बच्चों को कभी ना बोलें ये 3 बातें, मां-बाप से बिगड़ सकता है रिश्ता

Never Say These 3 Things To Children: मां-बाप को अपने बच्चों से बहुत ही संभलकर बातें बोलनी चाहिए। बढ़ती उम्र के बच्चों को अगर आपकी कोई बात बुरी लग जाए, तो इससे आपका रिश्ता भी खराब हो सकता है। आइए जानें, पेरेंट्स को बच्चों से क्या नहीं बोलना चाहिए? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-23, 16:39 IST
Never Say These 3 Things To Children

Things to Never Say to Your Child: बच्चे अपने मां-बाप से ही हर चीज पहले सीखते हैं। ऐसे में माता-पिता को अपने बच्चे की परवरिश करते हुए, कई बातों का ख्याल रखना पड़ता है। बदलते जमाने के साथ पेरेंटिंग के तरीकों में भी बहुत बदलाव आया है। एक बच्चे की जिंदगी में उसके माता-पिता की अहम भूमिका होती है। अगर इस रिश्ते में कुछ उतार-चढ़ाव आ जाएं, तो बच्चों को उनके मां-बाप ही दुश्मन नजर आने लगते हैं।

अक्सर पेरेंट्स गुस्से में बच्चों से कुछ ऐसी बातें बोल जाते हैं, जो उन्हें बहुत चुभती है। इससे रिश्तों में खटास आ जाती है और बच्चे अपने ही पेरेंट्स से कटने लगते हैं। अगर आप नहीं चाहते कि आपका अपने बच्चों से रिश्ता खराब हो, तो आपको भूल से भी अपने बच्चों से 3 बातों तो बिल्कुल नहीं बोलनी चाहिए। आइए जानें, माता-पिता को बच्चों से कौन-सी 3 बातें नहीं बोलनी चाहिए?

तुम कुछ कर ही नहीं सकते

you can't do anything

मां-बाप को हमेशा अपने बच्चों के साथ दोस्ताना रिश्ता बनाकर रखना चाहिए। जमाना बहुत बदल चुका है। पेरेंट्स के तौर पर आपको बच्चों से बहुत संभलकर बात करनी चाहिए। आपको कभी अपने बच्चे से ये नहीं कहना चाहिए कि "तुम तो कभी कुछ कर ही नहीं सकते।" इससे बच्चा खुद को किसी काबिल नहीं समझेगा। उसका कॉन्फिडेंस लेवल बहुत ही डाउन हो जाएगा। इससे बच्चे की मेंटल ग्रोथ पर भी बुरा असर पड़ सकता है। हमेशा बच्चे को सपोर्ट करने की कोशिश करें।

हम तुमसे प्यार नहीं करते

अक्सर मजाक में या गुस्से में माता-पिता बच्चों को कुछ ऐसी बातें बोल जाते हैं, जो उनके दिल पर चुभ जाती हैं। अगर ये बातें बच्चा दिल से लगा ले, तो उसे अपने ही पेरेंट्स कांटे की तरह चुभने लगते हैं। कभी भी बच्चों को गुस्से में ये ना कहें कि आप उनसे प्यार नहीं करते हैं। ये आपके बच्चे का दिल तोड़ सकता है। हो सकता है, इन बातों से उसे बहुत दुख पहुंचे। बच्चा जितना खुश रहेगा, उसका कॉन्फिडेंस भी उतना ही बढ़ेगा।

तुम किसी काम के नहीं हो

you are of no use

कई बार पेरेंट्स गुस्से में बच्चों से कह देते हैं कि तुम तो किसी काम के ही नहीं हो। बढ़ती उम्र के बच्चे इसे बहुत ज्यादा सीरियल ले सकते हैं। इससे उन्हें अपने ही पेरेंट्स से नफरत होने लगती है। आपके ये शब्द उन्हें छुरी जैसे लग सकते हैं। कभी भी बच्चे को ये बातें ना बोलें। इससे आपका रिश्ता खराब हो सकता है।

यह भी देखें- Parenting Tips: बच्चों की परवरिश करते वक्त मैं लेती हूं इन टिप्स की मदद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP