मंदिर कें अंदर जानें से पहले घंटी बजाने प्रचलन काफी पुराना है। आमतौर पर सभी ऐसा करते हैं। मगर, क्या आपको पता है कि मंदिर में घुसने से पहले घंटी क्यों बजाते हैं? अगर आप इस बारे में नहीं जानते हैं तो, आज आप पंडित जी के द्वारा घंटी बजाने के धार्मिक और वैज्ञानिक कारण एवं महत्व जान सकते हैं।
उज्जैन के पंडित एवं ज्योतिषाचार्य कैलाश नारायण शर्मा कहते हैं, 'मंदिर में घुसने से पहले घंटी बजा कर ईश्वर का नाम लेने का प्रचलन प्राचीन है। इसका धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व जानने के लिए पहले यह जानना जरूरी है कि घंटियां कितने प्रकार की होती हैं?'
पंडित कैलाश नरायण शर्मा कहते हैं, 'मंदिर में घंटी लगाने का केवल धार्मिक महत्व नहीं है बल्कि इसके पीछे वैज्ञानिक कारण भी हैं। घंटी की तेज आवाज जब वातावरण में गूंजती है तो उससे कंपन पैदा होता है। इससे हवा में मौजूद जीवाणु और सूक्ष्म जीव का नाश होता है और वातावरण शुद्ध होता है। ऐसा माना जाता है कि जिस भी स्थान पर घंटी की नियमित ध्वनि आती है वह स्थान हमेशा शुद्ध और पवित्र होता है। इस स्थान पर कभी भी नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं कर पाती हैं । '
इसे जरूर पढ़ें: नए मकान में रहने से पहले देख लें शनि की स्थिति, जानें 8 खास बातें
पंडित जी घंटी बजाने के 3 धार्मिक महत्व बताते हैं।
पंडित जी की मानें तो घंटी बजाने से आपकी सेहत को भी लाभ होता है।
पंडित कैलाश नारायण शर्मा कहते हैं, ' कहीं-कहीं पुराणों और ग्रंथों में यह प्रमाण मिलते हैं कि जब प्रलय आएगा उस समय भी ऐसा ही नाद गूंजेगी क्योंकि पुराणों में मंदिर के बाहर लगी घंटी या घंटे को काल का प्रतीक भी माना गया है।'
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: तुलसी की माला पहनने का महत्व, लाभ और वास्तु टिप्स, एक्सपर्ट से जानें
Image Credit:Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।