Lucky Number: 7 भाग्‍यांक वालों का कैसा होता है व्‍यक्तित्‍व? एक्‍सपर्ट से जानें

अगर आपका भाग्‍यांक भी 7 है तो अपने बारे में रोचक बातें जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल। 

personality traits of number hindi

खुद को बेहतर तरीके से समझने के लिए आप अंकशास्‍त्र की भी मदद ले सकती हैं। आपका भाग्यांक आपको न केवल आपकी पर्सनालिटी के बारे में जानकारी देता है बल्कि आपको अच्छे और बुरे से अवगत कराता है और आपको भविष्य की घटनाओं के बारे में संकेत भी देता है।

हरजिंदगी की फेसबुक लाइव सीरीज 'क्‍या कहता है अंकशास्त्र' के तहत हम आपको इस बार अंक 7 के बारे में बताएंगे। भाग्यांक 7 वालों का व्यवहार और व्यक्तित्व कैसा होता है यह आप इस आर्टिकल को पढ़कर जान सकती हैं।

इसमें हमारी मदद एस्‍ट्रोलॉजर एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट डॉक्टर शेफाली जी ने की है। शेफाली जी कहती हैं, '7 नंबर का प्रतिनिधित्व केतु ग्रह करता है। यह ग्रह बहुत ही कल्पनाशील होता है और अपने इस गुण को वह 7 अंक वाले जातकों को भी देता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि 7 अंक वाले जातक बहुत अधिक कल्पना में खोए रहते हैं यह उनके लिए बहुत अच्छा भी साबित हो सकता है और कभी-कभी यह उन्हें कष्ट भी देता है।'

personality traits of lucky number

7 नंबर वालों के गुण

  • यह बहुत ही शक्तिशाली नंबर होता है। इस अंक से हमेशा सौभाग्य (सौभाग्य पाने के लिए उपाय )जुड़ा होता है। इस अंक के जातक में जो गुण होते हैं, वह गुण बहुत कम लोगों में पाए जाते हैं।
  • इस अंक के जातक दिखने में आकर्षक होते हैं और स्वभाव से संवेदनशील होते हैं। आपके इस स्वभाव के कारण किसी को भी आपसे प्यार हो जाता है।
  • 7 अंक वाले जातकों को जल्दी से किसी पर विश्वास नहीं होता है और न ही यह लोग जल्‍दी हालात से समझौता करते हैं।
  • इन्‍हें जल्दी बोलने की आदत नहीं होती है यह पहले स्थिति का विश्लेषण करते हैं और फिर खूब सोच विचार कर के नतीजे पर पहुंचते हैं।
  • ये जातक विचारशील होते हैं और इसलिए जिस भी कार्यक्षेत्र में यह होते हैं, वहां सफलता हासिल करते हैं। इनकी बुद्धि बहुत तेज होती है और इसलिए इन्‍हें अपने काम अच्‍छे से करने आते हैं।

7 नंबर वालों के अवगुण

  • कल्पनाशील होने के कारण यह सपनों की दुनिया में खोए हुए होते हैं। कभी-कभी उनका यह गुण बहुत उन्हें बहुत नुकसान पहुंचाता है।
  • इनके मन में किसी भी काम को लेकर एक अलग सा पागलपन होता है, जो कई बार दूसरे लोगों को पसंद नहीं आता है।
  • किसी भी कीमत में ये लोग समझौता करने के लिए तैयार नहीं होते हैं और इसलिए कई बार इनका झगड़ा खुद अपने दिल और दिमाग से चलता रहता है।
  • यह स्‍वभाव से थोड़े डॉमिनेटिंग भी होते हैं, यह लोग अपनी बात पर अड़ जाते हैं और दूसरों से उन्हें मनाने की जिद करते हैं।
  • कभी-कभी इनके द्वारा दिखाई गई चतुराई दूसरों को पसंद नहीं आती है।
number  good things

7 नंबर वालों के लिए शुभ और अशुभ

7 नंबर वालों की 7 नंबर वालों से ही नहीं बनती हैं। मगर 3, 4 और 9 नंबर वालों से बहुत बनती हैं। 5 नंबर और 7 नंबर यदि 7 में मिल बैठें तो समझ जाएं कि दोनों के दिमाग में कोई शैतानी की बातें चल रही है। इनके लिए पीला रंग ( पीला रंग के लाभ ) सबसे शुभ होता है। बुधवार और सोमवार दोनों ही दिन 7 नंबर वालों के लिए बहुत अच्छा होता है।

7 नंबर वालों के लिए उपाय

7 अंक वालों को हर शनिवार पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाना चाहिए। यह उनके लिए बेहद लाभकारी होता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के बिग बॉस से जुड़े अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP