Astro Expert: धन एवं सुख-शांति के लिए परफ्यूम के 5 उपाय

परफ्यूम का धार्मिक महत्‍व भी है और इसके कुछ उपायों को आजमा कर आप धन, शांति और सुख प्राप्‍त कर सकते हैं। 

perfume for prosperity

इत्र यानी परफ्यूम को आमतौर पर कॉस्मेटिक से जोड़ कर देखा जाता है। मगर, इसका धार्मिक महत्‍व भी है। परफ्यूम का इस्‍तेमाल पूजा-पाठ में भी किया जाता है। अलग-अलग खुशबू से आप अपने जीवन की अलग-अलग समस्‍या को दूर कर सकते हैं। इस बारे में उज्‍जैन के पंडित कैलाश नारायण शर्मा कहते हैं, 'यदि आप इत्र का सही तरह से इस्‍तेमाल करें तो इससे कई समस्‍याएं हल हो सकती हैं।'

तो चलिए पंडित जी से जानते हैं कि इत्र की कौन सी खुशबू से आप जीवन की किस कठिनाई को दूर कर सकते हैं।

itra in vastu

आर्थिक संकट

बहुत समय से आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो गुलाब का इत्र आपको इस समस्‍या से बाहर निकाल सकता है। पंडित जी कहते हैं, 'हर शुक्रवार को देवी लक्ष्‍मी के चरणों में गुलाब का इत्र लगाएं। यदि आप ऐसा करेंगे तो धीरे से आपकी आर्थिक दशा सुधरने लगेगी। इतना ही नहीं आपको धन कमाने के नए साधन पता चलेंगे।' ध्‍यान रहे कि स्थितियां सही होने के बाद भी आपको ऐसा हर शुक्रवार करना है।

जीवनसाथी से विवाद

कई बार जब विचार मेल नहीं खाते तो पति-पत्‍नी के मध्‍य विवाद शुरू हो जाते हैं। यह विवाद दांपत्‍य जीवन में दरार भी ला सकते हैं। अगर आपका भी आपके पार्टनर के साथ बहुत झगड़ा होता है या फिर छोटी-छोटी बातों में विवाद हो जाता है तो पंडित जी के इस उपाय को अपनाएं, 'गुरुवार के दिन हरश्रृंगार का इत्र भगवान विष्‍णु को चढ़ाएं। यदि आप ऐसा हर गुरुवार करेंगे तो पार्टनर के साथ आपके विवाद खत्‍म हो सकते हैं। '

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips:नए मकान में रहने से पहले देख लें शनि की स्थिति, जानें 8 खास बातें

vastu tips for money and prosperity perfume

कुंडली में राहु

राहु ऐसा ग्रह है जिसकी कुंडली में दशा ठीक नहीं है तो जीवन में उथल-पुथल मच सकती है। यदि आप की कुंडली में भी राहु अशुभ स्‍थान पर है या राहु की महादशा चल रही है तो आपको रोज अपने नहाने के पानी में कुछ बूंदे चंदन के इत्र की मिला लेनी चाहिए। ऐसा तब तक करें जब तक राहु का अशुभ असर आपकी कुंडली से खत्‍म न हो जाए। वैसे चंदन के इत्र को पानी में मिलाकर नहाने से सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ती है।

इसे जरूर पढ़ें:Vastu Tips: इन 5 वस्‍तुओं से कभी न सजाएं अपना घर, आती है नकारात्मक ऊर्जा

शनि दोष

ऐसा कई बार होता है जब आप सही दिशा में काम कर रहे होते हैं मगर उसका फल आपको नहीं मिलता है। कई बार बहुत मेहनत करने के बाद भी नतीजे वैसे नहीं आते जैसी आपने कल्‍पना की थी। इतना ही नहीं कई बार घर में बेवजह कलेश या अशांति फैल जाती है। ऐसा तब होता है जब कुंडली में शनि दोष होता है। पंडित जी कहते हैं, 'भगवान शनिदेव को कस्‍तूरी का इत्र अर्पित करके उन्‍हें खुश किया जा सकता है। ऐसा हर शनिवार करें। इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा। '

शत्रु से डर

कोशिश तो यही करनी चाहिए कि आपका कोई शत्रु न हो मगर, कॉम्पिटिशन के इस जमाने में कई लोग आगे निकलने की होड़ में जबरदस्‍ती की दुश्‍मनी पाल बैठते हैं। यदि आपका कोई शत्रु है जिस से आपको डर लगता हो तो आप भगवान हनुमान जी की पूजा करें। पंडित जी कहते हैं, 'हनुमान जी को मोगरा के फूल अतिप्रिय होते हैं। आपको हर मंगल वार भगवान हनुमान जी का श्रृंगार करवाना चाहिए और उन्‍हें मोगरा का इत्र अर्पित करना चाहिए। आप हनुमान जी के दोनों कंधों पर भी मोगरा का इत्र लगा सकते हैं।' महिलाएं यही काम अपने बेटे, भाई, पिता या पति से करवा सकती हैं।

जीवन से जुड़ी परेशानियों को आप परफ्यूम के इन आसान उपायों से दूर कर सकती हैं। साथ ही आप वास्‍तु और धर्म से जुड़ी और भी बातें जानना चाहती हैं तो पढ़ती रहें HerZindagi

Recommended Video

Image Credit:freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP