हिंदू धर्म में बताए गए हैं मां लक्ष्मी के ये प्रतीक चिह्न

मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है। ये जहां भी जाती हैं, वहां धन-धान्य की कभी नहीं होती है। ऐसे में मां के प्रतीक चिह्नों के बारे में विस्तार से बताया गया है। जिसे जानना बेहद जरूरी है। 

maa lakshmi astro tips

शास्त्रों के हिसाब से मां लक्ष्मी को कई नामों से जाना जाता है। जैसे कि धन लक्ष्मी, वरलक्ष्मी, महालक्ष्मी कहा जाता है। क्योंकि यह एक स्थान पर ज्यादा देर तक नहीं ठहरती हैं। मां लक्ष्मी को धन का देवी कहा जाता है। जो व्यक्ति इनकी विधिवत पूजा करता है। उसे वैभव, धन-ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है और साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है।

अब ऐसे में मां लक्ष्मी के कई प्रतीक चिह्न के बारे में भी बताया गया है। जिसे घर में रखने से व्यक्ति के जीवन में कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती है। तो आइए इस लेख में मां लक्ष्मी के प्रतीक चिह्न के बारे में विस्तार से जानते हैं।

घर में लगाएं मां लक्ष्मी के चरण चिह्न

charan

चरण चिह्न मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी मंत्र)का प्रतीक चिह्न माना जाता है। जब भी घर में कोई भी शुभ कार्य आरंभ होते हैं। तब रंगोली बनाने के साथ मां लक्ष्मी के करण चिह्न भी कई तरह से बनाए जाते हैं। आप मां लक्ष्मी के चरण घर के मुख्य द्वार पर लगाएं। इससे मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर हमेशा बनी रहेगी। अगर आप घर में मां लक्ष्मी के चरण चिह्न लगाते हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि घर की साफ-सफाई अवश्य करें। रोजाना साफ-सफाई करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और परिवार पर कभी किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आती है।

इसे जरूर पढ़ें - घर में सुख समृद्धि लाने के लिए मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान रखें इन बातों का ध्यान

घर में शुभ मुहूर्त देखकर श्रीयंत्र की करें स्थापना

shriyantra

घर में शुभ मुहूर्त को देखते हुए श्रीयंत्र की स्थापना करें। श्रीयंत्र मां लक्ष्मी का प्रतीक चिह्न माना जाता है। इसे मां लक्ष्मी का शरीर भी कहा जाता है।

इसे जरूर पढ़ें -Friday Special:देवी लक्ष्‍मी के प्रिय ‘श्री यंत्र’ की पूजा करने के ये हैं खास नियम, जानें इसके लाभ

घर में बनाएं स्वास्तिक का निशान

मां लक्ष्मी को स्वास्तिक का चिह्न भी बेहद पसंद है। यह प्रतीक भगवान गणेश को दर्शाता है। ऐसा कहा जाता है कि मां लक्ष्मी एक जगह पर ज्यादा देर तक नहीं रहती है। उनकी स्थिरता को बनाए रखने के लिए भगवान गणेश का होना बेहद जरूरी है। क्योंकि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी भगवान गणेश को अपने पुत्र रूप में पाकर बेहद प्रसन्न हुईं थीं और उन्होंने भगवान गणेश (भगवान गणेश मंत्र) को वरदान दिया था कि मेरी पूजा के साथ तुम्हारी पूजा भी की जाएगी।

घर मां रखें मां लक्ष्मी का पसंदीदा फूल

मां लक्ष्मी का प्रतीक चिह्न कमल का फूल भी माना जाता है। मां की सवारी भी यही है। इसलिए घर में चांदी के कमल का फूल खरीदकर लाएं और पूजा स्थान पर रख दें। इससे आपके घर कभी पैसों से संबंधित कोई परेशानी नहीं आएगी।

मां लक्ष्मी के प्रतिक चिह्न को घर में लगाएं, इससे उनकी कृपा हमेशा बनी रहेगी और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP