Year Beginner: नए साल में इन 10 गानों पर रील जरूर बनाएं, रातों रात हो सकते हैं वायरल

न्यू ईयर के खास मौके पर रील बनाने का कर रही हैं प्लान तो कुछ खास गानों पर जरूर बनाएं रील।

 

trending songs on instagram reel

न्या साल आने में कुछ ही दिन रह गया है। नए साल पर अगर आप भी कुछ खास रील बनाना चाहती हैं तो आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। नए साल की शुरुआत से पहले ही आपको ट्रेंडिंग गानों की लिस्ट तैयार करनी होगी। एक बार जब आपको सभी ट्रेड का पता लग जाएगा तो आपको उन गानों पर धमाकेदार रील बनाना चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कि नए साल में आप किन 10 धमाकेदार गानों पर रील बना सकती हैं।

जमाल कुडू

एनिमल फिल्म का यह गाना काफी खास है। जमाल कुडू गाने पर आप चाहे तो नए साल पर रील बना सकती है। इस गाने को दर्शकों की और से काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है। इस गाने पर बन तक लाखों लोगों ने रील बना लिया है। आप भी इस गाने को रील के लिए चुन सकती हैं।

मोये-मोये

सर्बिया से निकलकर यह गाना भारत में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया है। इस गाने की दीवानगी सभी के दिमाग पर चल रही हैं। ऐसे में कुछ नए कांसेप्ट के साथ आप इस गाने पर एक धमाकेदार रील तैयार कर सकती हैं। इस गाने को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

हीरिये

जसलीन रॉयल और अरिजीत सिंह की आवाज गाया गया यह गाना रिलीज के बाद से ही लोगों के जुबा पर है। इस गाने को दर्शकों की और से काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है। नए साल के खास मौके पर आप हीरिये गाने पर भी रील बना सकती हैं।

चल चल तू मैं तुझे पहचान लूंगा

'चल चल तू मैं तुझे पहचान लूंगा' इस गाने पर भी आप अपने पार्टनर के साथ नए साल पर रील तैयार कर सकती हैं। इन दिनों यह गाना इंस्ट्रग्राम पर काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है। इस गाने की तारीफ जितनी भी की जाए उतना कम है। इस गाने पर न्यू ईयर के दिन आप रोमांटिक कांसेप्ट के साथ वीडियो तैयार कर सकती हैं।

सारी दुनिया जला देंगे

एनिमल फिल्म का यह गाना 'सारी दुनिया जला देंगे' तो आपने सुना ही होगा। इस फिल्म की तारीफ के साथ ही b. Praaak के इस धमाकेदार गाने की भी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस गाने पर अब तक लाखों रील बन चुके है। कई रील पर मिलियन में व्यूज भी आ चुके हैं। इस गाने पर आप भी रील बना सकती हैं।

ठुमक ठुमक के ओ पहाडी

उत्तराखंड का यह गाना 'ठुमक ठुमक के ओ पहाडी' तो आपने रील में सुना ही होगा। इस गाने पर भी आप चाहे तो नए साल के खास मौके पर रील तैयार कर सकती हैं। इस गाने पर अगर आप रील तैयार करती हैं तो वह आसानी से वायरल हो सकती हैं।

ओ माही

डंकी फिल्म का गाना 'ओ माही' पर भी आप अपने पार्टनर के साथ रील बना सकती हैं। इन गानों पर रील बनाने के बाद आप सही हैशटैग का इस्तेमाल करती हैं तो आपका रील मिनटों में वायरल हो सकता हैं।

पहले भी मैं तुमसे मिला हूं

इस गाने पर भी आप चाहे तो रील बना सकती हैं। इस गाने की भी लोकप्रियता काफी ज्यादा है। इन गानों पर आपके नए साल के खास मौके पर रील जरूर बनाना चाहिए। आपको रील अभी से बनाकर तैयार कर लेना चाहिए। कोशिश करें की रील बनाते समय रोल अच्छा प्ले करें। ताकि आपका रील लोगों को पसंद आएं।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में इन जगहों पर बनाएं नए साल का जश्न, यादगार हो जाएगा पूरा साल

मन का नगर था खाली सूखी पड़ी थी डाली

सालों पुराना यह गाना 'मन का नगर था खाली सूखी पड़ी थी डाली' अगर आपने अभी तक इस गाने पर रील नहीं तैयार किया है तो इस गाने पर रील जरूर बनाएं। इस गाने को दर्शकों की और से काफी ज्यादा पसंद कि जा रही हैं। इस गाने पर आप भी रील बना सकती हैं।

यह भी पढ़ें-Best Songs for New Year: न्यू ईयर के लिए बेस्ट हैं ये 10 गाने, पूरा परिवार हो जाएगा खुश

कल हो ना हो

भले यह गाने काफी पुराने हो लेकिन आज भी इस गाने को लोग सुनना पसंद कर रहे हैं। इस गाने पर आप न्यू ईयर पर रील बना सकती हैं। 'कल हो ना हो' गाना इन दिनों काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। ऐसे में आप इस गाने पर एक बाप रील जरूर बनाना चाहिए।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP