मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार जहां अन्य वर्गों की भलाई के लिए दिन-रात काम कर रही है, वहीं महिलाओं की भलाई के लिए भी लगातार प्रयास जारी हैं। पंजाब सरकार राज्य भर की कामकाजी महिलाओं की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए मोहाली में एक आधुनिक वर्किंग वूमन हॉस्टल का निर्माण शुरू करने जा रही है। यह पहल रोजगार के अवसरों की तलाश में मोहाली और चंडीगढ़ आने वाली महिलाओं को किफायती और सुरक्षित आवास प्रदान करेगी।
0.98 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा हॉस्टल
हॉस्टल मोहाली के सेक्टर 79 में स्थित 0.98 एकड़ प्लॉट में बनाया जाएगा। सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास विभाग, पंजाब ने सफलतापूर्वक निर्भया फंड के तहत 12.57 करोड़ रुपये प्राप्त किए हैं। इस प्रस्ताव को पहले ही योजना के तहत स्थापित आधिकारिक समिति से मंजूरी मिल चुकी है।
इसे जरूर पढ़ें-पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, महिलाओं को आत्म-निर्भर बनाने के लिए राज्य भर में आयोजित करेगी विशेष मेगा रोजगार कैंप
इन राज्यों में भी बनेगा हॉस्टल
पंजाब सरकार राज्य में खासकर मोहाली, लुधियाना, जालंधर और अमृतसर जैसे बड़े शहरों में अधिक वर्किंग वुमन हॉस्टल बनाने के लिए वचनबद्ध है, ताकि महिलाओं को अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए एक सुरक्षित और सहायक माहौल सुनिश्चित किया जा सके।
यह प्रोजेक्ट कामकाजी महिलाओं के सशक्तीकरण में एक महत्वपूर्ण कदम की निशानदेही करता है, उन्हें गर्व के साथ रहने और काम करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा प्रदान करता है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार वचनबद्ध है कि राज्य की महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन के सभी मौके मिले।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Punjabgovernment)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों