IIFM 2018 में रानी मुखर्जी का जलवा रहा उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न में बीती रात बॉलीवुड के सितारों की रात थी। दरअसल यह मौका था ‘इंडियन फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबॉर्न’ (आईएफएफएम) अवॉर्ड्स -2018 का। इस फेस्टिवल में बॉलीवुड के कई सितारों को अलग-अलग श्रेणियों में अवॉर्ड्स दिए गए।
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में हर साल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का आयोजन किया जाता है और इस साल यह फेस्टिवल 10 से 22 अगस्त के बीच हो रहा है। इस साल मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में भारत की 22 भाषाओं की करीब 60 फिल्में दिखायी जाएंगी। पिछली बार इस फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन ने आराध्या के साथ इसमें हिस्सा लिया था।
मेलबर्न फेस्टिवल के दौरान हर साल अवॉर्ड्स भी दिए जाते हैं और इस बार अवॉर्ड सेरेमनी में राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू का बोल बाला रहा जिसे बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया। फिल्म संजू के लिए ही ऐक्टर विकी कौशल को बेस्ट सपॉर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला। दीपेश जैन की फिल्म‘गली गुलीयां’ 7 सितंबर को रिलीज होगी और इसी फिल्म के लिए मनोज बाजपेयी को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया। बॉलिवुड ऐक्ट्रस रानी मुखर्जी को अपनी फिल्म हिचकी के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस और ऐक्सिलेंस इन सिनेमा का अवॉर्ड मिला।
साथ ही इस मौके पर रानी ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में भारतीय तिरंगा फहराया और कहा, “तिरंगा फहराना गर्व की बात है और जब यह मौका विदेश में मिले तो इससे बड़ी खुशी की बात क्या होगी। इस काम के लिए मेरा चुनाव हुआ इसके लिए मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।“
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों