जानें क्यों नरगिस को लगा कि कहीं उनका बेटा संजय दत्त 'गे' तो नहीं?

नरगिस से जुड़े कई किस्से आपने पढ़ा होगा, आज हम आपको नरगिस के बेटे संजय दत्त से जुड़ा एक खास बात बताने वाले है। जिसे शायद आप नही जानते होगें।

sanjay and nargis

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा में से एक दिवंगत एक्ट्रेस नरगिस दत्त का भी नाम आता है। नरगिस ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। एक से बढ़कर एक फिल्मों में कर चुकी अभिनेत्री से जुड़ी आपने कई किस्से सुने होगे। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं। नरगिस अक्सर अपनी फिल्मों से लेकर अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती थी।

संजय अपनी मां के काफी करीब थे

संजय दत्त अपनी मां नरगिस के काफी करीब थे। वही नरगिस ने भी अपने बच्चों की परवरिश के चलते फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था। वही वह चाहती थी कि वह अपने बेटे को भी बड़े पर्दे पर देखें हालांकि ऐसा हो नही सका। संजय दत्त ने महज 22 साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म रॉकी से तीन दिन पहले ही उन्होंने अपनी मां को खो दिया था।

संजय की बहन ने किया था खुलासा

know all about sanjay dutt

संजय दत्त की बहन ने संजय की बायोग्राफी में उनसे जुड़े कई खुलासे किए है। उनकी बहन ने कहा था कि- कभी-कभी संजय की हरकतों से उनकी मां काफी ज्यादा परेशान हो जाती थीं। इतना ही नहीं, वह कभी-कभी तो तंग आकर वो संजय को उल्लू और गधा तक बोल देती थीं। इसके बावजूद भी संजय को फर्क नही पड़ता था। उन्हें जो मन करता था वह वही किया करते थे।

इसे भी पढ़ें-संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा की ये Rare Photos देखें

मां समझती थे गे

इस किताब के मुताबिक, एक बार नरगिस ने गुस्से में आकर संजय से पूछा था कि 'तुम दोस्तों के साथ कमरे में बंद होकर क्या करते हो? कही तू "गे" तो नही है ना। प्रिया दत्त ने इस किताब में यह भी बताया था कि नरगिस संजय पर आंख बंद करके भरोसा किया करती थीं। वो कहती थीं, मेरा बेटा कभी ड्रिंक नहीं करता और ना ही कभी कुछ गलत करेंगा। वह काफी ज्यादा संजय पर भरोसा करती थीं।

इसे भी पढ़ें-जब सुष्मिता सेन का हाथ पकड़े नजर आए थे संजय दत्त, जानिए इनके प्यार का दिलचस्प किस्सा

आखिरी मैसेज में जानें क्या कहा

आपको बता दें कि संजय दत्त की मां नरगिस के मौत के करीब 2 साल बात सजय को उनका निर्धन के समय का आखिरी मैसेज मिला था। इस मैसेज को सुनने के बाद संजय दत्त काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे। इस मैसेज में नरगिस ने कहा था, 'संजू हमेशा विनम्र रहना, कभी कुछ बुरा मत करना, हमेशा अपने से बड़ों की इज्जत करना। ये चीजें तुम्हें बहुत आगे तक ले जाएगी और तुम्हें इससे काफी ताकत मिलेगी।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।


image credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP