herzindagi
bhindi aka lady finger plant best fertilizer

क्या आपके पौधे पर भी निकल रही बौनी-बौनी भिंडी? मिट्टी में मिला दें ये 2 चीज... कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा रिजल्ट

Gardening Tips: बाजार में बिकने वाली केमिकल वाली सब्जी को खाने से बचने के लिए अमूमन लोग अपने बगीचे में वेजिटेबल प्लांट्स लगाना पसंद करते हैं। अगर आपने भिंडी की गार्डेनिंग कर रखी है। लेकिन इसमें बौनी-बौनी भिंडियां निकल रही हैं, तो आप घर में रखें इन दो चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-11, 13:42 IST

पहले जहां केवल गांवों या ज्यादा जगह होने पर लोग सब्जी की खेती करना पसंद करते थे। लेकिन वर्तमान में आमतौर लोग अपने घर के छत, गार्डन एरिया या बालकनी में छोटी क्यारी बनाकर सब्जियां उगा रहे हैं। हालांकि इसके लिए बस देखभाल के दौरान कुछ खास बातों को ध्यान में रखने की जरूरत है। सब्जियों की बेहतर ग्रोथ के लिए सीजनल प्लांट लगाना बहुत जरूरी होता है। अगर आपने गर्मी से लेकर बरसात के मौसम में  उगने वाली भिंडी की गार्डनिंग कर रखी है। सही देखरेख और समय-समय पर खाद पानी देने के बाद भी आपके हिसाब से परिणाम नहीं आ रहा है। कहने को पौधे पर भिंडियां तो आ रही है। लेकिन वह भी एकदम छोटी और बौनी-बौनी।

अब ऐसे में इसकी ग्रोथ को सही करने के लिए ज्यादातर लोग नर्सरी से कारगर दवा या खाद खरीद कर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप घर में रखे 2 चीजों से इसे बेहतर बना सकती हैं। चलिए इस लेख में जानते हैं कि वह दो चीज कौन सी हैं, जिससे बौनी-बौनी भिंडी की ग्रोथ सही कर सकती हैं।

बौनी भिंडी की ग्रोथ कैसे बढ़ाएं?

fertilizer for bhindi

अगर आप अपने बगीचे में लगे भिंडी के पौधे पर भर-भरकर सब्जी पाना चाहती हैं, तो इसके लिए खाद के सही मिश्रण और पोषक तत्वों की जरूरत होती है। बता दें कि भिंडियों के बौने रहने का मुख्य कारण मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी होती है। पौधों को स्वस्थ विकास और अच्छी फलने-फूलने के लिए संतुलित पोषण की आवश्यकता होती है। यदि आपकी मिट्टी में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम या अन्य सूक्ष्म पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में नहीं हैं, तो पौधे अपनी पूरी क्षमता से बढ़ नहीं पाते।

इसे भी पढ़ें- Gardening Tips: मार्केट से नहीं खरीदनी पड़ेगी भिंडी, इन हैक्‍स को अपनाएंगी तो हाम गार्डन में ही अच्‍छी हो जाएगी पैदावार

मसूर दाल और सरसों खली के घोल का करें इस्तेमाल

masoor dal fertilizerfor bhindi plant

भिंडी के बौने फल को रोकने के लिए आप किचन में रखी मसूर दाल और सरसों की खली का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले इन दोनों चीजों का पाउडर तैयार कर लें। अब इन्हें बराबर मात्रा में मिलाकर मिट्टी में मिक्स करें और पानी का छिड़काव करें।  आप इस खाद का इस्तेमाल हर 15-20 दिनों में एक बार कर सकते हैं। इसे बहुत अधिक मात्रा में या बहुत बार उपयोग न करें, क्योंकि अत्यधिक नाइट्रोजन पौधों को नुकसान पहुंचा सकती है।

दूसरा घोल

natural fertilizer for bhindi aka lady finger plant

भिंडी के पौधे में फल की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए आप आप मसूर की दाल को भिगोकर उसके पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही एक कटोरे में सरसों की खली को डालकर रख दें। 2 घंटे के बाद सरसों की खली वाले पानी को छानकर उसमें दाल वाला पानी मिक्स करें। अब इस घोल को गमले में डालें। जैसा कि ऊपर बताया है कि इसका इस्तेमाल अधिक मात्रा में न करें।

इसे भी पढ़ें- भिंडी के पौधे में नहीं आ रही एक भी कली, इस सस्ती-सी चीज का डालें घोल...तेजी से बढ़ सकती है ग्रोथ

इसआर्टिकलके बारे में अपनी राय भी आप हमेंकमेंटबॉक्समें जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइटहरजिन्दगीके साथ।

Image Credit-freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।