रक्षा बंधन बेहद खूबसूरत त्यौहार होता है। यह त्यौहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है इस बार 19 अगस्त सोमवार के दिन रक्षाबंधन मनाया जाएगा। मौका रक्षाबंधन का हो और तोहफों की बात ना हो भला ऐसा हो सकता है। बहन, भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई बदले में बहन को तोहफा देते हैं। भाई अगर छोटा है तो बहनें भी रिटर्न गिफ्ट देती हैं। अगर आप ही इस खास मौके पर अपने भाई या बहन को खास तोहफा देना चाहते हैं तो हम आपके लिए तोहफों की लिस्ट लाए हैं। उम्मीद है कि आपको ये तोहफे पसंद आएंगे। तो चलिए एक नजर डालते हैं इसपर
रक्षाबंधन पर भाई या बहन को बजट में दें ये खास तोहफे
SMOOR चॉको फ्यूजन मिठाई बॉक्स (Choco Fusion Mithai Box)
आपकी लाडली बहन को मीठा पसंद है तो हम आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन लाए हैं। नॉर्मल चॉकलेट से हटकर आप SMOOR का चॉको फ्यूजन मिठाई बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं( Choco Fusion Mithai Box)यकीन मानिए यह मिठाई का खूबसूरत डिब्बा आपकी बहन के चेहरे पर मुस्कान जरूर ले आएगा। Smoor का नया चॉको फ्लेवर्ड मिठाई बॉक्स में पारंपरिक लड्डू और काजू कतली में चॉकलेट का कॉम्बिनेशन मिलेगा। हर एक बाइट में अनोखा स्वाद मिलेगा। इसे खरीदने पर आपकी जेब पर भी असर नहीं पड़ेगा। आप इसे ऑनलाइन 699 रुपए में ऑर्डर कर सकते हैं।
थ्रेड ऑफ लव बॉक्स ( Threads of Love Box)
SMOOR में आपको एक और बेहतरीन ऑप्शन मिल सकता है Threads of Love Box...रक्षाबंधन के लिए कम पैसों में इससे परफेक्ट गिफ्ट तो हो ही नहीं सकता है। इस बॉक्स में आपको डार्क चोको बार, लाजवाब बकलावा, मिठाई ट्रफल्स मिलेगी। हर बाइट में आपकी बहन को आपके प्यार का एहसास होगा।
4700 BC गिफ्ट हैंपर
अगर आपकी बहन खाने पीने की शौकीन है तो आप उन्हें 4700BC गिफ्ट हैंपर का तोहफा दे सकते हैं। यह स्वाद और आनंद का अनोखा अनुभव देगा। एक बेहतरीन और प्रीमियम गिफ्ट ऑप्शन है जो आपकी बहन के चेहरे पर मुस्कान ले आएगा। इसे बहुत ही खास तरीके से डिजाइन किया गया है। यह अपने स्वादिष्ट पॉपकॉर्न के लिए मशहूर है। इस गिफ्ट हैंपर में आपको अलग-अलग फ्लेवर में पॉपकॉर्न मिलेंगे और सबसे अच्छी बात है कि यह पॉपकॉर्न न सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं बल्कि स्वास्थ्य के लिहाज से भी बेहतर होते हैं।
यह भी पढ़ें-Independence Day Rangoli Design 2024: 15 अगस्त पर बनाएं तिरंगा के ये रंगोली डिजाइन, हर कोई देखकर करेगा तारीफ
सॉफ्ट टॉय
आपकी बहन छोटी है और खिलौने से खेलने का शौक है तो आप उन्हें कुछ सॉफ्ट टॉय गिफ्ट कर सकते हैं। Ultra Soft Toys से आप एक से बढ़कर एक टॉय खरीद सकते हैं। जैसे ट्रैवल फ्रेंडली नेक पिलो, टेडी बियर पेन स्टैंड, स्लिंग बैग..ये सभी बेहद किफायती और अच्छी क्वालिटी के हैं।
अर्बन स्पेस बेडशीट ( Urban Space Bedsheet)
रक्षाबंधन के मौके पर आप बहन को बेडशीट भी गिफ्ट कर सकते हैं। महिलाओं को वैसे भी घर की चीजें इकट्ठा करना पसंद होता है। इसके लिए आप Urban Space का कॉटन फैब्रिक वाला प्रीमियम बेडशीट गिफ्ट कर सकते हैं। यह एक नरम और सुखदायक स्पर्श प्रदान करता है, बेडशीट संवेदनशील त्वचा के लिए एकदम सही है जो रात भर आराम से सोने के लिए प्रेरित करता है। आप सिंगल,डबल और किंग साइज में बेडशीट चुन सकते हैं।इसके साथ आपको दो पिलो कवर भी मिलता है। कीमत की बात करें तो हजार रुपए के अंदर आपको बेहतरीन चादर मिल जाएगी।
अर्बन स्पेस के डिवाइन कलेक्शन से भी आप बेडशीट चुन सकते हैं,यह बेडशीट भी कॉन्ट्रास्टिंग पिलो कवर के साथ आपकी बहन के बेडरूम की सजावट को बढाने में काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इसकी कीमत की बात करें तो यह भी आपको 800 से 900 के करीब मिल जाएगा।
ग्रूमिंग किट ( The Man Company )
और अगर भाई उम्र में छोटा है या आप भाई को प्यार से कुछ रिटर्न गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप उनके लिए ग्रूमिंग किट खरीद सकती हैं। बाजार में एक से बढ़कर एक ग्रूमिंग किट मौजूद है। the Man Company का ग्रूमिंग किट बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। इसमें 30 डेज ग्रूमिंग प्रोडक्ट होता है जिसमें विटामिन सी फेस वॉश, शीट मास्क, फेस मास्क, परफ्यूम, शैंपू मिल जाएगा। इसकी कीमत आपको 2000 रुपये के करीब पड़ जाएगी।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों