इस साल मई महीने में अभिनेत्री नेहा धूपिया ने अभिनेता अंगद बेदी के साथ अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अचानक शेयर करके सभी को शॉक कर दिया था और कुछ महीनों पहले उन्होंने लोगों को सोशल मीडिया के ज़रिये अपनी प्रेगनेंसी के बारे में भी बताया। हाल ही में बॉलीवुड जगत के सभी सेलेब्स इनकी गोद भराई में भी शामिल हुए थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेहा इस दौरान किसके parenthood की कायल हो रही हैं?
Image Courtesy: @nehadhupia/Instagram
ये शख्स़ है बॉलीवुड अभिनेत्री और नेहा की ख़ास दोस्त सोहा अली ख़ान! हमसे ख़ास बातचीत के दौरान नेहा ने बताया कि उन्हें लगता है सोहा ने अपनी प्रेगनेंसी और आफ्टर प्रेगनेंसी को बहुत ही अच्छी तरह हैंडल किया है। सोहा ने छोटी सी छोटी चीजों का भी पूरा ध्यान रखा है। आइये जानते हैं, नेहा ने और क्या क्या कहा-
सोहा ने parenthood को बहुत आसान बना दिया है
Image Courtesy: @nehadhupia/Instagram
मैंने सोहा को देखा है कि वो प्रेगनेंसी के दौरान हर छोटी सी छोटी चीज़ों का ध्यान रखती थीं। हर चीज़ के बारे में पढ़ती थीं, बिना सोचे समझे पैनिक नहीं होती थीं। प्रेगनेंसी के बाद भी उन्होंने कुछ ही महीनों बाद अपने आपको फिर काम में लगा दिया है, वो अपने हर काम को खुद करती हैं और बेबी इनाया को भी संभालती हैं। थोडा सा शेड्यूल बदला है उनका मगर, वो सब कुछ बहुत ही बेहतरीन ढंग से हैंडल कर रही हैं।
वर्कआउट के बारे में भी होती हैं सोहा से मेरी बात
Image Courtesy: @nehadhupia/Instagram
नेहा ने हमें बताया कि वो और सोहा बेहद अच्छे दोस्त हैं और सिर्फ शॉपिंग या मस्ती ही नहीं ये दोनों एक-दूसरे से वर्कआउट और हेल्दी लाइफस्टाइल के बारे में भी बात करते हैं। नेहा ने कहा कि हम दिन ख़त्म होने से पहले एक दूसरे को बताते हैं कि मैं आज दिन भर इतने स्टेप्स चलीं, और कभी 10 हज़ार से कम स्टेप्स होते हैं तो हम दोनों फ़ोन पर बाते करते हुए घर में ही घूमने लगते हैं और दिन के ये 10 हज़ार स्टेप्स पूरे करके ही दम लेते हैं।
नेहा ने आगे कहा कि वो सोहा की बेटी इनाया से मिली हैं और वो बेहद खूबसूरत हैं। नेहा को इनाया की आँखें बहुत पसंद है। इसके अलावा करण जौहर के बच्चों को भी बहुत पसंद करती हैं और इनके बारे में बात करते हुए नेहा ने कहा कि यश और रूही भी बहुत ही क्यूट बच्चे हैं और काश मैं उनके साथ ज्यादा से ज्यादा वक़्त बीता पाती।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों