herzindagi
image

क्या ‘आंटी’ कहना गाली है? महिलाओं से जुड़े स्टीरियोटाइप्स पर Poonam Muttreja का बेबाक जवाब

कई बार आम भाषा के कुछ ऐसे शब्द होते हैं जो हमारी भावनाओं को जाने अनजाने ठेस पहुंचा देते हैं। ऐसे ही लोग ‘आंटी’ या ‘फेमिनिस्ट’ जैसे शब्दों को गाली समझने लगते हैं, बल्कि यह अनुभव और समानता का प्रतीक हैं। आइए इस इंटरव्यू में Poonam Muttreja से कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब जानें जो महिलाओं से जुड़े स्टीरियोटाइप्स पर प्रश्न चिह्न लगाते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-11-04, 16:47 IST

अरे उसने मुझे आंटी कैसे कह दिया? अरे क्या मैं आंटी दिखती हूं? तुम होती कौन हो मुझे आंटी कहने वाली? ऐसे न जाने कितनी बातें आपके सामने बार-बार आती हैं। न जाने कितनी महिलाएं इस शब्द को सुनकर नाराज हो जाती हैं और उनका गुस्सा उनके चेहरे पर ही दिखाई देने लगता है। लेकिन क्या सच में यह इतना बुरा शब्द है? क्या सच में किसी को भी आंटी कहना गाली है? मुझे आंटी कहो,लेकिन अगर तुमने मुझे आंटी कहा भी, तो क्या मुझे बुरा मानना चाहिए? सदियों की पितृसत्ता और वर्षों की मानसिक परंपराओं ने कई चीजों पर शर्मिंदा होना सिखाया है। सदियों से मुझे यह सिखाया है कि 'आंटी' शब्द को एक ताना या गाली की तरह इस्तेमाल करो, लेकिन अगर मेरे बालों की सफेदी और चेहरे की झुर्रियां अनुभव, समझदारी और दृष्टिकोण के साथ आई हैं तो 'आंटी' कहलाना बुरा कैसे हो सकता है? मेंटल हेल्थ से जुड़े एक इंटरव्यू में Population Foundation of India की Executive Director पूनम मुतरेजा ने Megha Mamgain, Managing Editor, Health & Lifestyle, Dainik Jagran Digital से बात करते हुए समाज के स्टीरियोटाइप्स पर दिए कुछ बेबाक जवाब। आइए आपको भी बताते हैं उनके साथ बातचीत के कुछ अंश। साथ ही, आप यहां देखें पूरा विडियो।  

क्या ‘आंटी’ कहना गाली है?

पूनम बताती हैं कि मुझे बहुत दुख होता है जब 'आंटी' शब्द को बुरा या अपमानजनक समझा जाता है। यह सोच पितृसत्तात्मक, असमान और महिलाओं के प्रति नकारात्मक मानसिकता को दर्शाती है। मुझे आंटी कहलाने में कोई समस्या नहीं है भले ही लोगों को लगता हो कि इसमें कोई नकारात्मक अर्थ है। मेरा 45 साल का अनुभव है और अब 70 वर्ष की उम्र में हूं और मुझे इस पर गर्व है। भले ही मैं अब भी खुद को वैसा ही महसूस करती हूं जैसा 20 या 30 की उम्र में करती थी जब मेरे काम और जीवन के प्रति जागरूकता बढ़ रही थी। तो यह तुम्हारी समस्या है, मेरी नहीं। मुझे आंटी कहो, सम्मान से कह सको तो अच्छा नहीं भी तो कोई बात नहीं।

poonam muttereja views on word aunty

मानसिक स्वास्थ्य और पितृसत्ता का प्रभाव

आज हम बात कर रहे हैं महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य की और इस पर जेंडर का क्या असर पड़ता है। क्या महिलाएं पुरुषों से ज्यादा चिंतित रहती हैं, या यह पितृसत्ता ही है जिसने हमें ज़्यादा तनाव झेलने के लिए मजबूर किया है? पूनम मुतरेजा इस सवाल के जवाब पर कहती हैं- 'लैंगिक असमानता  मानसिक स्वास्थ्य की जड़ है। समाज में महिलाओं के लिए बने नियम और अपेक्षाएं उनके मानसिक स्वास्थ्य को कुचल देती हैं। शुरुआत होती है  लड़कियों को स्कूल न भेजने से, जल्दी शादी, जल्दी बच्चे और कई बार उनके लिए तय कर दिए गए जीवन से। महिलाओं के पास अपने शरीर, शिक्षा या मातृत्व के निर्णयों पर अधिकार नहीं होता। यही स्वायत्तता की कमी उनकी चिंता, थकान और अवसाद की जड़ बन जाती है।

क्या महिलाएं बच्चे न पैदा करने के लिए दोषी हैं?

जब जनसंख्या दर कम होती है, तो भी महिलाएं दोषी ठहराई जाती हैं। कभी कहा जाता है कि वे ज्यादा बच्चे पैदा करती हैं, कभी कहा जाता है कि अब वे 'कम बच्चे' पैदा कर रही हैं। कभी उन्हें बच्चे पैदा करने की मशीन कहा जाता है। आज कई देश महिलाओं से कह रहे हैं कि घर बैठो और बच्चे पैदा करो। लेकिन महिलाएं अब यह समझ चुकी हैं कि वो कोई बटन नहीं हैं जिन्हें दबाकर चालू या बंद किया जा सके। वास्तव में यह मुद्दा अलग है और लोगों के नजरिये को दिखाता है। महिलाओं के पास अपने शरीर पर अधिकार होना चाहिए बच्चा करना है या नहीं, यह पूरी तरह उनका निर्णय होना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: 16 की उम्र में रचा इतिहास, केरल के कलामंडलम में कथकली करने वाली पहली मुस्लिम लड़की बनी साबरी; भगवान कृष्ण का किया चित्रण

घरेलू हिंसा और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कही ये बात

भारत में बहुत-सी महिलाएं हिंसा, मानसिक यातना और दबाव में जीती हैं। माता-पिता को अपनी बेटियों के जीवन में ऐसे जोखिम नहीं लेने चाहिए। अगर बेटी असंतुष्ट या प्रताड़ित है, तो उसे सहारा दो, उसे दोष मत दो। वह कहती हैं कि बेटियों के लिए थोड़ा-सा अपमान भी चिंता और अवसाद में बदल सकता है।

फेमिनिस्ट शब्द का इस्तेमाल कई बार गलत तरीके से होता है क्या यह भी एक गाली है?

फेमिनिस्ट शब्द का इस्तेमाल इस तरह किया जाता है जैसे कि वह कोई गलत शब्द हो या किसी गाली की तरह से इसका इस्तेमाल होता है। पूनम बताती हैं कि कुछ महिलाएं हैं जो कहती हैं कि आप जानते हैं कि वह बहुत अच्छी हैं और वह अपने घर की देखभाल करती हैं और उनके घर में बहुत अच्छा खाना है और वह फेमिनिस्ट होने के बावजूद अपने बच्चों की देखभाल करती हैं। फेमिनिस्ट कहलाना किसी के लिए गाली नहीं, बल्कि सम्मान का प्रतीक है क्योंकि यह उस महिला की पहचान है जो समानता, आत्मसम्मान और अपनी आवाज के लिए खड़ी होती है।

यहां देखें पूरा वीडियो

महिलाओं से जुड़े स्टीरियोटाइप्स पर Poonam Muttreja ने कई बातें कीं और मेंटल हेल्थ से जुड़े कई सुझाव भी दिए। उनके साथ की गई बातचीत आप यहां वीडियो में डिटेल में देख सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी पसंद आई है तो उसे शेयर जरूर करें और ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी से। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।