ज्योतिष में मंगल ग्रह का विशेष महत्व बताया गया है और इसे पृथ्वी से अवतरित ग्रह माना जाता है। मंगल के बारे में इस ज्योतिषीय तथ्य को जानने के बाद, कोई भी वास्तव में समझ सकता है कि दुनिया को मंगल ग्रह के बारे में जानने की इतनी उत्सुकता क्यों रहती है।
मंगल ग्रह पृथ्वी के सबसे निकट स्थित है और यह किसी न किसी रूप में प्रभावित करता है। दरअसल ऐसा माना जाता है कि यह किसी की भी कुंडली में भी कई बदलाव ला सकता है। ऐसा माना जाता है कि अगर किसी की कुंडली में मंगल कमजोर है तो उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
आपको इस ग्रह के दुष्प्रभाव से शादी में अड़चनों का सामना भी करना पड़ सकता है और कई शारीरिक समस्याएं भी हो सकती हैं। इसी वजह से इसे मजबूत बनाने के कुछ विशेष उपाय बताए जाते हैं। अगर आपकी कुंडली में भी इस ग्रह की स्थिति कमजोर है तो आपको मुख्य रूप से कुछ चीजों का दान करने से बचना चाहिए। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें उन चीजों के बारे में।
न करें कपड़ों का दान
अगर आपकी कुंडली में मंगल कमजोर है तो आपको कपड़ों का दान नहीं करना चाहिए। मुख्य रूप से आपको काले कपड़ों के दान से बचने की सलाह दी जाती है, क्योंकि काला रंग शनि का प्रतिनिधित्व करता है और मंगल की स्थिति को और कमजोर बनाता है।
अगर आप कपड़ों का दान कर भी रहे हैं तो ध्यान रखें कि आप लाल कपड़े किसी गरीब को दान दे सकते हैं, लेकिन फटे पुराने कपड़े या इस्तेमाल किए हुए कपड़ों का दान करने से बचें।
इसे भी पढ़ें: कुंडली में मंगल की स्थिति कमजोर होने पर मिलते हैं कुछ विशेष संकेत
झाड़ू का न करें दान
अगर कुंडली में मंगल कमजोर है तो आपको भूलकर भी झाड़ू का दान नहीं करना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि मंगल कमजोर होने पर यदि आप किसी को अपने घर की इस्तेमाल की गई झाड़ू का दान करते हैं तो आर्थिक हानि हो सकती है। मुख्य रूप से आपको मंगलवार के दिन किसी को अपनी झाड़ू इस्तेमाल के लिए भी नहीं देनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Weak Planet: कुंडली में इस ग्रह के कमजोर होने से नहीं टिकता रिलेशनशिप
श्रृंगार की सामग्री न करें दान
अगर कुंडली में मंगल की स्थिति कमजोर है तो आपकी शादी में अड़चनें आ सकती हैं। ऐसे में आपको श्रृंगार की कोई भी सामग्री किसी को दान नहीं करनी चाहिए। यदि आप शादीशुदा हैं तो आपको मंगलवार के दिन किसी भी नई श्रृंगार की सामग्री का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इससे आपके वैवाहिक जीवन में समस्याएं आ सकती हैं।
पैसों का न करें दान
कुंडली में मंगल कमजोर होने पर आपको पैसों के दान से भी बचना चाहिए और किसी को पैसे उधार भी नहीं देने चाहिए। इससे आपके घर की आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है और घर की समृद्धि दूर होती है। अगर आप पैसों का दान करते भी हैं तो मंगलवार के दिन ऐसा करने से बचें।
काली दाल का दान न करें
चूंकि मंगल का रंग लाल है और यदि आप मंगलवार के दिन (मंगलवार के दिन न खरीदें ये चीज़ें) काली दाल या किसी भी काले अनाज का दान करते हैं तो आपके घर की स्थिति खराब हो सकती है। आप कुंडली में कमजोर मंगल होने पर किसी भी काली वस्तु का दान मंगलवार के दिन न करें। हालांकि यदि आप लाल मसूर दाल या बेसन का दान करेंगे तो आपके लिए शुभ होगा और इससे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी।
यदि आपकी कुंडली में किसी भी ग्रह की स्थिति कमजोर होती है तो आपको कुछ विशेष ज्योतिष उपाय आजमाने की सलाह दी जाती है। मुख्य रूप से मंगल वह ग्रह है जो विवाह से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है। कमजोर मंगल की वजह से आप अन्य कई समस्याओं का सामना भी कर सकते हैं, इसलिए इसे मजबूत बनाए रखने के लिए यहां बताई बातों का ध्यान रखना चाहिए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों