राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की श्री अजय पीरामल और डॉ. स्वाति पीरामल द्वारा की गई पहलों की तारीफ

 

 फेमस बिजनेसमैन श्री अजय पीरामल और उनकी वाइफ डॉ. स्वाति पीरामल द्वारा भारत के सामाजिक क्षेत्र में किए गए काम की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सराहना की।

dr.swati new pic

देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के समधी एंव देश के फेमस बिजनेसमैन श्री अजय पीरामल और उनकी वाइफ डॉ. स्वाति पीरामल को आखिर कौन नहीं जानता है। देश के नामचीन लोगों में शामिल होने के साथ-साथ श्री अजय पीरामल और डॉ. स्वाति पीरामल ने देश के हित में भी बहुत सारे काम किए हैं।

पीरामल समूह द्वारा देश की उन्नति के लिए किए गए कार्या पर चर्चा करने के लिए ही उन्हें राष्ट्रपति भवन बुलाया गया, जहां उनकी भेंट भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से हुई। इस मुलाकात के दौरान देश के विकास के लिए पीरामल समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों पर तो चर्चा की ही गई, साथ ही अजय पीरामल और डॉ. स्वाति पीरामल ने माननीय राष्ट्रपति को 'डूइंग वेल एंड डूइंग गुड' नामक पुस्तक भी भेंट की , जिसमें पीरामल फाउंडेशन द्वारा जनजातीय स्वास्थ्य और कल्याण, शिक्षा, जल संरक्षण, आयुष्मान भारत और डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्रों में की गई विभिन्न पहलों और उनकी विशेषता का विवरण मिलता है।

french civilian award

'डूइंग वेल एंड डूइंग गुड' किताब में क्‍या है?

यह पुस्तक पीरामल फाउंडेशन द्वारा सामाजिक क्षेत्र के इकोसिस्टम पर चलाए जा रहे अखिल भारतीय कार्यक्रमों और उनके प्रभाव के बारे में एक दृष्टिकोण प्रस्तुत करती है।

फाउंडेशन के समाधानों के पोर्टफोलियो में 2030 तक भारत में होने वाले विकास कार्यों से जुड़े लक्ष्‍यों का भी विवरण मिलता है। फाउंडेशन के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक - अनमाया, द ट्राइबल हेल्थ कोलैबोरेटिव - टीबी को खत्म करना और नवजात मृत्यु दर को पारंपरिक जनजातीय चिकित्सा के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा को पहुंचा कर कम करने का काम आदिवासी समुदायों के साथ मिलकर करने की बात भी लिखी है।

एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स कोलैबोरेटिव का उद्देश्य

एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स कोलैबोरेटिव का उद्देश्य 2030 तक हाइपरलोकल सहयोग और लास्ट मील कन्वर्जन के माध्यम से 112 एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स में घोर गरीबी में रहने वाले 100 मिलियन लोगों के जीवन का उत्थान करना है।

इस कार्यक्रम के तहत, फाउंडेशन मूलभूत साक्षरता एनीमिया से पीड़ित लोगों की जांच और उपचार करने और जल प्रबंधन में आत्मनिर्भरता और स्वामित्व को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है। इस पुस्तक में पीरामल स्कूल ऑफ़ लीडरशिप जैसी अन्य पहलें भी शामिल हैं , जो शिक्षा, स्वास्थ्य और जलवायु स्थिरता के क्षेत्र में भविष्य के लीडर्स का पोषण करती हैं और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए डिजिटल भारत के सहयोग से डिजिटल वास्तुकला को लागू करने का काम करती है।

इसे जरूर पढ़ें- HZ Womenpreneur Awards 2023: इन पावरफुल महिलाओं को मिला सम्मान, जानें कौन हैं लिस्ट में शामिल

herzindagi womenpreneur awards  new

इस भेंट के दौरान, माननीय राष्ट्रपति ने पीरामल फाउंडेशन द्वारा भारत के सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करने और 27 राज्यों, 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 113 मिलियन से अधिक भारतीयों के जीवन को आसान बनाने की दिशा में किए गए काम की सराहना भी की।

श्री अजय पीरामल और डॉ. स्वाति पीरामल देश के हित और विकास के लिए जो कार्य किया है वह वाकई हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। हमें भी इससे सीख लेकर अपने देश की उन्नति पर विचार करना चाहिए और देश को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP