Mrs Chatterjee Vs Norway Trailer: जानें रानी मुखर्जी की फिल्म से जुड़ी 5 अहम बातें

Mrs Chatterjee Vs Norway Trailer: रानी मुखर्जी जल्द ही मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे फिल्म में नजर आने वाली हैं जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 

 
mrs chatterjee vs norway movie trailer

Mrs Chatterjee Vs Norway Trailer: रानी मुखर्जी दर्शकों के बीच अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी रानी मुखर्जी जल्द ही मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे में नजर आने वाली हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ गया है। ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। आइए जानते हैं रानी मुखर्जी की इस फिल्म में क्या खास देखने के लिए मिलेगा और फिल्म कब रिलीज हो रही है।

मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे फिल्म का ट्रेलर

  • इस फिल्म में दिखाई गई कहानी रियल लाइ बेस्ड बताई जा रही है। रानी मुखर्जी की यह फिल्म में सभी बाधाओं से लड़कर अपने बच्चों की रक्षा करने के लिए देश को चुनौती देने के लिए एक महिला के संकल्प को दर्शाती है।
  • फिल्म को खास बनाती है रानी मुखर्जी के शानदार एक्टिंग, स्टोरी लाइन और एक मां और बच्चे का शानदार रिश्ता।
  • बिना किसी लव एंगल और रोमांस के इस फिल्म में शानदार किरदार नजर आ रहे हैं जिन्हें आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं।
  • फैंस के रिस्पांस की बात करें तो इस फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है। रिलीज के साथ ही ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
  • फिल्म के डॉयलोग काफी शानदार है। ट्रेलर में रानी मुर्खजी कहती सुनाई दे रही हैं, "हम अच्छा मां है, बुरा मां है, पता नहीं लेकिन हम मां हैं। दिल को छूती इस फिल्म का ट्रेल यह साफ कह रहा है कि रानी मुखर्जी इस फिल्म से शानदार कमबैक करने वाली हैं।

मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे रिलीज डेट (Mrs Chatterjee Vs Norway Release Date)

मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो वो 17 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन आशिमा छिब्बर ने किया है। बड़े पर्दे से लंबे समय के लिए दूर रहने के बाद इस फिल्म को एक पावरफुल कमबैक के रूप में देखा जा रहा है। मेकर्स और फैंस को इस फिल्म से बहुत उम्मीदे हैं।

इसे भी पढ़ेंःरानी मुखर्जी के पैरेंट्स को यश चोपड़ा ने कर दिया था कमरे में बंद, जानिए क्यों

तो ये थी मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे फिल्म से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप इस फिल्म के बारे में कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP