पान के पत्ते का इस्तेमाल न सिर्फ मुंह का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है बल्कि पूजा पाठ में भी इन पत्तों का विशेष महत्व बताया गया है। ऐसी मान्यता है कि कोई भी पूजा बिना पान के पत्तों के अधूरी होती है।
आपने मुख्य रूप से माता लक्ष्मी की पूजा में इन पत्तों को इस्तेमाल होते हुए देखा होगा। ये पत्ते घर में समृद्धि का कारक माने जाते हैं और इन्हें धन लाभ का मुख्य कारक माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि ईश्वर का आशीष पाने के लिए उन्हें पान का पत्ता जरूर अर्पित करना चाहिए।
ज्योतिष के अनुसार भी पान का पत्ता कई समस्याओं का निदान कर सकता है। इसके कई उपायों से पारिवारिक जीवन सुखी बनाया जा सकता है। कई बार घर में आपसी सामंजस्य न होने की वजह से लड़ाई झगड़े होने लगते हैं।
खासतौर पर विवाहित महिलाओं की एक शिकायत होती है कि सास और पति के साथ उनकी अनबन रहती है। ऐसे में आप पान के पत्ते के कुछ उपायों को शुक्रवार के दिन आजमाकर घर के माहौल को खुशनुमा बना सकती हैं। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें पान के पत्तों से जुड़े कुछ ज्योतिषीय उपायों के बारे में।
अगर आपके ससुराल पक्ष से संबंध अच्छे नहीं हैं। खासतौर पर सासु मां से बिना वजह लड़ाई झगड़े होते रहते हैं तो आप शुक्रवार(सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शुक्रवार के उपाय ) के दिन पान के तीन पत्ते लेकर इसमें गुड़ के 2 टुकड़े रखें और सास का नाम लेते हुए माता लक्ष्मी के पास रख दें। इस उपाय से जल्द ही आपके रिश्ते सुधर जाएंगे और सास बहू के बीच की लड़ाइयों से छुटकारा मिलेगा।
अगर आपका दांपत्य जीवन ठीक नहीं चल रहा है और आपके पति आपकी कोई भी बात नहीं मानते हैं तो शुक्रवार के दिन पान के एक पत्ते में 7 गुलाब की पंखुड़ियां रखें और इसे माता लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित करें। यदि आप मंदिर नहीं जा सकती हैं तो घर में ही लक्ष्मी जी की तस्वीरके पास इसे रखें। लेकिन ध्यान रहे इस पर किसी बाहरी व्यक्ति और आपके पति की नजर न पड़े। यह उपाय 4 शुक्रवार तक आजमाएं। इस आसान उपाय से आपके दाम्पत्य जीवन में सुधर आएगा।
इसे जरूर पढ़ें: मंगलवार के दिन लाल मिर्च के ये टोटके आजमाएं, मिलेगी कर्ज से मुक्ति और नौकरी के बनेंगे योग
अगर आपकी मेहनत के बाद भी काम में सफलता नहीं मिल रही है और कई बाधाएं आ रही हैं तो आप आप शुक्रवार के दिन एक पान का पत्ता लें और घर से बाहर निकलते समय इसे किसी कागज़ में लपेटकर अपनी पर्स में रखें। आप जिस काम के लिए बाहर जा रहे हैं उसमें सफलता मिलने के साथ बिगड़े काम भी बन जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: शादी में हो रही है देरी तो हल्दी के ये टोटके आएंगे काम
यदि आप अपनी आर्थिक स्थिति ठीक करना चाहते हैं तो 3 पान के पत्ते लें और उसमें 1 सुपाड़ी लपेटें। इसमें एक चुटकी हल्दी और कुछ अक्षत डालें और घर की तिजोरी या पइसे वाले स्थान पर लाल कपड़े में बांधकर रख दें। आपको इस उपाय से निश्चय ही धन लाभ होगा। इसके अलावा आप माता लक्ष्मी की उपासना करते समय निश्चित रूप से उन्हें 7 दिन तक पान का पत्ता चढ़ाएं। इससे आपके लिए धन के मार्ग खुल जाएंगे।
पान के पत्तों के ये उपाय आपके पारिवारिक रिश्तों को सुधारने के साथ आपको धन लाभ भी दे सकते हैं। इसलिए शुक्रवार के दिन इन उपायों को जरूर आजमाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।