herzindagi
does oil make rubber bands break

Quick And Easy Tips: रबर बैंड पर लगे जिद्दी तेल के दाग को छुड़ाने में काम आ सकते हैं ये नुस्खे

अगर आपके रबर बैंड पर लगे तेल के दाग नहीं जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में बताए टिप्स को फॉलो करके आप अपने काम को आसान बना सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-06-17, 19:31 IST

रबर बैंड की मदद से अक्सर महिलाएं पोनीटेल करती हैं। इसके अलावा भी कुछ हेयर स्टाइल में रबर बैंड का यूज किया जाता है, लेकिन लगातार एक ही रबर बैंड लगाने से इस पर तेल के जिद्दी दाग चिपक जाते हैं, जिसके बाद यह देखने में काफी गंदा लगता है। ऐसे में, कई बार लोग अपने रबर बैंड को फेंक भी देते हैं, जबकि इसे साफ करके दोबारा इस्तेमाल भी किया जा सकता है। हालांकि, रबर बैंड पर लगे तेल के दाग को हटाना थोड़ा मुश्किल तो हो सकता है, लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे से आप इन दागों को आसानी से छुड़ा सकती हैं। आइए हम आपको यहां ऐसे हि कुछ टिप्स बताते हैं। 

रबर बैंड से तेल के दाग को हटाने के तरीके

rubber band cleaning tips

डिटर्जेंट से करें साफ 

  • एक छोटे कटोरे में गर्म पानी लें और इसमें आधा चम्मच डिटर्जेंट मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें।
  • इसके बाद, अपने रबर बैंड को मिश्रण में डुबोएं और इसे कुछ मिनट तक भिगोकर छोड़ दें।
  • अब, इसे हल्के हाथों से रगड़ें।
  • फिर, रबर बैंड को साफ पानी से धोकर उसे हवा में सूखने दें।

बेकिंग सोडा की लें मदद

  • रबर बैंड को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा की मदद ले सकती हैं। 
  • इसके लिए बेकिंग सोडा और पानी का गाढ़ा पेस्ट बनाएं।
  • पेस्ट को पूरे रबर बैंड पर लगाएं और इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब, इसे हल्के हाथों से रगड़ें। ऐसा करने से सारे दाग गायब हो जाएंगे।
  • इसके बाद, रबर बैंड को साफ पानी से धो लें और इसे अच्छी तरह सुखा दें।

नींबू का रस आएगा काम 

  • रबर बैंड पर लगे तेल के दाग को छुड़ाने के लिए एक कटोरे में सबसे पहले नींबू का रस निकाल लें।
  • इसके बाद, रबर बैंड पर नींबू का रस लगाएं।
  • इसे ऐसे ही 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • फिर रबर बैंड पर लगे दाग को हल्के हाथों से रगड़कर साफ पानी से धो लें। 
  • इसे हवा में सुखाकर फिर आप आसानी से दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- नींबू के रस से मिनटों में ऐसे करें घर की सफाई

सिरका से हटाएं तेल के दाग

vinegar uses in hindi

  • सफेद सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं।
  • रबर बैंड को इस मिश्रण में डुबोएं।
  • इसे ऐसे ही 10 से 15 मिनट के लिए भिगो दें।
  • फिर रबर बैंड को हल्के हाथों से रगड़कर इसे साफ पानी से वाश कर दें।

टूथपेस्ट भी है कारगर उपाय 

  • टूथपेस्ट का इस्तेमाल रबर बैंड को साफ करने में कर सकते हैं। पेस्ट को इसपर लगाएं और इसे 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद, रबर बैंड को हाथों से रगड़कर साफ कर लें।
  • अंत में सादे पानी से धोकर उसे हवा में सूखने दें।

इसे भी पढ़ें- टूथपेस्ट से ना करें घर की इन चीजों की सफाई

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।