पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सिंगर रेशमा की मौत की वजह बना पति

पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सिंगर रेशमा की मौत हो गई है और उनकी मौत की वजह उनके पति है।

pakistani actress  singer reshma murder

पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सिंगर रेशमा की मौत हो गई है और उनकी मौत की वजह उनके पति है। ऐसा बताया जाता है कि रेशमा और उनके पति फैदा खान के रिश्ते लंबे समय से खराब थे। दोनों के बीच हमेशा तनाव बना रहता था जिसके चलते रेशमा अपने माता-पिता के साथ पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वां के नौशेरा जिले में रह रही थीं।

pakistani actress  singer reshma murder

पुलिस का कहना है कि घरेलू विवाद के बाद आरोपी ने घर पर घुसने के बाद पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। रेशमा के भाई ने फैदा खान ने खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर के मुताबिक फैदा खान विदेश में काम करता है और कुछ दिन पहले ही स्वदेश लौटा था।

pakistani actress  singer reshma murder

फैदा खान बुधवार को रेशमा को मनाने के लिए ससुराल गया था ताकि वह घर वापस आ सके लेकिन रेशमा ने उसके साथ जाने से इंकार कर दिया था। इस बात वह काफी नाराज हो गया और उसने रेशमा पर गोली चला दी और रेशमा का मौके पर ही निधन हो गया। रेशमा को मशहूर पश्तो गानों और पाकिस्तान के फेमस ड्रामा ‘Zhobal Goluna’ के लिए भी जाना चाता है।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस पर अक्सर हिंसा के मामले सुनने में आते हैं। इस खबर से पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री सकते में है। इस साल पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा में महिला कलाकारों के खिलाफ हिंसा की यह 15 वीं घटना है। बीते 3 फरवरी को भी स्टेज सिंगर सनबुल को गोली मार दी गई थी। दरअसल आरोपी सिंगर को अपने साथ एक निजी पार्टी में ले जाना चाहता था लेकिन सनबुल ने जाने से इंकार कर दिया था इस बात से खफा आरोपी से सनबुल को मौत के घाट उतार दिया था।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP