herzindagi
nach baliye  judges name urvashi dholakiya

nach baliye season 9: जानिए उर्वशी ढोलकिया के बेटे क्या सोचते हैं अनुज संग अपनी माँ की शादी के बारे में

टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया के बेटों ने उनके एक्स के बारे में बताई ऐसी बातें कि आप भी जान कर रह जाएंगे हैराना। 
Editorial
Updated:- 2019-08-14, 14:55 IST

एकता कपूर के चर्चित टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की ’ के पहले सीजन में कोमोलिका का आइकॉनिक रोल प्ले करने वाली फेमस टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया को कौन नहीं जानता। उर्वशी आजकल रियालिटी शो ‘नच बलिए सीजन 9’ में अपने एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा के साथ नजर आ रही हैं। दोनों ही एक्स कपल कैटिगरी में इस रियालिटी शो में कंटेस्टेंट हैं। उर्वशी ढोलकिया वैसे तो काफी बोल्ड हैं मगर अनुज सचदेवा के साथ अपने रिश्तों को लेकर उर्वशी हमेशा ही बेहद सहज रही हैं। जब दोनों रिलेशनशिप में थे तब भी उर्वशी ढोलकिया ने कभी भी इस विषय में किसी से कोई बात नहीं की थी और जब दोनों का ब्रेकअप हुआ तब भी उर्वशी ने इस विषय में बात नहीं की थी। मगर, अब एक बोल्ड स्टेप उठाते हुए पहली बार उर्वशी अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ रियालिटी शो में हिस्सा लेने आई हैं। इस दौरान उनके दोनों बेटे जब उनसे मिलने के लिए शो पर आए तो उन्होंने अनुज सचदेवा के लिए हैरान कर देने वाली बातें बताईं। 

इसे जरूर पढ़ें: बिग बॉस विनर रहीं उर्वशी 16 साल की उम्र में बनी थीं मां, हैरान कर देने वाली हैं ये तस्वीरें

kasautii zindagii kay old komolika urvashi dholakiya

उर्वशी ढोलकिया के पहली शादी से 2 बेटे हैं। नच बलिए 9 में फैमिली वीक के दौरान जब उर्वशी के दोनों बेटे उनसे मिलने आए तो उन्होंने कहा, ‘ हम दोनों अपनी मां से कभी भी अनुज सचदेवा के बारे में बात नहीं करतें। हम उनके रिश्तों के बारे में कभी मां से नहीं पूछते। मगर, हम दोनों को इस बात का आभास है कि अनुज जी बहुत ही अच्छे इंसान है। आज तक जब भी उन्होंने हमारी मां के लिए कुछ भी खरीदा है तो हम दोनों के लिए भी कुछ न कुछ जरूर भिजवाया है। हम दोनों दिल से यह बात कहना चाहते हैं कि अगर हमारी मां अनुज जी के साथ खुश हैं तो हमारे लिए इससे ज्यादा खुशी की बात और कुछ नहीं हो सकती है।’पुरानी कोमोलिका ने ये कहा नई कोमोलिका के बारे में

इसे जरूर पढ़ें: इन 3 वीडियो को देख आप भी यही कहेंगी थोड़ा हटकर हैं कोमोलिका

Nach Baliye Season  Contestant Urvashi Dholakiya Her Ex Boyfriend Anuj Sachdeva

गौरतलब है कि उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा के बीच 5 साल तक अफेयर चला था। अनुज से उर्वशी उम्र में 5 साल बड़ी हैं। दोनों शादी भी करना चाहते थे। मगर, अनुज की मां ने उर्वशी से शादी के लिए इंकार कर दिया। अनुज की मां को उर्वशी केवल इसलिए पसंद नहीं थीं क्योंकि वह पहले से शादीशुदा थीं, उनके दो बच्चे थे और वह अनुज से 5 साल बड़ी भी थीं। रियालिटी शो में आने से पहले उर्वशी ने बताया था, ‘अनुज के साथ मेरा रिश्ता जब था तब भी मैने कुछ नहीं बोला था और आज भी मैं इस बारे में इतना ही कहूंगी कि जब मुझे अनुज की जरूरत थी तब उन्होंने मुझे कोई जवाब नहीं दिया। अब मैं आत्मनिर्भर हूं, तो अब मैं किसी का सहारा क्यों लूं। फिलहाल मैं अभी अपने दो बेटों की सिंगल मॉम हूं और अपने छोटे से परिवार में बहुत ज्यादा खुश हूं।’

 

इतना ही नहीं उर्वशी ने शो के पहले दिन ही अपनी कुछ शर्तें अनुज सचदेवा के सामने रखी थीं। उर्वशी ने कहा था, ‘हम दोनों जैसे बाहर हैं वैसे ही यहां भी रहेंगे। हमारे बीच पास्ट में जो रिश्ता था उसकी कोई भी यहां चर्चा नहीं होनी चाहिए। हमारा रिश्ता खत्म हो चुका है और हमारे बीच अब एक अच्छी दोस्ती है। इस शो में भी हमारा रिश्ता ऐसा ही रहेगा।’ वहीं अनुज सचदेवा ने उर्वशी की सारी बातों को कबूल कर लिया था। देखिए 17 साल बाद कैसी नजर आती हैं ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल की हीरोइन्स

 

अनुज और उर्वशी की कैमिस्ट्री शो में बहुत अच्छी नजर आ रही है और दोनों ही बहुत ही अच्छी और ग्रेसफुल परफॉर्मेंस दे रहे हैं। उनकी हर परफॉर्मेंस को देख कर शो के जज रवीना टंडन और कोरियोग्राफर अहमद खान यही चाहते हैं कि दोनों के दोनों अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाएं। मगर, इस बारे में उर्वशी और अनुज दोनों ही कोई जवाब नहीं देते हैं। लेकिन उनकी प्यारी सी कैमिस्ट्री सभी को नजर आती हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।