हिंदू धर्म एवं संस्कृति में विवाह को बहुत महत्व दिया गया है। यह एक ऐसा संस्कार है, जिससे दो आत्माओं का मिलन होता है और वह एक बंधन में बंध कर पवित्र रिश्ते को जन्म देती हैं। इसलिए शादी के सुंदर ख्वाब हर कोई देखता है। मगर कई बार ऐसा होता है कि शादी की उम्र हो जाने पर भी यह सपना अधूरा रह जाता है।
कभी कुंडली नहीं मिलती है तो कभी राशि मिलान नहीं होता है। इस स्थिति में सपने तो चकनाचूर हो ही जाते हैं, साथ ही दिल भी टूट जाता है। इसलिए शादी में आ रही अड़चन को दूर करने के लिए व्यक्तिगत प्रयासों के साथ ही ज्योतिष शास्त्र में बताए गए उपायों का सहारा लेना भी जरूरी होता है।
तो चलिए आज हम भोपाल के ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखार्विंद विशेषज्ञ शास्त्री विनोद सोनी पोद्दार से शादी में आ रही बाधाओं को दूर करने के कुछ आसान उपाय जानते हैं-
इसे जरूर पढ़ें: Astro Tips: पैर के तलवों और उंगलियों में तिल होने के फल, पंडित जी से जानें
पंडित जी बताते हैं कि विवाह में अड़चन आ रही हैं तो आप राशि अनुसार यह उपाय कर सकते हैं-
मेष: मेष राशि के जातक शिवालय में माता गौरी पर गुड़ चढ़ाएं और फिर उसे प्रसाद के तौर पर खाएं।
वृषभ: वृषभ राशि के जातक शिवालय में माता गौरी पर सिंदूर चढ़ा पीपल का पत्ता अपने पास रखें।
मिथुन: मिथुन राशि के जातकों को शिवालय में माता गौरी पर चढ़ी जलेबी बच्चों में बाटनी चाहिए।
कर्क: कर्क राशि के जातकों के विवाह में अड़चन आ रही है तो पीपल के पत्ते पर सिंदूर लगाकर मंगला गौरी पर चढ़ाएं।
सिंह: सिहं राशि वाले विवाह में आ रही अड़चन को दूर करने के लिए देवी मंगला गौरी पर लाल धागा चढ़ाएं।
कन्या: कन्या राशि के जातकों को “ॐ गौरी शंकराय नमः” मंत्र का जाप करने से अच्छा जीवनसाथी मिलता है और शादी में आ रही बाधाएं टल जाती हैं।
तुला: देवी मंगला गौरी पर चढ़ी मसूर की दाल के दाने अपने पास रखें 5 दिन बाद उनका किसी पवित्र नदी में विसर्जन करें।
वृश्चिक: वृश्चिक राशि के जातकों की शादी में देरी हो रही है, तो शाम के समय पूजाघर में चमेली के तेल का दीपक जलाने से उन्हें फायदा होगा।
धनु: मंगला गौरी स्तोत्र का पाठ करें, ऐसा करने पर विवाह जल्दी होगा।
मकर: मकर राशि के जातकों को शादी में आ रही बाधा को टालने के लिए देवी मंगला गौरी पर लाल चुनरी चढ़ानी चाहिए।
कुंभ: पान के पत्ते पर सिंदूर लगाकर देवी मंगला गौरी पर चढ़ाएं। इससे विवाह भी शीघ्र होगा और दांपत्य जीवन भी अच्छा बना रहेगा।
मीन: किसी भी देवी के मंदिर में जाकर देवी पर सिंदूर चढ़ाएं, ऐसा करने पर जल्दी विवाह हो जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें: कैसा होता है उन लोगों का व्यक्तित्व जिनकी नाक पर होता है तिल
शादी के लिए लड़का और लड़की के कम से कम 28 से 33 गुणों का मिलना अच्छा माना गया है। इसमें विशेष रूप से भकूट के 7 गुण जरूर देख लेने चाहिए।
इन मंत्रों का जाप कोई भी राशि का जातक शादी में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए कर सकता है।
अगर आपकी शादी में अड़चन आ रही है तो आप पंडित जी द्वारा बताए गए इन आसान उपायों को एक बार जरूर अपना कर देखें। यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही इसी तरह धर्म, वास्तु और राशियों पर आधारित रोचक जानकारी पाने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।