आजकल सभी पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए यूनिक और अर्थपूर्ण नाम ढूंढते हैं जिससे नाम का उनके बच्चे पर न सिर्फ सकारात्मक असर पड़े बल्कि नाम के प्रभाव से बच्चे की पर्सनैलिटी भी निखर कर आए। इससे पहले भी हम आपको कई बार हिन्दू देवी-देवताओं से जुड़े नाम बच्चों के लिए बता चुके हैं। वहीं, आज हम आपको इस लेख में कुछ म्यूजिक से जुड़े नाम बताने जा रहे हैं जिनके प्रभाव से न सिर्फ आपका बच्चा संगीत के सात सुरों की तरह 7 उच्च गुणों से सज्ज होगा बल्कि आपके बच्चे के व्यक्तित्व में भी निखार आएगा।
अंतरा: हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत का दूसरा स्वर कहलाता है अंतरा। वहीं, इसका मूलभूत अर्थ है जो स्थिति हो जाता हो। इस नाम के प्रभाव से आपकी लाडली का स्वभाव चंचल नहीं बल्कि स्थाई और सूझ-बूझ भरा होगा।
यह भी पढ़ें: Baby Girl Names: राधा रानी के इन नामों पर रखें अपनी लाडली का नाम, मिलेंगे ये शुभ फल
स्वरांश: संगीत में एक स्वर ऊंचे को स्वरांश कहा जाता है। शास्त्रों के अनुसार, स्वरांश नाम रखने से बच्चे को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और वह सफलता की ऊंचाइयों को छूने के लिए रिस्क उठाने से भी नहीं डरता है।
असावरी: संगीत में रागों को उतना शक्तिशाली माना गया है कि इन्हें गाने से भगवान तक प्रसन्न हो जाते हैं। असावरी भी एक नाम है जिसे अगर आप अपनी लाडली को देते हैं तो अपनी बात मनवाने का हुनर आपकी लाडली में होगा।
यह भी पढ़ें: श्री कृष्ण के इन नामों पर रखें अपनी लाडली का नाम
स्वरित: स्वर से गूंजने वाला स्वरित कहलाता है। इस नाम का मूलभूत अर्थ है वो जो अपनी गूंज से अपने क्षत्रुओं को हिला दे। इस नाम को अगर अप अपने लाडले को देते हैं तो इससे आपके बेटे में आत्मविश्वास का संचार होगा।
धनाश्री: धनाश्री के दो अर्थ हैं। पहला जो धन की देवी मां लक्ष्मी हैं और दूसरा ऐसा राग जो धन वर्षा कराने की क्षमता रखता हो। अपनी बेटी के लिए अप यह नाम रख सकते हैं। इससे आपकी बेटी पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहगी।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर संगीत से जुड़े ऐसे कौन से नाम है जो आप अपने बच्चे को दे सकते हैं और उसकी पर्सनैलिटी को अट्रैक्टिव बना सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।