कई बार डिटर्जेंट या फिर धूप में रखने से कपड़ों के रंग फीके पड़ जाते हैं। अगर आप अपने कपड़ों को डाई करना चाहती हैं तो नैचुरल तरीक़ा आज़मा सकती हैं। इन नैचुरल तरीक़ों को आज़माने के बाद आप कैमिकल युक्त रंगों का इस्तेमाल करना भूल जाएंगी। बता दें कि कैमिकल युक्त रंगों का इस्तेमाल करने से कपड़े ख़राब हो जाते हैं, लेकिन नैचुरल डाई का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है। यही नहीं इनका रंग भी पक्का होता है और लंबे समय तक बना रहता है।
इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि कपड़ों को डाई करने के लिए किन-किन घरेलू चीज़ों का इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां बताए गए तरीक़ों को स्टेप बाय स्टेप आज़मा कर कपड़ों को डाई कर सकती हैं।
डाई के लिए गुलाब की पंखुड़ियां
सामग्री
- गुलाब - 10 से 15
- पानी
- विनेगर
विधि
- गुलाब के फूल से उसकी सभी पंखुड़ियां निकाल कर एक बाउल में रख लें और उसमें उचित मात्रा में पानी मिक्स करें।
- अब इसे एक घंटे तक उबालें। वहीं एक अलग बर्तन में सिरका डाले और उसमें उस कपड़े को रख दें, जिसे डाई करना चाहती हैं।
- एक कटोरे में गुलाब की पंखुडियों के रंगों को डाल दें और उसमें सिरके में डुबाए कपड़ों को मिक्स कर दें।
- गुलाब की पंखुड़ियों से बने रंग में कपड़े को एक घंटे के लिए सोक होने के लिए छोड़ दें। जब कपड़ें में रंग अच्छी तरह चढ़ जाए तो उसे डाई होने के लिए छोड़ दें।
- इस तरह गुलाबी कलर का रंग कपड़ों पर चढ़ जाएगा, यह काफ़ी साइन करेगा।
हल्दी से करें डाई
सामग्री
- हल्दी
- पानी
विधि
- एक बर्तन में पानी लें और उसमें उचित मात्रा में हल्दी मिक्स करें। अब हल्दी वाले पानी को एक घंटे के लिए उबालें और इस पानी को एक बर्तन में ट्रांसफर कर लें।
- अब जिस कपड़े को डाई करना चाहती हैं उसे इसमें डाल दें और उसे एक घंटे तक सोक होने के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद कपड़े को बालकनी में सूखने के लिए छोड़ दें।
चुकंदर से करें डाई
सामग्री
- चुकंदर- 9
- पानी
विधि
- सबसे पहले चुकंदर को छील लें और बारीक टुकड़ों में काट दें। अब इसे एक बर्तन में डालें और उसमें पानी मिक्स करें।
- एक घंटे के लिए इसे अच्छी तरह उबाल लें। अब इस पानी में उस कपड़ें को डालें जिसे आप डाई करना चाहती हैं।
- कपड़े को डालने के बाद एक घंटे के लिए सोक होने दें और फिर इसे सुखाएं।
डाई के लिए बैंगनी गोभी का इस्तेमाल
सामग्री
- लाल गोभी
- पानी
विधि
- लाल रंग की गोभी को बारीक काट कर रख लें और उसे एक कटोरे में ट्रांसफर करें। अब इसे पानी से भर दें और एक घंटे के लिए उबलने के लिए छोड़ दें।
- गोभी के उबलने के बाद एक बर्तन में इस पानी को निकाल लें। अब इस पानी में कपड़े को मिक्स करें और एक घण्टे तक सोक होने दें।
- एक घंटे बाद कपड़े को निकाल लें और अच्छी तरह सुखाएं।
प्याज के छिलके से करें डाई
सामग्री
- प्याज के छिलके
- पानी
विधि
- सबसे पहले प्याज के छिलके को निकालकर एक बर्तन में रख लें। उसमें पानी मिक्स करें और एक घंटे तक उबलने के लिए छोड़ दें।
- अब इस पानी में छिलके को 2 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें, अब जिस फ़ैब्रिक को कलर करना चाहती है उसे मिक्स कर दें।
- फ़ैब्रिक मिक्स करने के बाद एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर उसे सुखाएं।
ब्लैकबेरी से करें डाई
Recommended Video
सामग्री
- ब्लैकबेरी
- फॉर्क या फिर चम्मच
विधि
- सबसे पहले ब्लैकबेरी को फॉर्क (कांटे वाला चम्मच) से अच्छी तरह मैश कर लें और उसे एक बड़े बर्तन में ट्रांसफर कर दें।
- इसके बाद एक बर्तन में पानी उबाल लें और उस पानी को मैश किए हुए ब्लैकबेरी में मिक्स कर दें। इसके बाद एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- एक घंटे बाद इसमें फ़ैब्रिक को मिक्स करें और एक घंटे तक सोक होने दें। फिर कपड़े को सुखाएं।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह और भी लाइफ हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों