herzindagi
peepal tree in hinduism

पंडित जी से जानें 'पीपल के पेड़' की परिक्रमा करने के लाभ

पीपल के पेड़ की पूजा और परिक्रमा करने से आपको मन की शांति ही नहीं बल्कि ये लाभ भी मिलेंगे। पंडित जी से जानें। 
Editorial
Updated:- 2020-06-12, 11:18 IST

हिन्‍दु धर्म में परिक्रमा को बहुत महत्‍व दिया गया है। फिर चाहे अग्नि की परिक्रमा हो, पहाड़ की परिक्रमा हो या फिर मंदिर या पेड़ की। परिक्रमा का अर्थ होता है किसी चीज के चारों ओर भ्रमण करना। हिन्‍दु धर्म में किसी चीज की परिक्रमा तब की जाती है जब कोई मन्‍नत मांगनी हो या फिर कोई वचन लेना हो। हर चीज की परिक्रमा के फल भी अलग-अलग होते हैं। फिलहाल आज हम 'पीपल के पेड़' की प्रक्रिमा के बारे में बात करेंगे। 

उज्‍जैन के पंडित कैलाश नारायण शर्मा कहते हैं, 'शास्‍त्रों के अनुसार पीपल के पेड़ में देवी-देवता वास करते हैं। इस पेड़ को मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला भी माना जाता है। साथ ही इस पेड़ की पूजा और परिक्रमा करने से कई लाभ मिलते हैं।' 

तो चलिए पंडित जी से जानते हैं कि पीपल के पेड़ की परिक्रमा करने से क्‍या लाभ मिलते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: मंदिर में जानें से पहले क्यों बजाते हैं घंटा, पंडित जी से जानें

Peepal Tree benefits and vastu

अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए पीपल के पेड़ की परिक्रमा 

वैज्ञानिक प्रमाणों के आधार पर पीपल के पेड़ से भरपूर ऑक्‍सीजन मिलती है। इस लिहाज से यह पेड़ जीवन देता है। पंडित जी कहते, 'स्‍कंद पुराण में इस बात का उल्‍लेख किया गया है कि पीपल का पेड़ आम पेड़ों से बहुत अलग होता है। इसमें दैवीय शक्तियां होती हैं क्‍योंकि इसमें देवी-देवता रहते हैं। अगर आपका या आपके घर में किसी भी सदस्‍य का स्‍वास्‍थ्‍य सही नहीं रहता है तो उसे पीपल के पेड़ की 108 बार परिक्रमा करनी चहिए। इस दौरान ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से शरीर में वात, पित्‍त और कफ का संतुलन बना रहता है।'  आयुर्वेद के एक प्रसिद्ध ग्रन्थ 'चरकसंहिता' में भी बात का जिक्र किया गया है कि शरीर में यदि वात, पित्‍त और कफ का सही संतुलन है तो शरीर में कोई भी संक्रमण नहीं हो सकता। यदि इसका संतुलन बिगड़ेगा तो शरीर अस्‍वस्‍थ्‍य हो जाएगा। 

इसे जरूर पढ़ें: धन एवं सुख-शांति के लिए पंडित जी के बताए परफ्यूम के इन 5 उपायों को आजमाएं

मानसिक शांति के लिए पीपल के पेड़ की परिक्रमा 

पीपल के पेड़ की परिक्रमा यदि आप रोज करते हैं तो इससे आपको मानसिक शांति मिलती है। हिंदू धर्म के 7 प्रमुख ऋषियों में से एक महर्षि शौनक ने भी पीपल के पेड़ की प्रक्रिमा को महत्‍वपूर्ण बताया है। पंडित जी कहते हैं, 'सुबह मंगल मुहूर्त में पीपल के पेड़ की यदि 3 या 7 बार परिक्रमा की जाए तो इससे मन शांत रहता है और बुरे विचार नहीं आते हैं। इतना ही नहीं अगर आप रोज ऐसा करते हैं तो आप पर आया आर्थिक संकट टल जाता है।'

peepal tree puja for success keywords

शनि का प्रकोप कम होता है 

हिंदू देवी-देवताओं में से एक शनि देव यदि प्रसन्‍न हो जाएं तो वारे न्‍यारे हो जाते हैं और अगर रूठ जाएं तो बने-बनाए काम भी बिगड़ जाते हैं। अगर आपकी कुंडली में शनि दोष है और आप इस दोष की पीड़ा से मुक्ति पाना चाहते हैं तो पंडित जी ने इसका भी एक उपाय बताया है, 'हर शनिवार और अमावस्‍या के दिन पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करनी चाहिए। इसके साथ ही सरसों के तेल का दिया जलाना चाहिए। इससे आपके ऊपर से शनि का प्रकोप खत्‍म हो जाएगा।' 

 

'जन्‍म नक्षत्र' के अनुसार पीपल के पेड़ की परिक्रमा 

हर व्‍यक्ति की जन्‍म कुंडली में उसका 'जन्‍म नक्षत्र' बताया गया होता है। आप इसे किसी ज्‍योतिष को अपनी कुंडली दिखा कर भी जान सकते हैं। अपने 'जन्‍म नक्षत्र' के अनुसार भी आपको पीपल के पेड़ की परिक्रमा करने से लाभ होता है। जैसे: सूर्य 'जन्‍म नक्षत्र' वालों को रविवार के दिन 5 बार पीपल के पेड़ की परिक्रमा करनी चाहिए। वहीं चंद्र 'जन्‍म नक्षत्र' वालों को सोमवार के दिन 4 बार पीपल के पेड़ की परिक्रमा करनी चाहिए। मंगल के दिन जन्‍में लोगों को मंगलवार के दिन पीपल के पेड़ की 8 बार परिक्रमा करनी चाहिए। ऐसा करने से लोगों को अत्‍यंत लाभ मिलता है। 

 

पंडित जी के बताए गए इन उपायों को एक बार जरूर अपनाएं। धर्म और शास्‍त्रों से जुड़ी बातों को जानने के लिए HerZindagi से जुड़े रहें। 

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।