शास्त्रों के हिसाब से मां लक्ष्मी को कई नामों से जाना जाता है। जैसे कि धन लक्ष्मी, वरलक्ष्मी, महालक्ष्मी कहा जाता है। क्योंकि यह एक स्थान पर ज्यादा देर तक नहीं ठहरती हैं। मां लक्ष्मी को धन का देवी कहा जाता है। जो व्यक्ति इनकी विधिवत पूजा करता है। उसे वैभव, धन-ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है और साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है।
अब ऐसे में मां लक्ष्मी के कई प्रतीक चिह्न के बारे में भी बताया गया है। जिसे घर में रखने से व्यक्ति के जीवन में कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती है। तो आइए इस लेख में मां लक्ष्मी के प्रतीक चिह्न के बारे में विस्तार से जानते हैं।
चरण चिह्न मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी मंत्र)का प्रतीक चिह्न माना जाता है। जब भी घर में कोई भी शुभ कार्य आरंभ होते हैं। तब रंगोली बनाने के साथ मां लक्ष्मी के करण चिह्न भी कई तरह से बनाए जाते हैं। आप मां लक्ष्मी के चरण घर के मुख्य द्वार पर लगाएं। इससे मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर हमेशा बनी रहेगी। अगर आप घर में मां लक्ष्मी के चरण चिह्न लगाते हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि घर की साफ-सफाई अवश्य करें। रोजाना साफ-सफाई करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और परिवार पर कभी किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आती है।
इसे जरूर पढ़ें - घर में सुख समृद्धि लाने के लिए मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान रखें इन बातों का ध्यान
घर में शुभ मुहूर्त को देखते हुए श्रीयंत्र की स्थापना करें। श्रीयंत्र मां लक्ष्मी का प्रतीक चिह्न माना जाता है। इसे मां लक्ष्मी का शरीर भी कहा जाता है।
इसे जरूर पढ़ें - Friday Special:देवी लक्ष्मी के प्रिय ‘श्री यंत्र’ की पूजा करने के ये हैं खास नियम, जानें इसके लाभ
मां लक्ष्मी को स्वास्तिक का चिह्न भी बेहद पसंद है। यह प्रतीक भगवान गणेश को दर्शाता है। ऐसा कहा जाता है कि मां लक्ष्मी एक जगह पर ज्यादा देर तक नहीं रहती है। उनकी स्थिरता को बनाए रखने के लिए भगवान गणेश का होना बेहद जरूरी है। क्योंकि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी भगवान गणेश को अपने पुत्र रूप में पाकर बेहद प्रसन्न हुईं थीं और उन्होंने भगवान गणेश (भगवान गणेश मंत्र) को वरदान दिया था कि मेरी पूजा के साथ तुम्हारी पूजा भी की जाएगी।
मां लक्ष्मी का प्रतीक चिह्न कमल का फूल भी माना जाता है। मां की सवारी भी यही है। इसलिए घर में चांदी के कमल का फूल खरीदकर लाएं और पूजा स्थान पर रख दें। इससे आपके घर कभी पैसों से संबंधित कोई परेशानी नहीं आएगी।
मां लक्ष्मी के प्रतिक चिह्न को घर में लगाएं, इससे उनकी कृपा हमेशा बनी रहेगी और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।