herzindagi
best bahu shloka Mehta with nita ambani

नीता अंबानी और श्‍लोका मेहता की इन तस्‍वीरों को देख कर आपको हो जाएगा विश्‍वास, सास-बहू में कैसा है रिश्‍ता?

नीता अंबानी और श्‍लोका मेहता का सास-बहू वाला रिश्‍ता कितना खूबसूरत है यह आप उनकी इन तस्‍वीरों को देख कर अंदाजा लगा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2019-07-26, 12:52 IST

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी हमेशा चर्चा में रहती है। कभी अपने फैशनेबल अंदाज के लिए तो कभी अपने मेहंगे शौक की वजह से। इस बार भी वह सुर्खियों में छाई हुई हैं। मगर, इस बार नीता अंबानी अपनी बहू श्‍लोका मेहता के साथ खूबसूरत सास-बहू के रिश्‍ते को लेकर चर्चा में हैं। गौरतलब है कि इसी वर्ष मार्च में नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता की शादी हुई है। तब से कई मौकों पर नीता अंबानी और श्‍लोका मेहता को साथ देखा जा चुका है। हाल ही में श्‍लोका मेहता के बर्थ डे पर तो नीता अंबानी ने उन्‍हें विश करने के लिए बहुत ही शानदार वीडियो बनवाया था। फिलहाल नीता अंबानी और श्‍लोका मेहता को एका बार फिर से साथ देखा गया है। दोनों सास-बहू साथ में एक आर्ट गैलरी में नजर आईं। आपको बता दें कि श्‍लोका और नीता अकेले इस आर्ट गैलरी में नहीं पहुंची थी बल्कि उनके साथ राधिका मर्चेंट भी थीं। राधिका मर्चेंट नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की गर्लफ्रेंड हैं। अंबानी फैमिली के साथ अकसर राधिका चिलआउट करते हुए नजर आ जाती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें:नीता अंबानी की वॉर्डरोब में मौजूद इन 5 मेहंगी साड़ियों के बारे में जान कर आप रह जाएंगी हैरान

best mother in law nita ambani with shloka Mehta

कैसी सास हैं नीता अंबानी 

नीता अंबानी अपनी बहू श्‍लोका मेहता के साथ किस तरह का व्‍यवहार रखती हैं यह तो कोई उनकी तस्‍वीरें देख कर ही अंदाजा लगा सकता है। नीता अंबानी के लिए श्‍लोका मेहता और उनकी होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट उनकी बेटी ईशा अंबानी से कम नहीं हैं। (अंबानी परिवार कुछ सालों में कितना बदला गया है, ये 6 फोटोज देखकर हो जाएंगी हैरान)नीता अंबानी हमेशा ही अपनी गर्ल गैंग के साथ हैंगआउट करते हुए नजर आ जाती हैं फिर चाहे मौका आइपीएल का हो या फिर घर में कोई पूजा हो या फिर किसी पार्टी में जाना हो।

इसे जरूर पढ़ें:नीता अंबानी की लाइफ से जड़ें कुछ रोचक सवाल, दें जवाब

 

 

 

View this post on Instagram

The Ambani's grace an art event at Tao Art Gallery Follow👉@instantbollywoodvideos for more updates . #nitaambani #instantbollywood #instantbollywoodvideos #BOLLYWOOD

A post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos) onJul 25, 2019 at 11:50pm PDT

वैसे अभी जो तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं उन्‍हें देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नीता अंबानी अपनी बहू श्‍लोका और छोटे बेटेे की गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट (राधिका मर्चेंट कौन हैं, जानिए)के साथ बिलकुल दोस्‍तों की तरह व्‍यवहार करती हुई नजर आ रही हैं। वैसे हालही में जब श्‍लोका मेहता को बर्थ डे था तो उन्‍होंने श्‍लोका को विश करने के लिए तैयार कराए गए खास वीडियो में अपनी बहू श्‍लोका के बारे में बहुत ही सुंदर-सुंदर बातें बोली थीं। उन्‍होंने कहा था कि श्‍लोका के आने उनका परिवार पूरा हो गया है और उनके आने से उनके परिवार बहुत सारी नई चीजें जुड़ गई हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

#akashambani #akashloka #shlokamehta #ishaambani #anantambani #anandpiramal #radhikamerchant #nitaambani #neetaambani #mukeshambani #kokilabenambani #akustoletheshlo #ambani #ambaniwedding #ambaniengagement #weddingcelebrations #weddingbells #wedmegood #weddingoftheyear #ishaambanipiramal #indianwedding #shlokaambani #bridesofindia #sabyasachibride #weddingdecor #engagementdecor #floraldecor #engagement #weddingsutra

A post shared by Shloka_Akash_Ambani (@shloka_akash_ambani) onJul 25, 2019 at 11:01pm PDT

 

कैसी बहू हैं श्‍लोका मेहता 

केवल नीता अंबानी अच्‍छी सास ही नहीं हैं बल्कि श्‍लोका मेहता भी बहुत अच्‍छी बहू हैं। यह बात तो श्‍लोका ने अपनी रोका सेरिमनी में ही साबित कर दी थी जब उन्‍होंने एक रस्‍म के दौरान अपनी दोस्‍त एवं नंद ईशा अंबानी के पैर छू कर उनका आशीर्वाद लिया था। श्‍लोका मेहता अंबानी खानदान के हर रीति रिवाज का सम्‍मान करती हैं और हर वक्‍त अपनी सास नीता अंबानी के साथ सांय की तरह लगी रहती हैं।(ऐसा है श्‍लोका और ईशा का रिश्‍ता, जान कर हैरान रह जाएंगी आप )

 

शॉपिंग करने जाना हो या फिर किसी पार्टी में श्‍लोका अपनी सास नीता अंबानी के बिना कहीं भी नहीं जाती हैं। इतना ही नहीं श्‍लोका जब से अंबानी फैमिली का हिस्‍सा बनी हैं तब से वह घर में क्‍या बनना है और किसकी सेहत के लिए क्‍या अच्‍छा है, इन सब बातों का भी ध्‍यान रखती हैं।  

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।