सोहा अली खान के Parenthood की कायल हैं नेहा धूपिया, बांधे तारीफों के पुल

प्रेग्नेंट नेहा धूपिया इन दिनों अपनी एक्ट्रेस फ्रेंड सोहा अली खान से काफी इन्सपायर हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान और बेबी होने के बाद वो सोहा की तरह ही खुद को रखना चाहती हैं। 

  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-10-05, 12:36 IST
neha dhupia talking about soha ali khan parenthood main

इस साल मई महीने में अभिनेत्री नेहा धूपिया ने अभिनेता अंगद बेदी के साथ अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अचानक शेयर करके सभी को शॉक कर दिया था और कुछ महीनों पहले उन्होंने लोगों को सोशल मीडिया के ज़रिये अपनी प्रेगनेंसी के बारे में भी बताया। हाल ही में बॉलीवुड जगत के सभी सेलेब्स इनकी गोद भराई में भी शामिल हुए थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेहा इस दौरान किसके parenthood की कायल हो रही हैं?

neha dhupia soha ali khan daughter

Image Courtesy: @nehadhupia/Instagram

ये शख्स़ है बॉलीवुड अभिनेत्री और नेहा की ख़ास दोस्त सोहा अली ख़ान! हमसे ख़ास बातचीत के दौरान नेहा ने बताया कि उन्हें लगता है सोहा ने अपनी प्रेगनेंसी और आफ्टर प्रेगनेंसी को बहुत ही अच्छी तरह हैंडल किया है। सोहा ने छोटी सी छोटी चीजों का भी पूरा ध्यान रखा है। आइये जानते हैं, नेहा ने और क्या क्या कहा-

सोहा ने parenthood को बहुत आसान बना दिया है

neha dhupia talking about soha ali khan pregnancy

Image Courtesy: @nehadhupia/Instagram

मैंने सोहा को देखा है कि वो प्रेगनेंसी के दौरान हर छोटी सी छोटी चीज़ों का ध्यान रखती थीं। हर चीज़ के बारे में पढ़ती थीं, बिना सोचे समझे पैनिक नहीं होती थीं। प्रेगनेंसी के बाद भी उन्होंने कुछ ही महीनों बाद अपने आपको फिर काम में लगा दिया है, वो अपने हर काम को खुद करती हैं और बेबी इनाया को भी संभालती हैं। थोडा सा शेड्यूल बदला है उनका मगर, वो सब कुछ बहुत ही बेहतरीन ढंग से हैंडल कर रही हैं।

वर्कआउट के बारे में भी होती हैं सोहा से मेरी बात

neha dhupia talking about soha ali khan

Image Courtesy: @nehadhupia/Instagram

नेहा ने हमें बताया कि वो और सोहा बेहद अच्छे दोस्त हैं और सिर्फ शॉपिंग या मस्ती ही नहीं ये दोनों एक-दूसरे से वर्कआउट और हेल्दी लाइफस्टाइल के बारे में भी बात करते हैं। नेहा ने कहा कि हम दिन ख़त्म होने से पहले एक दूसरे को बताते हैं कि मैं आज दिन भर इतने स्टेप्स चलीं, और कभी 10 हज़ार से कम स्टेप्स होते हैं तो हम दोनों फ़ोन पर बाते करते हुए घर में ही घूमने लगते हैं और दिन के ये 10 हज़ार स्टेप्स पूरे करके ही दम लेते हैं।

नेहा ने आगे कहा कि वो सोहा की बेटी इनाया से मिली हैं और वो बेहद खूबसूरत हैं। नेहा को इनाया की आँखें बहुत पसंद है। इसके अलावा करण जौहर के बच्चों को भी बहुत पसंद करती हैं और इनके बारे में बात करते हुए नेहा ने कहा कि यश और रूही भी बहुत ही क्यूट बच्चे हैं और काश मैं उनके साथ ज्यादा से ज्यादा वक़्त बीता पाती।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP