भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री को दिल दे बैठीं निम्रत कौर, पहले भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ हुए ऐसे किस्से

बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर गिरफ्तार हो गई हैं रवि शास्त्री के इश्क में। अपने से 20 साल बड़े रवि शास्त्री से निम्रत कौर की पहली मुलाकात लग्जरी कार के लॉन्च के दौरान हुई थी। 

 
NIMRAT KAUR AFFAIR main

इश्क किसी से भी हो सकता है, फिर चाहे वह उम्र में 20 साल बड़ा ही क्यों ना हो। इश्क जब किसी से होता है तो इंसान के लिए समाज, फाइनेंशियल स्टेटस और उम्र के फासले जैसी चीजें भी दीगर हो जाती हैं। यह बात निम्रत कौर पर बखूबी लागू होती है। निम्रत कौर के रवि शास्त्री के साथ अफेयर की बातें सामने आ रही हैं। खबरों के मुताबिक टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री और एयरलिफ्ट की एक्ट्रेस निम्रत कौर एक दूसरे को दो साल से डेट कर रहे हैं। यह भी सुनने में आ रहा है कि रवि शास्त्री और निम्रत कौर को एक जर्मन कार बनाने वाली कंपनी ने साल 2015 से अपनी लग्जरी कार के लॉन्च के लिए साइन किया था। यहीं दोनों पहली बार मिले। दिलचस्प बात ये है कि रवि शास्त्री निम्रत से 20 साल बड़े हैं और उनकी उम्र 56 साल है। इससे पहले रवि शास्त्री ने साल 1990 में रितु सिंह से शादी की थी और बाद में तलाक ले लिया था।

वहीं 36 साल की निम्रत कौर अभी भी सिंगल ही हैं। फिलहाल रवि शास्त्री इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम के साथ हैं तो वहीं निम्रत कौर एक वेब सीरीज की शूटिंग में बिजी हैं। इससे पहले रवि शास्त्री के अमृता सिंह के साथ लिंक अप की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं और एक मैगजीन में दोनों की साथ छपी फोटो को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने से बड़ी उम्र के पुरुष पर दिल हारीं। इससे पहले भी इश्क के कई ऐसे अफसाने कहे जा चुके हैं। सायरा बानो-दिलीप कुमार, किशोर कुमार-लीना चंद्रावरकर, राजेश खन्ना-डिंपल कपाड़िया जैसे जोड़ियों के रोमांटिक किस्से आज भी लोगों की जुबान पर है। आइए जानें अपने से बड़ी उम्र के पुरुषों के साथ इश्क फरमाने वाली ऐसी ही कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बारे में-

करीना कपूर खान और सैफ अली खान

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) onSep 3, 2018 at 1:32am PDT

उम्र में अपने से बड़े सैफ अली खान के साथ करीना का अफेयर और उसके बाद शादी कई मायनो में खास थे। करीना कपूर खानदान की बेटी थीं और सैफ पटौदी खानदान के। दोनों अलग-अलग धर्म के थे। करीना बचपन से ही सैफ से परिचित थीं। इसके बावजूद दोनों का इश्क परवान चढ़ने में खासा वक्त लगा। ओमकारा फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना और सैफ ने साथ काम किया, लेकिन इनके साथ के सीन कम ही थे। इसी दौरान हुई मुलाकात दोनों को रास आ गई और टशन फिल्म के दौरान इनकी नजदीकियां सुर्खियों में रहीं। जल्दी ही दोनों ने अपनी मुहब्बत का इजहार कर दिया। पांच साल सैफ के साथ लिव-इन में रहने के बाद आखिरकार करीना कपूर सैफ की बेगम बन ही गईं और तैमूर अली खान के साथ आज उनका हंसता-खेलता परिवार है। इससे पहले करीना की शाहिद कपूर के साथ और सैफ अली खान की अमृता सिंह के साथ रिलेशनशिप की भी काफी चर्चा हुई थी।

किरण राव और आमिर खान


किरण राव और आमिर खान के प्यार की कहानी शुरू हुई 'लगान' के सेट से। आमिर खान का सेंस ऑफ ह्यूमर किरण के दिल को छू गया, वहीं आमिर को किरण की वर्सेटेलिटी। लगान फिल्म के दौरान किरण ने जब आमिर को एसिस्ट किया था, तब उन्हें इसके लिए 10,000 का मेहनताना मिला था। किरण राव आमिर के दिल को इस कदर भा गईं कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी रीना से अलग होने का फैसला ले लिया। जल्द ही आमिर और किरण ने किरण राव से शादी कर ली और आजाद के साथ दोनों की एक खूबसूरत दुनिया है। इससे पहले रीना के साथ इंटर कास्ट मैरिज करने को लेकर भी आमिर खान की काफी चर्चा हुई थी।

कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत

sushant singh rajpoot kriti sanon inside

सुशांत सिंह राजपूत अंकिता लोखंडे के साथ ब्रेकअप करने के बाद राब्ता फिल्म की शूटिंग के दौरान कृति सेनन के करीब आ गए। सुशांत ने खुद को Maserati Quattroporte गाड़ी गिफ्ट की थी और इसी गाड़ी में जब कृति सेनन नजर आईं तो अफवाहों का बाजार और भी ज्यादा गरम हो गया। कुछ समय तक इस कपल की नजदीकियां देखी गईं, लेकिन इन्होंने कभी भी खुलकर अपने इश्क का इजहार नहीं किया। सुशांत ने एक इंटरव्यू में कहा, 'हम दोनों अच्छे दोस्त हैं, वह इंजीनियर है और मैं भी इंजीनियर बनने ही वाला था, इससे पहले मैं ड्रॉप आउट हो गया। हम दोनों दिल्ली से हैं, खाने के शौकीन है, हमें साथ में वक्त बिताना अच्छा लगता है।' लेकिन इनकी जोड़ी ज्यादा लंबी नहीं चली और जल्द ही इनके ब्रेकअप की खबरें सामने आ गईं।

कंगना रनौत और आदित्य पंचोली

aditya pancholi kangana ranaut inside

कंगना रनौत जब इंडस्ट्री में नई-नई आईं तो आदित्य पंचोली के इश्क में गिरफ्तार हो गईं। आदित्य पंचोली कंगना से उम्र में 20 साल बड़े थे। इस रिलेशनशिप में कंगना को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कंगना को फिजिकल अब्यूज का सामना करना पड़ा। उन्होंने अपने कई इंटरव्यूज में यह बात कही कि आदित्य पंचोली ने उन्हें नजरबंद करके रखा, उनके साथ मारपीट की। कंगना के शब्दों में, 'वह शख्स मेरे पिता की उम्र का था। उसने मेरे सिर पर बहुत तेज चोट पहुंचाई। उस वक्त मेरी उम्र 17 साल थी। मेरे सिर से खून निकल रहा था। मैंने अपनी सैंडल उतारकर उसके सिर पर मारी, उसके सिर से भी खून निकला। उसके खिलाफ मैंने एफआईआर भी कराई थी।

श्रद्धा कपूर और फरहान अख्तर

shraddha kapoor farhan akhtar inside

कहा जाता है कि फरहान अख्तर और श्रद्धा कपूर ने रॉक ऑन 2 में साथ काम किया और इसी दौरान दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। अपने से 13 साल बड़े फरहान के साथ जब श्रद्धा को मुहब्बत हुई तो फरहान की पर्सनल लाइफ बिखर गई। माना जाता है कि फरहान अख्तर की अधुना अख्तर के साथ 16 साल पुरानी शादी श्रद्धा के साथ लिंक-अप होने की वजह से टूट गई, हालांकि दोनों ने तलाक आपसी सहमति से लिया था। शक्ति कपूर को अपने बेटी का फरहान के साथ जुड़ना कतई रास नहीं आया और उन्होंने भी फरहान को काफी खरी-खोटी सुनाई थी। इसका असर ये हुआ कि जल्द ही दोनों का ब्रेकअप हो गया।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP