चावल के आटे के दीपक से करें मां लक्ष्मी की आरती, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा

सनातन धर्म में दीपक जलाना शुभता का प्रतीक माना जाता है। अब ऐसे में माता लक्ष्मी को चावल के आटे के दीपक से आरती करने का महत्व क्या है। इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
perform maa lakshmi aarti with rice flour lamp to get rid of debt

हिंदू धर्म में दीपक जलाना सुख-समृद्धि का कारक माना जाता है। घर में दीपक जलाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और जातक का जीवन सुखमय बना रहता है। दीपक जलाने से घर में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आती है और आर्थिक स्थिति भी मजूबत होती है। कई लोग पूजा के दौरान विभिन्न प्रकार के दीपक का उपयोग करते हैं। जैसै कि कोई मिट्टी का दीपक जलाता है, तो कोई आटे से बना दीपक जलाता है।

पूजा-अर्चना करने के दौरान दीपक में काले तिल और सरसो डालकर भी कई लोग दीप जलाते हैं, ताकि जातक को ग्रहदोष से छुटकारा मिल जाए।

अब ऐसे में पूजा के दौरान आटे के दीपक से माता लक्ष्मी की आरती करने का महत्व क्या है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

चावल के आटे के दीपक से मां लक्ष्मी की आरती करने का महत्व क्या है?

flour lamp

चावल को शुद्धता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। चावल के आटे से बना दीपक जलाने से पूजा स्थल पवित्र हो जाता है। ऐसा कहा जाता है कि चावल के आटे का दीपक जाने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिल जाता है। इतना ही नहीं, चावल मां अन्नपूर्णा को बेहद प्रिय है। इसलिए चावल के आटे का दीपक रसोईघर में भी लगानी चाहिए। इससे घर का अन्न भंडार कभी भी खाली नहीं रहता है।

इसे जरूर पढ़ें - हिंदू धर्म में बताए गए हैं मां लक्ष्मी के ये प्रतीक चिह्न

चावल के आटे के दीपक से दूर होता है शुक्रदोष

flour lamp

अगर किसी जातक के कुंडली में शुक्रदोष है और बार-बार स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है, तो शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के सामने चावल के आटे का दीपक बनाएं और उसमें घी डालकर माता लक्ष्मी की आरती करें। ऐसा करने से ग्रह दोष संबंधित समस्याएं दूर हो सकती है और माता लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है।

इसे जरूर पढ़ें - क्या आप जानते हैं माता लक्ष्मी की उत्पत्ति की कहानी

साथ ही अगर किसी जातक के विवाह में कोई परेशानी आ रही है, तो आप चावल के आटे के दीपक तुलसी माता के सामने रखें। इससे लाभ हो सकता है। साथ ही अगर कोई व्यक्ति परिवार में बार-बार बीमार पड़ता रहता है, तो चावल के आटे का दीपक बनाकर उस बीमार व्यक्ति से पीपल के पेड़ की नीचे रखवाने से स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP