herzindagi
mitali borude marry amit thackeray main

राज ठाकरे के बेटे अमित की मिताली से हुई धूमधाम से शादी, बॉलीवुड सेलेब्स ने बढ़ाई पार्टी की रौनक

एमएनएस के फायरब्रांड नेता राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे की मिताली बोरुडे के साथ शादी में बॉलीवुड सेलेब्स के साथ देश की नामी-गिरामी हस्तियों ने शिरकत की।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2019-01-28, 14:58 IST

महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने बेटे अमित ठाकरे की फैशन डिजाइनर मिताली बोरुडे के साथ धूमधाम से शादी हो गई। मिताली महाराष्ट्र के फेमस Bariatric (ओबीसिटी) सर्जन डॉ. संजय बोरुडे की बेटी हैं। शादी के इस शुभ मौके पर बॉलीवुड के चर्चित सितारों समेत कई नामी-गिरामी हस्तियों ने शिरकत की। हाई प्रोफाइल गेस्ट्स में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से लेकर उद्योगपति रतन टाटा तक शामिल थे। इसी तरह पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी अपनी पत्नी अंजलि के साथ शिरकत करते नजर आए। आइए जानते हैं इस शादी में आने वाली चर्चित हस्तियों के बारे में-

शादी में शामिल हुईं ये बड़ी हस्तियां

mitali borude marry amit thackeray nita ambani mukesh ambani attended inside

अमित ठाकरे की शादी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस अपनी पत्नी अमृता फडणवीस के साथ, सांसद शरद पवार बेटी सुप्रिया सुले के साथ शामिल हुए।

इसे जरूर पढ़ें: ईशा अंबानी की शादी में डांस करने वाली और अनंत अंबानी का दिल चुराने वाली राधिका मर्चेंट कौन हैं, जानिए

mitali borude marry amit thackeray sachin and anjali tendulkar inside

बिजनेस इंडस्ट्री से बिजनेसमैन रतन टाटा, मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ और भारतीय क्रिकेट के चमकते सितार रहे सचिन तेंदुलकर इस शादी में अपनी पत्नी अंजलि के साथ शामिल हुए। इनके अलावा अजीत पवार पत्नी सुनेत्रा पवार के साथ और विधायक अमित देशमुख भी शादी में मौजूद नजर आए। 

इसे जरूर पढ़ें: ईशा अंबानी की शादी में करोड़ों खर्च, सिर्फ बियोंसे की फीस में हो जातीं निकयंका जैसी तीन शादियां

बॉलीवुड के ये सितारे हुए शामिल

mitali borude marry amit thackeray salman khan shahrukh khan amitabh bachchan inside

बॉलीवुड से इस शादी में चर्चित सेलेब्स शामिल हुए। इनमें बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से लेकर तीन खान शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान ने अपनी प्रजेंस से पार्टी की रंगत बढ़ा दी। वहीं रितेश देशमुख, डायरेक्टर साजिद खान और गुजरे जमाने की सदाबहार गायिका आशा भोसले जैसे सेलेब्स भी पार्टी की शान बढ़ाते नजर आए, जिससे अमित ठाकरे की शादी में चार-चांद लग गए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे, प्रणीति शिंदे, रुरल डेवलपमेंट मिनिस्टर पंकजा मुंडे, विधायक आशीष शेलार भी नजर आए। इस मौके पर ठाकरे फैमिली से उद्धव ठाकरे, उनके बेटे आदित्य ठाकरे और जयदेव ठाकरे भी न्यूली मैरिड कपल को आशार्वाद देने के लिए पहुंचे।

इसे जरूर पढ़ें: इन हिट गानों पर पार्टी और फंक्शन में अपनी डांसिंग स्किल्स दिखाईं और खूब मौज मनाएं

कौन हैं मिताली बोरुडे 

मुंबई की रहने वाली मिताली बोरुडे एक चर्चित फैशन डिजाइनर हैं। मिताली की पढ़ाई रूइया कॉलेज से हुई है और उन्होंने रूपारेल कॉलेज से अपनी डिग्री कंप्लीट की है। 

मिताली और राज ठाकरे की बेटी उर्वशी ठाकरे में खूब छनती हैं। कुछ सालों पहले मिताली और उर्वशी ने साथ मिलकर 'द रैक' नाम से 'रेडी टू वीयर' लेबल साथ में लॉन्च किया था। सूत्रों के अनुसार मिताली और उर्वशी एक साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आती हैं।

दो साल पहले हो गई थी सगाई

  • अमित और मिताली की सगाई 11 दिसंबर, 2017 में ही हो गई थी। मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स के टर्फ क्लब में यह फंक्शन हुआ था। अमित और मिताली कॉलेज के दिनों से अच्छे दोस्त रहे हैं। धीरे-धीरे उनके बीच की दोस्ती प्यार में बदल गई।
  • अमित और मिताली पिछले 5 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। मिताली ठाकरे परिवार के साथ यूरोप टूर पर भी नजर आईं थीं, यानी ठाकरे परिवार ने उन्हें पहले ही अपनी बहू के रूप में पसंद कर लिया था।
  • अमित ने पोद्दार कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और इसके बाद उन्होंने वेलिंगकर कॉलेज से एमबीए किया। फुटबॉल, साइक्लिंग, किकबॉक्सिंग और कार्टून में उनकी खास दिलचस्पी है।
  • अमित-मिताली की शादी लोवर परेल स्थित सेंट रेजिस होटल में हुई और इस समारोह में पूरा ठाकरे परिवार साथ खड़ा नजर आया।

राज ठाकरे के बेटे ने पॉलिटिक्स और बेटी ने फिल्मों में रखा कदम

  • राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे साल 2017 से राजनीति में काफी एक्टिव हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक पिछले 4 साल से वह राजनीति की बारीकियां सीख रहे हैं। राज ठाकरे जब भी अपने निवास 'कृष्णकुंज' में पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों की बैठकें लेते थे, तो अमित उनके साथ नजर आते हैं।
  • अमित चार साल से पार्टी की हर अहम एक्टिविटी में सक्रिय तरीके से हिस्सा ले रहे हैं। कई बार वह कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर पार्टी के फैसले सुनाते भी देखे गए हैं।
  • राज ठाकरे की बेटी उर्वशी ठाकरे पॉलिटिक्स की जगह फिल्मों में किस्मत आजमा रही हैं। वह कॉमेडी फिल्म 'जुड़वा- 2' में निर्देशक डेविड धवन की एसिस्टेंट डायरेक्टर रह चुकी हैं। 
  • उर्वशी ने 2014 के लोकसभा चुनावों में जिस तरह चुनाव की जिम्मेदारी संभालकर अपने पिता की मदद की थी, उससे ये भी संकेत मिलते हैं कि वह पॉलिटिक्स में भी हाथ आजमा सकती हैं। हालांकि अभी उनकी दिलचस्पी फिल्मों में साफ तौर पर देखी जा सकती है।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।