हम सभी धनलाभ के लिए कई तरह के उपाय आजमाते हैं। ज्योतिष में कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे हम धन लाभ पा सकते हैं। घर में आसानी से मिलने वाली कुछ जीजें आपके घर की समृद्धि बढ़ा सकती हैं। यही नहीं किचन के भी कुछ ऐसे मसाले हैं जो घर में खुशहाली ला सकते हैं।
ऐसे ही मसालों में से एक है जायफल। इसका उपयोग किचन में एक गरम मसाले की तरह होता है और इसे ज्योतिष में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से धन लाभ के साथ आपके घर में खुशहाली भी बनी रहती है और कई समस्याओं से छुटकारा भी मिलता है। जायफल से आप कैसे घर में सकारात्मकता ला सकते हैं इस बात की जानकारी के लिए हमने Life Coach और Astrologer, Dr. Sheetal Shaparia जी से बात की। आइए जानें जायफल के कुछ ज्योतिष उपायों के बारे में।
जायफल को हमेशा बृहस्पति ग्रह से जोड़ा जाता है और माना जाता है कि इसमें कुछ उपचारात्मक गुण भी होते हैं जो इस ग्रह की ऊर्जा को संतुलित करने में मदद कर सकते हैं। ऐसी मान्यता है कि जायफल के उपयोग से आप कुंडली में बृहस्पति की स्थिति (कुंडली में बृहस्पति को मजबूत बनाने के टिप्स) को ठीक कर सकती हैं।
यदि आपकी कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर है तो एक जायफल लें और उसमें हल्दी का तिलक लगाकर गुरुवार के दिन विष्णु भगवान को अर्पित करें। इस उपाय से आपके ऊपर चली आ रही समस्याएं दूर हो सकती हैं।
View this post on Instagram
अगर आपका मन किसी कारण से अशांत रहता है तो आप जायफल के छोटे-छोटे टुकड़ों की माला बनाएं और उसे पहनें। इसके प्रभाव से आपके मन को शांति मिलेगी और व्यर्थ की समस्याएं कम होंगी। यह माला बृहस्पति की ऊर्जा को संतुलित करने में मदद कर सकती है। अगर आप बिना वजह परेशान हो जाती हैं तो आपको ये उपाय जरूर आजमाना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: Jaifal Ke Upay: हर बला को दूर करेगा जायफल, करें ये उपाय
अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा की वजह से बनते काम बिगड़ने लगते हैं तो आप जायफल के साथ कपूर जलाएं और इसका धुंआ पूरे घर में फैलने दें। इस उपाय से आपके घर की बुरी शक्तिओं को दूर करने में मदद मिलेगी। आप अपने वर्क प्लेस में भी जायफल की धूप जला सकती हैं। इस उपाय से आपके घर और वर्क प्लेस पर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी।
अगर आप किसी नौकरी के इंटरव्यू के लिए जा रही हैं तो जायफल का पाउडर या इसका तेल अपने माथे पर लगाएं। इससे आपको सफलता मिलेगी और नौकरी के अच्छे अवसर मिलेंगे।इस उपाय से आपको धन लाभ भी होगा।
माना जाता है कि उचित मात्रा में जायफल का सेवन करने से कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं और यह बृहस्पति की ऊर्जा को संतुलित करने में मदद कर सकता है। इसे अक्सर भोजन या पेय में जोड़ा जाता है जिससे स्वास्थ्य लाभ हो सकें। लेकिन सेहत के लिए आपको इसके इस्तेमाल से पहले आपको किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: मंगलवार के दिन करें काली मिर्च के ये अचूक टोटके, पैसों से भरी रहेगी तिजोरी
जायफल का कई तरह के पूजा-पाठ में इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए ऐसा माना जाता है कि यदि आप इसे एक पवित्र स्थान पर रखती हैं तो आपके जीवन में सुरक्षा और सकारात्मकता बनी रहती है। यह घर की सभी नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करने में मदद करता है।
यदि आप किसी बिजनेस में सफलता पाना चाहती हैं तो एक जायफल में धागा लपेटें और उसे वर्कप्लेस पर रखें। इससे आपको घर में गुड लक लाने में मदद मिलेगी।
अगर आप जायफल के यहां बताए कुछ आसान उपायों को आजमाती हैं तो घर में समृद्धि बनी रहेगी और धन लाभ के योग बनेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।