कैसे होते हैं एकादशी पर जन्मे लोग? जानें नेचर से लेकर करियर तक सब कुछ

अगर आपका जन्म या आपके किसी जान पहचान वाले का जन्म एकादशी के दिन हुआ है तो आप यहां अपने व्यक्तित्व के साथ-साथ अपने करियर एवं लव लाइफ से जुड़ी बातें जान सकते हैं। 
ekadashi pr janme logo ka career kaisa hota hai

शास्त्रों में यह बताया गया है कि हर तिथि पर जन्में बच्चे की पर्सनैलिटी अलग होती है और उस तिथि पर जिस ग्रह का आधिपत्य होता है उस ग्रह से तिथि पर जन्में बच्चे को शुभता मिलती है। ठीक ऐसे ही आज ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स हमें बताएंगे कि जिन लोगों का जन्म एकादशी तिथि पर हुआ है उनका भविष्य और व्यवहार कैसा होता है।

एकादशी पर जन्में लोगों का व्यक्तित्व (Ekadashi Par Janme Logo Ka Vyaktitva)

जिन लोगों का जन्म एकादशी के दिन होता है वह स्वभाव से शांत होते हैं। इनका मन दूसरों के प्रति हमेशा निर्मल होता है। इनके जीवन में चाहे कैसी भी परिस्थिति क्यों न हो लेकिन यह कभी भी किसी दूसरे के प्रति दुर्भावना नहीं रखते हैं।

Ekadashi Par Janme Logo Ka Vyaktitva

एकादशी के दिन जन्में लोग विचारशील होते हैं यानी कि सरल शब्दों में कहें तो एकादशी के दिन जन्म लेने वाले लोग हमेशा हर कार्य को सोच समझकर और समय लेकर करना पसंद करते हैं, जल्दबाजी में ये कोई भी निर्णय नहीं लेते हैं।

यह भी पढ़ें:नींद हल्की है या गहरी, जानें कैसी है आपकी पर्सनालिटी

एकादशी पर जन्में लोगों का करियर (Ekadashi Par Janme Logo Ka Career)

जिन लोगों के जन्म एकादशी के दिन होता है उनका करियर बहुत अच्छा होता है। एकादशी के जन्में लोगों को जीवन में बहुत सफलता मिलती है और ये जिस भी क्षेत्र को अपने करियर के रूप में चुनते हैं उसमें बेहतरीन मुकाम हासिल कर लेते हैं।

Ekadashi Par Janme Logo Ka Career

हालांकि एकादशी के दिन जन्में लोगों को अपने करोयर में एक चीज का सामना करना पड़ता है और वह है बार-बार खुद को प्रूफ करना। इस दिन जन्में लोगों को अच्छा मुकाम पाने के लिए बार-बार खुद को दूसरों से श्रेष्ठ सिद्ध करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें:Personality Traits: पर्स पकड़ने के तरीके से जानें अपनी फीमेल फ्रेंड की हिडन पर्सनैलिटी

एकादशी पर जन्में लोगों की लव लाइफ (Ekadashi Par Janme Logo Ki Love Life)

एकादशी पर जन्में लोगों पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विशेष कृपा होती है। ऐसे में इनका वैवाहिक जीवन भी लक्ष्मी-नारायण के समान ही सुखद बीतता है। जीवनसाथी के साथ तालमेल अच्छा बैठ जाता है और दांपत्य सुखों की प्राप्ति होती है।

Ekadashi Par Janme Logo Ki Love Life

इसके अलावा, अगर लव लाइफ की बात करें तो एकादशी के दिन जन्में लोगों को बेस्ट पार्टनर मिलता है। एकादशी बॉर्न लोगों का पार्टनर इन्हें हमेशा अपने से आगे रखता है और प्रेम के साथ-साथ सम्मान भी इनके प्रति मन में भरपूर बना रहता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP