herzindagi
priyanka chopra says about past relationships

Priyanka Chopra ने किया अपने रिलेशनशिप्स का खुलासा, बोलीं 'हमेशा डोरमेट की तरह..'

Priyanka Chopra Past Relationships: प्रियंका चोपड़ा पिछले कुछ समय से अपनी बातों को बेबाकी से लोगों के सामने रख रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पास्ट रिलेशनशिप के बारे में बताया है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-11, 16:22 IST

Priyanka Chopra Past Relationships: प्रियंका चोपड़ा हमेशा अपनी बात को बिना झिझक के रखती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पॉडकास्ट के दौरान अपने पिछले रिलेशनशिप्स के बारे में खुलकर बात रखी। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे पिछले रिलेशनशिप्स में उन्हे 'डोरमेट' की तरह यूज किया गया था। आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने पॉडकास्ट के दौरान क्या कहा विस्तार से।

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

मुझे 'डोरमेट' की तरह यूज किया गया - "प्रियंका चोपड़ा"

  • कॉल हर डैडी पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में प्रियंका से पूछा गया कि क्या उनका रोमांटिक पार्टनर चुनने का कोई पैटर्न है। इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, "मैंने हमेशा उन अभिनेताओं को डेट किया जिनके साथ मैंने काम किया या जिन लोगों से मैं अपने सेट पर मिली। मुझे इस बात का अंदाजा था कि रिश्ता कैसा होना चाहिए और मैं उसकी तलाश करती रही। मैं हमेशा उन लोगों को रिलेशनशिप में फिट करने की कोशिश करता रही जो मुझे मिले।"
  • उन्होंने आगे कहा, "मैं सचमुच एक डोरमैट की तरह बन जाती थी और फिर मैं ऐसा सोचती कि यह ठीक है। क्योंकि, आप जानते हैं कि महिलाओं को इतने लंबे समय से यही बताया जाता रहा है कि हमारा रोल फैमिली को एक साथ जोड़ना है और जब आपका पति घर आए तो उसे सहज महसूस कराना है।" प्रियंका ने स्वीकार किया कि उनके रिश्ते खराब तरीके से खत्म हुए थे।

इसे भी पढ़ेंः Priyanka Chopra ने बताई बॉलीवुड छोड़कर जाने के पीछे की वजह

  • प्रियंका ने अपनी ऐसी मानसिकता के पीछे "पितृसत्तात्मक समाज" को दोषी बताया। उन्होंने कहा कि वो उस वातावरण से आती हैं जहां पहले पुरुष खाना खाते हैं और फिर महिलाएं।
  • एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि क्वांटिको की शूटिंग के दौरान किसी को डेट कर रही थीं जिसने हॉलीवुड में उनकी शुरुआत की। प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि क्वांटिको के सह-कलाकार उनके पूर्व प्रेमी से नफरत करते थे क्योंकि एक्ट्रेस उस रिश्ते में हमेशा रोती थीं।

निक जोनस पर एक्ट्रेस ने कही ये बात

प्रियंका ने कहा कि निक जोनस में वह सबकुछ है जो एक महिला अपने साथी में चाहती है। प्रियंका ने कहा कि निक उन्हें हमेशा आत्मविश्वासी महसूस करने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ेंःPriyanka Chopra Inspiring Story: शादी में एज गैप से लेकर सेरोगेट मदर बनने तक, समाज के दकियानुसी बातों को मुंहतोड़ जवाब देती प्रियंका चोपड़ा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।