबसे बिलकुल अंजान हूं। वो पहला इंसान था जिसने मेरा फायदा उठाने की कोशिश की थी और मुझे किसी तरह से मॉलेस्ट करने की कोशिश की थी।'

rashami desai casting couch history

इसे जरूर पढ़ें- हिना खान से लेकर रश्मि देसाई तक: कई बॉलीवुड एक्टर्स से ज्यादा कमाई है इन टीवी स्टार्स की!

ड्रिंक में नशे की दवा मिलाने की कोशिश की थी-

रश्मि देसाई को हमने बिग बॉस 13 के घर के अंदर देखा है, लेकिन जिस बात का खुलासा उन्होंने किया है वो सोचकर ही अजीब लगती है। रश्मि ने इसके बारे में आगे बात करते हुए कहा था, 'एक दिन उसने मुझे ऑडीशन के लिए बुलाया मैं बहुत एक्साइटेड थी। मैं पहुंच गई और वहां कोई नहीं था उसके सिवा। वहां कोई कैमरा भी नहीं था। उसने बहुत कोशिश की कि मेरी ड्रिंक में नशे की दवाई मिला दे जिससे मैं बेहोश हो जाऊं। मैं कहती रही कि मुझे नहीं करना है। किसी न किसी तरह से वो मेरा दिमाग बदलने की कोशिश कर रहा था। वहां से मैं दो-ढाई घंटे बाद वापस आई और मैंने अपनी मां से सब कुछ कह दिया।'

rashami desai bigg boss speaks about casting couch

इसे जरूर पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्‍मि देसाई के बारे में जानें कुछ रोचक बातें, कैसा है सिद्धार्थ से उनका पर्सनल रिश्ता

मां ने मारा था उस इंसान को थप्पड़-

रश्मि देसाई इतना डर गई थीं कि उन्होंने अपनी मां से कहा था कि उन्हें इस इंडस्ट्री में काम ही नहीं करना है। इसपर उनकी मां ने उस इंसान को कहा कि वो उनसे रेस्त्रां में मिले। अगले ही दिन वो जब मिलने आया तो रश्मि की मां ने उसे थप्पड़ मार दिया। रश्मि की मां ने कहा, 'अगर तुमने मेरी बेटी के साथ आगे से ऐसा कुछ भी करने की कोशिश की तो ध्यान रखना ये सिर्फ शुरुआत है। इसके आगे मैं बहुत कुछ करूंगी।'

रश्मि देसाई की मां ने जो किया वो यकीनन बहुत ही अच्छा था और हर सशक्त महिला को इस तरह का कदम उठाना चाहिए।

All Photo Credit: Rashami desai instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP