Nag Panchami 2022: इस साल बहुत शुभ संयोग में पड़ेगा नाग पंचमी का त्योहार, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

सनातन धर्म में नाग पंचमी का विशेष महत्व बताया गया है। आइए जानें इस दिन किस तरह से पूजन आपके लिए शुभ होगा। 

nag panchami shubh muhurat by expert

हिंदू धर्म में सभी त्योहारों का अपना अलग महत्व है। ऐसा माना जाता है कि यहां सभी त्योहारों में ईश्वर के पूजन से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। इन्हीं त्योहारों में से नाग पंचमी के त्योहार का भी सनातन धर्म में विशेष महत्व है।

यह हर साल सावन के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है और इसमें भगवान शिव के साथ नाग यानी सांपों की पूजा का भी विधान है। यह त्योहार पूरी तरह से भगवान शिव को समर्पित है।

ऐसी मान्यता है कि इस पर्व में नाग पंचमी पर नागों की पूजा करने से अपार धन और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया से जानें इस साल कब मनाई जाएगी नाग पंचमी और इस त्योहार में ऐसे कौन से संयोग बन रहे हैं जो आपके लिए लाभदायक है।

नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त

nag panchami  shubh sanyog

  • इस साल सावन के महीने में नाग पंचमी 2 अगस्त, मंगलवार के दिन पड़ेगी।
  • सावन शुक्ल पंचमी तिथि आरंभ:- 2 अगस्त, मंगलवार को प्रातः 5:14 बजे से
  • सावन शुक्ल पंचमी तिथि समापन:- 3 अगस्त, बुधवार को 5:42 तक

इस साल नाग पंचमी पर शुभ संयोग

इस साल की नाग पंचमी कुछ ख़ास है क्योंकि इसमें दो शुभ संयोग बन रहे हैं। दरअसल इस दिन मंगला गौरी व्रत भी रखा जाएगा। इस प्रकार नाग पंचमी के दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती की कृपा पाने का भी शुभ संयोग बन रहा है। इस दिन यदि आप भगवान शिवके साथ माता पार्वती की पूजा भी करेंगे तो ये आपके लिए लाभकारी होगा। इस साल नागपंचमी के दिन शिव व सिद्धि योग का शुभ संयोग बन रहा है। शिव योग 2 अगस्त को शाम 06 बजकर 38 मिनट तक है इसके बाद सिद्धि योग शुरू होगा।

नाग पंचमी का महत्व

ऐसी मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन शुभ मुहूर्त में नाग देवता की विधि विधान से पूजा करने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती है और यदि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है तो उससे भी मुक्ति मिलती है।

इसे जरूर पढ़ें:Nag Panchami 2021: नागपंचमी के दिन क्यों की जाती है नाग की पूजा, जानें इसका रहस्य

नाग पंचमी पर कैसे करें पूजन

nag panchami puja vidhi

Recommended Video

  • नाग पंचमी के दिन प्रातः जल्दी उठें और स्नान आदि से मुक्त होकर साफ़ वस्त्र धारण करें।
  • घर के पूजा स्थान पर की सफाई करें और नाग देवता की तस्वीर बनाएं। आप घर के मुख्य द्वार पर भी गोबर के नाग बना सकते हैं।
  • नाग देवता की तस्वीर के आगे दीप जलाएं। इस दिन आपको शिवलिंग पर जल जरूर चढ़ाना चाहिए।
  • नाग देवता का जलाभिषेक करें और उसके बाद बाग माता पार्वती, भगवान शिव और गणपति की भोग अर्पित करें।

भूलकर भी नागपंचमी के दिन न करें ये काम

  • धर्म शास्त्रों के अनुसार नाग पंचमी के दिन कभी भी सांपों को नुकसान न पहुंचाएं।
  • कभी भी जीवित सर्पों को इस दिन दूध न पिलाएं।
  • नाग पंचमी के दिन तवा और लोहे की कढ़ाई में भोजन न बनाएं और न ही ऐसा भोजन करें।
  • नाग पंचमी के दिन किसी भी तरह की भूमि की खुदाई करना मना होता है।
  • नाग पंचमी के दिन तांबे के लोटे से शिवलिंग या नाग देव को दूध अर्पित न करें।
इस दिन यदि आप इन नियमों से नाग पंचमी का पूजन करते हैं तो ये आपके लिए अत्यंत लाभकारी होगा और जीवन में सुख के मार्ग खुलेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:wallpapercave.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP