इस साल गर्मी से बेहाल लोगों को बारिश के मौसम का बेसब्री से इंतजार था। पिछले कुछ समय से देश के कई हिस्सों में लगभग हर दिन बारिश हो रही है। ऐसे में बगीचे के पेड़ों में भी अब एक अलग सी ताजगी नजर आती है। पेड़-पौधों से प्यार करने वाले लोगों को अपने गार्डन में लगे पौधों से बहुत ज्यादा प्यार होता है।
बारिश में पौधे और भी ज्यादा हरे-भरे हो जाते हैं। लेकिन कई ऐसे पौधे हैं, जिनका हाल बारिश में रहने की वजह से खराब हो जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन पौधों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको बारिश के मौसम में बचा कर रखना चाहिए।
पर्पल हार्ट प्लांट
बारहमासी पौधा है जिसके लंबे, लटकते हुए तने बेल की तरह नजर आते हैं। यह बेहद खूबसूरत प्लांट है। जो आपके घर की खूबसूरती बढ़ाएगा। गहरे बैंगनी रंग की पत्तियां लोगों को आकर्षित करती हैं। लोग इस पौधे को बालकनी सजाने और गार्डन सजाने के लिए , हैंगिंग बास्केट में भी लटकाते हैं। लेकिन ये पौधा ज्यादा पानी नहीं सोख सकता है। हर आपके वहां हर दिन बारिश हो रही है और बहुत ज्यादा बारिश हो रही है, तो आपको इसे ज्यादा पानी से बचाना चाहिए, वरना यह खराब हो जाएगा। बारिश में पौधा का ख्याल रखना जरूरी होता है।
इसे भी पढ़ें- भारी बारिश से पौधों को कैसे बचाने और देखभाल करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
बेगोनिया फूल
यह फूल का पौधा 8 फीट 2 इंच की लम्बाई तक ही बढ़ता है। यह भी पूरे साल हरा-भरा रहने वाला पौधा है। लेकिन इसके लिए आपको खास ध्यान रखना होगा। ये पौधा खुद से ही पानी का स्टोर अपने अंदर रखता है। ऐसे में बहुत ज्यादा बारिश इस पौधे को खराब कर सकती है। हर दिन बारिश हो रही है, तो आप इस पौधे को भी गार्डन से हटाकर ऐसी जगह रख दें, जहां बारिश न मिले।
इसे भी पढ़ें: बारिश से पौधों को बचाने के लिए अपनाएं ये कमाल के टिप्स
स्नेक प्लांट
इस पौधे को भी हमें बारिश में खुले में नहीं रहना है, क्योंकि ज्यादा पानी की वजह से इसकी जड़ें और तने खराब हो सकती है। इसके पत्ते सड़ सकते हैं। इसी तरह इंडोर प्लांट्स को भी ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती। इसलिए अगर आप उन्हें अपनी बालकनी या किसी ऐसी जगह रखते है, जहां बारिश का पानी उसपर बड़ सकता है, तो वहां से हटा लें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों