RRR Song Natu Natu Win Oscar: 95 अकादमी अवॉर्ड समारोह में ओरिजनली तेलुगू में बनी फिल्म आरआरआर के गाने 'नाटू नाटू' ने 'ओरिजनल सॉन्ग' कैटगरी में आस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वीडियो में दर्ज हुए इस ऐतिहासिक पल को आप भी देखिए।
#NaatuNaatu wins the #Oscar for best Original Song 😭#SSRajamouli & team has done it🫡🇮🇳
— Abhi (@abhi_is_online) March 13, 2023
Indian Cinema on the Rise 🔥 !! #RRRMovie | #AcademyAwards | pic.twitter.com/VG7zXFhnJe
I just met him today😭❤️🥰#Ramcharan#NTR#RRR#SSRajamouli#Oscarspic.twitter.com/8OlhlvCL6n
— Sanjay.D.Luffy (@Sanjayred9y) March 13, 2023
बता दें कि साल भर से भारतीय फैंस इस घड़ी का इंतज़ार कर रहे थे। वह घड़ी आखिरकार आ ही गई। ऑस्कर अवार्ड 2023 में भारत की ओर से आरआरआर फिल्म का गाना नाटू-नाटू बेस्ट सॉन्ग केटेगरी के लिए नॉमिनेटेड था। खास बात यह है कि फिल्म के इस गाने को इससे पहले गोल्डन ग्लोब अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। यही कारण था कि इस गाने के ऑस्कर जीतकर आने के ज्यादा से ज्यादा कयास लगाए जा रहे थे।
View this post on Instagram
We’re blessed that #RRRMovie is the first feature film to bring INDIA's first ever #Oscar in the Best Song Category with #NaatuNaatu! 💪🏻
— RRR Movie (@RRRMovie) March 13, 2023
No words can describe this surreal moment. 🙏🏻
Dedicating this to all our amazing fans across the world. THANK YOU!! ❤️❤️❤️
JAI HIND!🇮🇳 pic.twitter.com/9g5izBCUks
बता दें कि आरआरआर फिल्म का यह गाना 'नाटू नाटू' एम एम कीरवानी द्वारा कंपोज़ किया गया है जिसने आज भारत को गौर्वावित होने का सुनहरा पल दिया है। नाटू नाटू को ऑस्कर मिलने के बाद से ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
वहीं, इससे पहले फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली से लेकर मेन लीड एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर इस फिल्म का प्रमोशन अमेरिका में करते नजर आए थे. मडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरआरआर के निर्माताओं ने ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब सहित अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार समारोहों के अभियानों पर 83 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
दिलचस्प बात यह है कि इस प्रचार खर्च का एक बड़ा हिस्सा खुद निर्देशक एसएस राजामौली ने निजी तौर पर दिया था। इसके अलावा, बाकी खर्च का जो मामूली हिस्सा था वह जापान और रूस से आरआरआर के बॉक्स ऑफिस संग्रह से लिया गया था।
हालांकि इनमें से किसी भी रिपोर्ट की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।हालांकि इनमें से किसी भी रिपोर्ट की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बहराल, नाटू नाटू गाने के अलावा एक भारत का सिर शान से उठाने वाली एक और केटेगरी के बारे में आपको बता देते हैं। दरअसल, द एलिफेंट व्हिस्पर्स ने शॉर्ट फिल्म डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड हासिल किया है।
View this post on Instagram
फिल्म के ऑस्कर जीतने की खुशी में निर्माता गुनीत मोंगा ने अपने खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह अवार्ड के साथ नजर आ रही हैं। यही नहीं, गुनीत ने पोस्ट के साथ एक गौरव भरे पल को बयां करते हुए नोट भी लिखा है।
'The Elephant Whisperers' wins the Oscar for Best Documentary Short Film. Congratulations! #Oscars#Oscars95pic.twitter.com/WeiVWd3yM6
— The Academy (@TheAcademy) March 13, 2023
‘The Elephant Whisperers’ themselves, Bommon and Bellie are the real stars of the show. It is only through their constant support, and willingness to share a piece of their life with the world, that this film won this highest honour. pic.twitter.com/HwjatKQw6W
— Netflix India (@NetflixIndia) March 13, 2023
बता दें कि यह फिल्म हाथियों पर आधारित है। इस फिल्म में हाथियों और उनकी देखभाल करने वाले लोगों के बीच का प्यार, विश्वासी भावना और एक स्पेशल बांड को दिखाया गया है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram, Twitter, Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों