रामनवमी का पर्व चैत्र मास की नवरात्रि की नवमी तिथि को मनाई जाता है। मान्यता है कि इस दिन प्रभु श्री राम का जन्म हुआ था और तभी से ये पर्व राम जन्मोत्सव के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने लगा।
प्रभु श्री राम का जन्म अयोध्या के राजा दशरथ के महल में हुआ था। रामनवमी को हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि भगवान राम ने असुरों का वध करने और दुनिया को नकारात्मक शक्तियों से दूर करने के लिए हुआ था।
राम जन्मोत्सव को लोग आज भी बड़ी धूम-धाम से मानते हैं और यदि आप इस दिन ईश्वर का पूजन करने के साथ ज्योतिष के कुछ उपाय आजमाती हैं तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहेगी। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें उन उपायों के बारे में विस्तार से।
यदि आप रामनवमी के दिन राम दरबार का पूजन करते हैं और उनसे मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना करते हैं तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है। इस दिन आप राम-सीता के साथ हनुमान जी का पूजन अवश्य करें।
हनुमान जी आपको सभी कष्टों से दूर करने में मदद करते हैं। राम दरबार का पूजन करने से पहले उनकी तस्वीर को एक पीली चौकी पर रखें और उसके सामने धूप जलाएं और भोग अर्पित करें।
इसे जरूर पढ़ें: Chaitra Navratri 2024 Vastu Tips: चैत्र नवरात्रि में आजमाएं वास्तु के ये उपाय, पूरे साल बनी रहेगी समृद्धि
यदि आप घर की समृद्धि बनाए रखना चाहती हैं तो राम नवमी के दिन रामचरित मानस के अखंड पाठ का आयोजन करें। यदि आप इस दिन सपरिवार यह पाठ करते हैं तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। यदि आप इस दिन संपूर्ण रामायण न पढ़ पाएं तो बालकांड और सुंदर कांड का पाठ जरूर करें। इस उपाय से आपको श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त होता है और सदैव समृद्धि बनी रहती है।
यदि आप मंदिर में जाकर राम नवमी के दिन माता सीता को लाल चुनरी चढ़ाती हैं तो आपका वैवाहिक जीवन कुशल बना रहता है। इसके साथ यदि आपके विवाह में देर हो रही है और कुछ बाधाएं आ रही हैं तो आपको माता सीता के चरणों में सिंदूर चढ़ाने की सलाह दी जाती है। इस उपाय से पति-पत्नी के बीच के झगड़ों से भी राहत मिलती है।
रामनवमी के शुभ दिन आप विशेष अभिजीत मुहूर्त में भगवान श्री राम की पूजा करें और राम स्तुति 'श्री रामचन्द्र कृपालु भजमन हरण भव भय दारुणम्' का पाठ करते हुए भगवान श्री राम का ध्यान करें।
ऐसा करने से आपके जीवन के सभी दुख और कष्ट दूर हो जाते हैं। रामनवमी के शुभ अवसर पर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। 'चरितम् रघुनाथस्य शतकोटि प्रविस्तरम्' यह राम रक्षा स्तोत्र है और आपको इसका पाठ करने की सलाह दी जाती है। इस स्तोत्र का पाठ करने से आपके जीवन के सभी संकट दूर सकते हैं और आपको समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।
यदि आप रामनवमी के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करती हैं तो आपकी समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी प्रभु श्री राम के परम भक्त थे और उनकी स्तुति करने से राम जी का पूर्ण आशीर्वाद मिलता है और सभी कष्टों से मुक्ति के द्वार खुलते हैं।
अगर आपके घर में कोई भी ग्रहों से संबंधित दोष है तो आप रामनवमी के दिन एक बर्तन में गंगाजल लें, इसके बाद भगवान राम का ध्यान करके उनके रक्षा मंत्र 'ॐ श्री ह्वीं क्लीं रामचन्द्राय श्री नमः:' का जाप करें। इस मंत्र का 108 बार जाप करने से आपको राम जी का आशीर्वाद मिलता है।
ऐसा माना जाता है कि श्री राम चंद्र विष्णु जी का अवतार हैं। यदि आप रामनवमी के दिन श्री राम जो को पीले फूल चढ़ाएंगे तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहेगी। इस उपाय से आपके जीवन में समृद्धि आती है। यदि आप इस दिन पीले रंग के वस्त्रों में पूजन करेंगे तो आपके लिए विशेष रूप से फलदायी होगा।
यदि आप राम नवमी के दिन घर में तुलसी का पौधा लगाती हैं तो आपको इसके पूर्ण सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं। तुलसी को विष्णु प्रिय भी माना जाता है अतः राम नवमी के दिन तुलसी की पूजा और आरती करने की सलाह भी दी जाती है।
यदि आप रामनवमी के दिन यहां बताए ज्योतिष उपायों को आजमाती हैं तो आपके जीवन में खुशहाली बनी रहती है और समस्त कष्टों से मुक्ति मिलती है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images:Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।