Raksha Bandhan Wishes in Hindi: 'सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुख में साथ रहना.....जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना........Happy Raksha Bandhan!
प्यार और विश्वास के धागे से बंधा हुआ खूबसूरत रिश्ता है भाई-बहन का। यह रिश्ता स्नेह की डोर से बंधा होता है और हर मुश्किल में एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा करता है। इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उन्हें रक्षा का वचन देते हैं। इस साल यह त्यौहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा।
राखी के मौके पर यूं तो सभी भाई-बहन एक-दूसरे के पास होने की कोशिश करते हैं। लेकिन, अगर किसी कारण आप इस खास मौके पर एक-दूसरे से दूर हैं और घर से दूर बैठे भाई-बहन को मैसेज के माध्यम से राखी की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
1. प्यार का...विश्वास का...अपनेपन का...आस का...
प्यार के खूबसूरत रंगों में रंगा राखी का यह त्यौहार है एहसास का...
Happy Raksha Bandhan !
2. सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुख में साथ रहना
जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना !
Happy Raksha Bandhan !
3. कच्चे धागों से बनी डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का प्रतीक है राखी !
Happy Raksha Bandhan 2024 !
इसे भी पढ़ें: Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2023: इस साल दो दिन मनेगा रक्षाबंधन पर्व, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त
4. भाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार
कभी न हो बीच कोई तकरार
हर दिन खुशियां रहे बरकरार
दूर बैठे भी हम-तुम मनाएंगे राखी का त्यौहार !
Happy Raksha Bandhan !
5. जन्मों का ये बंधन है
स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता
जब बंधता है धागा प्यार का !
Happy Raksha Bandhan 2024 !
6. चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार
मुबारक हो तुमको राखी का त्यौहार !
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई ! (वेडिंग एनिवर्सरी मैसेज)
7. ये लम्हा कुछ ख़ास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है !
Happy Raksha Bandhan 2024 !
8. चंदन का टीका, रेशम का धागा
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार !
Happy Raksha Bandhan 2024 !
9. हमारा चेहरा था फूलों सा खिला
भाई जिस दिन हमें तू मिला
खट्टी मीठी यादों का ताना-बाना
हम दोनों ने संग-संग है बूना !
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई !
इसे भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर अपने भाई को देना है सरप्राइज तो अपनाएं ये खास तरीके
10. रब का मिले आशीर्वाद
सदा बना रहे अपनों का साथ
गमों से न हो कभी तेरा सामना
है ईश्वर से यही मेरी मनोकामना !
Happy Raksha Bandhan 2024 !
11. राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोला बहना अब तो राखी बांध दो
बहना बोली कलाई पीछे करो
पहले रुपये हजार दो !
Happy Raksha Bandhan 2024 !
12. सूरज की तरह चमकते रहो
फूलों की तरह महकते रहो
यही दुआ है इस बहन की
आप सदा खुश रहो !
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई भाई !
13. सबसे प्यारी मेरी बहना,
सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशियां हैं तुमसे,
तुम हो तो फिर क्या कहना.
हैप्पी रक्षाबंधन !
14. राखी का त्योहार
हर तरफ खुशियों की बौछार
बंधा एक धागे में
भाई बहन का अटूट प्यार।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई भाई !
15. चन्दन की डोरी फूलों का हार
सावन का महीना और राखी का त्योहार,
जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार।
हैप्पी रक्षाबंधन 2024!
16. जब-जब आता है ये सावन
लाता है राखी का त्यौहार मनभावन,
देकर खुशियां भाई-बहना को
रखता है राखी का मान।
हैप्पी रक्षाबंधन 2024!
17. भैया तुम जियो हजारों साल….
मिले सक्सेस तुम्हे हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौछार...
यही दुआ हम करते हैं बार बार।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
18. चंदन की लकड़ी, फूलों का हार
अगस्त का महीना, सावन की बहार
भैया की कलाई, बहन का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार-2024
19. रक्षाबंधन की वो मीठी यादें
भाई-बहन की प्यारी बातें,
राखी की बंधन से बंधा ये रिश्ता,
हमेशा कायम रहे, यही है हमारी चाहत।
Happy Raksha Bandhan-2024
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Ctedit:(@freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।